याह्या सिनवार की मौत के बाद बढ़ा तनाव, हिजबुल्लाह ने दी धमकी, कहा-और तेज होगी जंग
#yahya_sinwar_killed_hezbollah_says_it_will_escalate_war_with_israel
![]()
पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है। हमास चीफ याह्या सिनवार को आखिरकार इजराइल ने मौत के घाट उतार ही दिया। पिछले एक साल से इजराइल उसे मारना चाहता था। लेकिन आईडीएफ को कोई मौका नहीं मिल पा रहा था। हालांकि बुधवार को इजराइल ने एक सैन्य कार्रवाई में उसे मार गिराया। हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत के बाद लेबनान के उग्रवादी समूह हिजबुल्ला ने कहा है कि वह इजराइल पर हमले तेज करेगा। वहीं ईरान ने भी इस्राइल को धमकी दी है और कहा है कि याह्या सिनवार की मौत के बाद प्रतिरोध की भावना और मजबूत होगी।
इजरायल ने बीते साल सात अक्तूबर को हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। याह्या सिनवार को इजराइल में पिछले साल सात अक्तूबर को हुए आतंकी हमले का मास्टर माइंड माना जाता है। ऐसे में इजराइल सिनवार की मौत का जश्न मना रहा है। वहीं, आतंकी समूह हिजबुल्लाह भड़क गया है। हिजबुल्लाह की तरफ से कहा गया है कि वह इजरायल के खिलाफ अपने युद्ध में एक नए और उग्र चरण की ओर बढ़ रहा है, जबकि ईरान ने कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या के बाद ‘प्रतिरोध की भावना मजबूत होगी।’
जंग अभी खत्म नहीं हुई- नेतन्याहू
वहीं, याह्या सिनवार की मौत पर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि 'इतिहास में होलोकास्ट के बाद यहूदियों पर किए गए सबसे भयावह नरसंहार को अंजाम देने वाले शख्स को मार गिराया गया है। सिनवार को मारकर हिसाब चुकता कर दिया गया है, लेकिन हमारी जंग अभी खत्म नहीं हुई है। सिनवार की मौत का पल, हमारे नागरिकों को घर वापस लाने के लिहाज से बेहद अहम है।
सिनवार की मौत से हमास के लिए बड़ा झटका
बता दें कि, याह्या सिनवार पिछले साल इजरायल पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था। सिनवार इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत से ही वांटेड सूची में सबसे ऊपर था। सिनवार की मौत से आतंकवादी समूह हमास को बड़ा झटका लगा है। हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को समूह के शीर्ष नेता के रूप में चुना गया था। इस्माइल हानिया जुलाई में ईरान में एक विस्फोट में मारा गया था।
Oct 18 2024, 13:39