भदोही में इंडिया कार्पेट एक्सपो-2024 का आगाज:विदेशी आयातकों का आगमन शुरू, 67 देशों से आएंगे लोग
भदोही। भदोही में कालीन निर्यातक संवर्धन परिषद सीईपीसी द्वारा 15 से 18 अक्टूबर के बीच तीसरी बार इंडिया कार्पेट एक्सपो -2024 का आयोजन होने जा रही है। इस फेयर के आयोजन में अब बस एक ही दिन बचा है और विदेशी आयातकों का आना शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन भारत सरकार के वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे।
भदोही के नई बाजार स्थित टेपिट - डी - ओरियंटा कंपनी में कई विदेशी आयातकों ने पहुंचकर यहां कालीनों का निरीक्षण किया और खरीदारी की। कंपनी के पार्टनर शारिक अंसारी और युवा निर्यातक सऊद अंसारी ने विदेशी आयातकों का स्वागत किया और उन्हें फेयर के लिए तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के कालीनों के सैंपल दिखाए। कंपनी द्वारा तैयार किए गए नए लुक और विभिन्न रंगों में आकर्षक व मखमली कालीनों को देखकर विदेशी आयातक काफी प्रभावित हुए। उन्होंने इन लुभावे वाले कालीनों की खरीदारी भी की और कंपनी को निर्यात आर्डर दिए।
कंपनी के पार्टनर शारिक अंसारी और युवा निर्यातक सऊद अंसारी ने उम्मीद जताई कि इंडिया कार्पेट एक्सपो के आयोजन से पहले विदेशी आयातकों की इतनी अच्छी उपस्थित से यह मेला सफलता की ऊंचाइयों को अवश्य छूएगा। सीईपीसी के चेयरमैन कुलदीप राज वाटल ने बताया कि इस फेयर में 67 विभिन्न देशों से 450 आयातक भाग लेने आ रहे हैं। इसके अलावा 257 भारतीय कालीन निर्माताओं द्वारा अपनी कंपनी के स्टाॅल भी जाएंगे।
बताया कि मेले के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और इस बार पिछले साल की तुलना में और भी बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। फेयर में आने वाले विदेशी ग्राहक भी काफी गंभीर और अच्छे हैं, जिससे यह मेला भारतीय कालीन उद्योग के लिए मील पत्थर साबित होगा इस फेयर से न सिर्फ भदोही बल्कि पूरे भारतीय कालीन उद्योग को नए आयात और वैश्विक बाजार में पहचान मिलेगी। इंडिया कार्पेट एक्सपो -2024 का यह आयोजन निश्चित ही कालीन निर्यातकों के लिए नई दिशा दिखाएगा।
Oct 15 2024, 17:19