*आवास का सपना होगा पूरा, 414 सीएम आवास स्वीकृत* *लाभार्थियों के चयन के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में आवास न पाने वालों का सपना जल्द ही पूरा होगा। शासन ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 414 आवास को स्वीकृत किया है। लाभार्थियों के चयन के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। लाभार्थी का चयन होने के बाद तीन किश्तों में उनके खाते में एक लाख 20 हजार रुपये भेजे जाएंगे।छप्पर, कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को पक्की छत मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण को शुरू किया है। जिसके तहत पात्रों का चयन कर उन्हें आवास मुहैया कराया जाता है।साल 2019-20 में प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना की शुरूआत की। जिसमें पहले वनवासी जाति को प्राथमिकता दी गई, लेकिन बाद में विधवा, दिव्यांग से लेकर आपदा प्रभावित, कुष्ठ रोगी, अतिक्रमण में हटने के कारण बेघर लोगों को भी लाभ मिलने लगा। डीआरडीए विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो चार साल में करीब साढ़े तीन हजार लाभार्थियों का चयन कर योजना का लाभ दिया जा चुका है।पीडी आदित्य कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना में 414 का लक्ष्य मिला है। लाभार्थियों के चयन के लिए बीडीओ, तहसीलदार और एक जिला स्तरीय अधिकारी को नामित किया गया है। चयन के बाद तीन किश्तों में उनके खाते में 1.20 लाख रुपये भेजा जाएगा। अब तक करीब साढ़े तीन हजार लोगों को मुख्यमंत्री आवास मिल चुका है।
Oct 17 2024, 15:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k