एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के पदाधिकारियों द्वारा नवागंतुक अधिशासी अभियंता का किया गया सम्मान
कृष्ण राज सिंह
प्रयागराज।एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों द्वारा नवागंतुक अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग में पदस्थ हुए मनोज कुमार जायसवाल का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
संज्ञानित कराते चले कि अभी हाल ही में नवपदस्थ अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज ने अपना कारभार सम्हाला है। एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों द्वारा बुके एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया है।सर्वप्रथम एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी द्वारा नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल को बुके एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात संगठन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल सम्मानित किए गए।
इसी क्रम में संगठन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू द्वारा हरित जार देकर सम्मानित किया गया जो उनके मेज की शोभा बढ़ाएगी। एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल बहुत ही सरल स्वभाव एवं हेल्पफुल व्यक्ति हैं एवं निहायत ही ईमानदार व्यक्तित्व के धनी हैं और जिला मंत्री ने यह भी कहा कि एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज हमेशा ही विभाग के प्रति वफादार रहा है और नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल के साथ भी कन्धे से कन्धा मिलाकर विभाग को उच्च शिखर पर ले जाने में पूर्णतः सहयोग करेगा।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्णतः विश्वास है कि नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल के कार्यकाल में एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन संगठन का कोई भी लाम्बित प्रकरण नही रहेगा।
इस शिष्टाचार भेंटवार्ता के दौरान अवर अभियंता एवं भूतपूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन उत्तर प्रदेश ई० हौसला प्रसाद मिश्रा,एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन जनपद फतेहपुर अध्यक्ष स्वर्ण सिंह, एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के उपाध्यक्ष उमेश कुमार,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र यादव एवं जनपद प्रयागराज मण्डल मंत्री बृजेश सिंह सहित आस पास बहुत से अधिकारी एवं कर्मचारी लघु सिंचाई विभाग उपस्थित रहे।
Oct 17 2024, 20:40