महर्षि वाल्मीकि जयंती पर विभिन्न मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज।महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर रामायण पाठ,भजन,कीर्तन आदि कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार,संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन, प्रयागराज द्वारा जनपद के पांच प्रमुख मंदिरों यथा श्रीराम-जानकी,हनुमान तथा वाल्मीकि मंदिरों में आयोजित किया गया।
उ० प्र० शासन के आदेशानुसार ज़िलाधिकारी प्रयागराज द्वारा विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्वों के अंतर्गत जनपद स्थित श्री हनुमत् निकेतन सिविल लाइंस, बड़े हनुमान जी मंदिर त्रिवेणी संगम, माता शांता-श्रृंगरृषि आश्रम श्रृंगवेरपुरधाम, भरद्वाज आश्रम बालसन चौराहा और महर्षि वाल्मीकि मंदिर (लकटहा )पनासा,करछना स्थित मंदिरों में निर्धारित समयानुसार रामायण पाठ,भजन,कीर्तन आदि कार्यक्रमों को चयनित भजन मण्डलियों द्वारा सम्पन्न कराया गया।
ज़िलाधिकारी द्वारा सौंपे गए दायित्वों के अंतर्गत पाण्डुलिपि अधिकारी द्वारा श्री हनुमत निकेतन मंदिर सिविल लाइंस,प्रयागराज में तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी राकेश कुमार वर्मा द्वारा उपनिदेशक सूचना के अनुरोध पर भारद्वाज मुनि के प्रतिमा स्थल बालसन चौराहा पर कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। सर्वप्रथम हनुमत निकेतन सिविल लाइंस स्थित मंदिर में नियुक्त पर्यवेक्षक अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय श्री प्रेम नारायण प्रजापति की उपस्थिति में मंदिर प्रबंधन के निर्णयानुसार प्रातः 8 बजे कार्यक्रम प्रारंभ हुआ,वाल्मीकि रामायण की पूजा श्री हरिश्चंद्र दुबे द्वारा सम्पन्न करायी गई तदोपरांत भजन मंडली द्वारा प्रभु श्रीराम के आत्मीय भजन प्रस्तुत कर रामायण पाठ प्रारंभ किया गया। इसी प्रकार दिनेश सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संगम स्थित बड़े लेटे हनुमान जी मंदिर एवं सुश्री अपराजिता सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी की अगुवाई में श्रृग्वेरपुरधाम स्थित मंदिर में राष्ट्रीय रामायण मेला समिति के सक्रिय सहयोग से संस्कृति विभाग उ०प्र० द्वारा उपलब्ध कराई गई भजन मण्डली द्वारा रामायण पाठ एवं कीर्तन-भजन का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराया गया।
शाम को पाण्डुलिपि अधिकारी की मौजूदगी में हनुमत निकेतन सिविल लाइंस तथा प्रा० सहा०, राकेश कुमार वर्मा व सिविल डिफ़ेंस के अनिल गुप्ता उर्फ अन्नू भैया द्वारा भरद्वाज आश्रम बालसन स्थित भरद्वाज मुनि की प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रमों को मंगल आरती कराते हुए विधिवत् सकुशल सम्पन्न कराया गया। हनुमत निकेतन सिविल लाइंस में अवध नारायण सिंह की मंडली तथा बड़े हनुमान मंदिर में अच्छे लाल विश्वकर्मा, भरद्वाज मुनि प्रतिमा पर शिव बालक पटेल, श्रृग्वेरपुर धाम में राज नारायण पटेल और लकटहा करछना में सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की भजन मण्डलियों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
सभी मंदिरों में कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा एवं श्री हरिश्चन्द्र दुबे प्राविधिक सहायक संस्कृति विभाग द्वारा किया गया। गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार,प्रयागराज द्वारा हनुमत निकेतन सिविल लाइंस एवं भरद्वाज मुनि प्रतिमा स्थल पर उपस्थित होकर निर्धारित कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर केन्द्र प्रभारी,मिशन शक्ति फ़ेज़-5 नीलिशा यादव, यज्ञ नारायण पटेल, डा0 कुलभूषण पटेल,स्काउट गाइड,उमेश द्विवेदी, संस्कृति विभाग सेे विकास यादव,अजय कुमार मौर्य, मो. शफीक, शुभम कुमार आदि के अतिरिक्त अनेक गणमान्यजनों तथा मंदिर में दर्शन-पूजन हेतु आए हुए श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Oct 19 2024, 14:44