क्या मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार? इजरायली सेना का दावा
#was_hamas_chief_yahya_sinwar_killed
पिछले एक साल से हमास के साथ जारी जंग के बीच इजराइल की सेना को बहुत बड़ी कामयाबी मिलती नजर आ रही है। इजरायली हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार के मारे जाने की खबर आ रही है।इजरायल की सेना ने दावा किया उसने गाजा में तीन आतंकियों को मार गिराया है। संभवत: इसमें याह्या सिनवार भी शामिल था। इजरायली सेना ने गुरुवार को कहा है कि वह इसकी जांच कर रही है। 7 अक्तूबर को इजरायल पर हुए हमले का यह मास्टरमाइंड है। इसी हमले के बाद से गाजा का युद्ध शुरू हुआ, जो पिछले एक साल से चल रहा है।अगर याह्या सिनवार के मारे जाने की खबर सही निकलती है तो यह इजरायल के लिए एक बड़ी कामयाबी होगी।
![]()
इजरायली सेना आईडीएफ ने बयान जारी कर कहा है गाजा में 3 आतंकी मारे गए हैं, तस्वीरों को देखकर माना जा रहा है कि उनमें से एक याह्या सिनवार हो सकता है। इजराइली सेना पहचान करने में जुटी हुई है कि हमले में मारा गया आतंकी सिनवार ही है या कोई और, हालांकि इजराइली मीडिया तस्वीरों के आधार पर सिनवार के मारे जाने का दावा कर रही है।
जिस इमारत में इन आतंकियों का खात्मा किया गया, उस इलाके में इजरायली बंधकों की मौजूदगी के कोई निशान नहीं थे। क्षेत्र में सक्रिय इजरायली सुरक्षा बल आवश्यक सावधानी के साथ आगे का अभियान जारी रखा है। बता दें कि इससे पहले इजरायली सेना ने ईरान में हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया उर्फ इस्माइल हनियेक को भी मार गिराया था। हालांकि इजरायल ने आज तक आधिकारिक रूप से इस्माइल हानिया के हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली, मगर ईरान हमेशा येरूशलम पर हानिया की हत्या का आरोप लगाता रहा है। इस्माइल हानिया उस वक्त तेहरान में मारा गया था, जब वह ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेश्कियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचा था।
सिनवार को अगस्त में ही हमास चीफ बनाया गया था, 31 जुलाई को तेहरान में इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास की कमान सौंपी गई थी। इस्माइल हानिया के मारे जाने के बाद सिनवार ही हमास को कंट्रोल कर रहा था। उसी के इशारे पर हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर लोगों की हत्याएं की थीं और उन्हें बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि याह्या सिनवार बंकर में छिपकर रह रहा है। उसके साथ इजरायल के तमाम बंधक भी हैं। ये भी दावा किया जा रहा था कि उसके हाथ में एक बैग है, जिसमें 15 किलो से ज्यादा डाइनामाइट भरा हुआ है। वह इसे साथ लेकर इसलिए चल रहा है, क्योंकि बंधक न मारे जाएं, इस डर से इजरायल उस पर हमला नहीं करेगा।
कौन है याह्या सिनवार?
याह्या सिनवार हमास का पॉलिटिकल चीफ है, उसे इस्माइल हानिया की मौत के बाद अगस्त में ही संगठन की कमान सौंपी गई थी। सिनवार का जन्म 1962 में गाजा पट्टी के शरणार्थी शिविर में हुआ था। इजराइल ने सिनवार को 3 बार गिरफ्तार किया था लेकिन 2011 में एक इजराइली सैनिक के बदले में इजराइल को 127 कैदियों के साथ सिनवार को भी रिहा करना पड़ा। वहीं, सितंबर 2015 में अमेरिका ने सिनवार का नाम इंटरनेशनल आतंकियों की ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था।
Oct 17 2024, 19:58