NSTPS नबीनगर दे रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के विकास को गति, सीईओ ने राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय सलैया के नए भवन निर्माण का किया
औरंगाबाद : जिले के नबीनगर स्थित NSTPS यानी एनटीपीसी विद्युत परियोजना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के विकास को गति दे रहा है। परियोजना के सीईओ चंदन कुमार सामंता ने बीते गुरुवार को प्रखंड के राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय सलैया के नए भवन निर्माण का शिलान्यास किया।
इस मौके पर सीइओ ने बताया कि विद्यालय भवन का निर्माण N S T P S अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत कर रही है। विद्यालय के शिक्षको से बात करने पर शिक्षकों ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय का मुख्य भवन जर्जर हो गया है। बच्चों की संख्या के अनुसार भवन पर्याप्त नहीं है जिस कारण बच्चों को असुविधा होती है। विद्यालय भवन न होने के कारण कक्षा का संचालन बरामदे में हो रहा है। बच्चों के परेशानियों के निवारण हेतु N S T P S विद्युत परियोजना के द्वारा विद्यालय के नए भवन के निर्माण का जिम्मा उठाया है।
उन्होंने बताया कि निर्माण हो रहे भवन में कुल आठ कक्षा बनाए जाएंगे। कार्यालय एवं कर्मियों के लिए अलग कमरा होगा। भवन में बच्चों के लिए शौचालय के साथ अन्य सुविधाएं होंगी। स्कूल में पढ़ रहे करीब 700 बच्चे लाभान्वित होंगे।
सीइओ ने ग्रामीणों के साथ-साथ शिक्षकों से बात की। विद्यालय में दी जा रही शिक्षा पर चर्चा किया। बताया की भवन निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा ताकि बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार हो।
मौके पर महाप्रबंधक केडी यादव एवं P R O अतुल नाथ झा उपस्थित रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Oct 18 2024, 14:05