नैनी दशहरा मेला सकुशल सम्पन्न कराने में रात भर मुस्तैद रहे पुलिस के जवान
तेज नारायण कुशवाहा
नैनी, प्रयागराज। नैनी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक रामलीला समिति की ओर से भव्य दशहरा मेला का आयोजन किया गया। बेहतरीन तरीके से सजे विभिन्न चौकीया बनी आकर्षण का केन्द्र। सार्वजनिक रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री राकेश जायसवाल जी के तरफ से धूमधाम से भव्य रामदल निकाला गया। सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वावधान में रावण का वध,पुतला दहन किया गया।
इस दौरान राम और रावण के बीच हुए रोमांचक युद्ध के मंचन ने वहाँ उपस्थित भीड़ को उत्साहित कर दिया। जैसे ही प्रभु श्रीराम के धनुष से निकला तीर रावण के पुतले पर लगा, पुतला धू-धू कर जल उठा। चारों ओर "जय श्रीराम" के नारों से माहौल गूंज उठा।
प्रयागराज-मिरजापुर मुख्य मार्ग पर लगने वाले इस ऐतिहासिक मेला स्थल पर बड़ी संख्या में नैनी कोतवाली पुलिस फोर्स, की तैनाती की गई थी। पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिससे मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। शांति सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस उपायुक्त यमुनानगर एसीपी करछना एवं नैनी कोतवाली प्रभारी के आदेशानुसार विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ पुलिस मित्र टीम प्रभारी अभयराज सिंह उप प्रभारी परवेज अहमद के निर्देश पर पूरी रात मेला में पुलिस प्रशासन के साथ एसपीओ टीम सेवा सहयोग में तैनात रही।
जनसंपर्क अधिकारी शेख लियाकत अली संगठन सचिव रविन्द्र सिंह एनाउंसर इकरामुलला जी के नेतृत्व में कैम्प लगाकर माइक से लोगों को अराजक तत्वों से सावधान कर जागरूक किया गया। एसपीओ टीम ने गुम हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया। तथा अराजक तत्वों, चोर उचक्कौ को कड़े शब्दों में चेताया कि मेला में किसी भी तरह की माहोल खराब करने की कोशिश किया तो उसके साथ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सिविल ड्रेस कोड में मेला क्षेत्रों में टीम के सभी सदस्यों को तैनात किया गया।
एसपीओ टीम के सेवा सहयोग को देखकर नैनी कोतवाली प्रभारी एवं पुलिस प्रशासन ने सराहना करते हुए टीम को धन्यवाद कहा, मेला समिति की ओर से व व्यापार मंडल के अध्यक्ष व पत्रकार राहुल जायसवाल ने एसपीओ टीम के प्रभारी अभयराज सिंह जी का मंच पर अभिवादन करते हुए सम्मानित किया।इस दौरान एसपीओ प्रभारी अभयराज सिंह उप प्रभारी परवेज अहमद जनसंपर्क अधिकारी शेख लियाकत अली संगठन सचिव रविन्द्र सिंह मीडिया प्रभारी वीरेंद्र पटेल रामजी जायसवाल संदीप विश्वकर्मा सुशील शर्मा विवेक पाल तौसीफ खान सोनू भारतीया दिनेश सोनकर आरिफ उपेन्द्र कुमार दिनेश केसरवानी रमेश केसरवानी पारस कुमार अश्विनी शर्मा रोहित रवि आकाश शनि फिरोज नौशाद सौरभ वसीम रहमान सुरेन्द्र सरोज सुभम अंकित अरविंद आदि सदस्यगण मौजूद रहे।
Oct 15 2024, 19:25