/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वीप कोषांग व बूथ अवेयरनेस कमेटी की हुई बैठक। RAMGARH NEWS
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वीप कोषांग व बूथ अवेयरनेस कमेटी की हुई बैठक।

रामगढ़: सोमवार को छतरमांडू स्थित समाहरणालय ब्लॉक सभा कक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिले के सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएं, नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी, वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों के साथ स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,रामगढ़ इंदु प्रभा खलखो की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने बैठक में उपस्थित सभी को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता प्रतिशत वृद्धि हेतु चलाई जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए इस दौरान उन्होंने नए वोटरों व 80 प्लस के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक के दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी के द्वारा सभी सीडीपीओ व बैठक में उपस्थित सभी नोडल पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता प्रतिशत में वृद्धि हेतु मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर चर्चा किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर अपने-अपने क्षत्रों में 18 वर्ष या उससे अधिक के मतदाताओं को मतदान करने को लेकर प्रेरित करने का कार्य करेंगे। बैठक के दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी ने सभी सीडीपीओ व वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों को मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु तैयारी करने का निर्देश दिया गया । बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, स्वीप कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
बड़काकाना से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की घोषणा का चैंबर ने किया स्वागत


रामगढ : रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के रेलवे उपसभापति सभापति अरुण राय एवं चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के द्वारा गया से मुंबई लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस का बाय बड़काकाना होकर चलाए जाने का स्वागत करते हुए स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल का आभार व्यक्त किया है साथ ही केंद्रीय रेलवे मंत्री वैष्णवी कुमार को धन्यवाद दिया है चेंबर द्वारा विज्ञप्ति जारी कर कहा गया की रामगढ़ क्षेत्र में वर्षों से बड़काकाना से सीधी मुंबई की ट्रेन नहीं होने के कारण यहां के व्यापारियों के साथ-साथ आम जनों को काफी परेशानी हो रही थी चेंबर द्वारा बड़काकाना होकर मुंबई के लिए सीधी ट्रेनों का वर्षों से पूर्व के स्थानीय सांसदो से मांग की जाती रही लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी लेकिन मनीष जायसवाल के सांसद बनते ही बड़काकाना से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन चालू करने का स्वागत किया है चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने मांग की हैं कि धीरे-धीरे इस ट्रेन को सप्ताह में कम से कम तीन दिन इस रूट से चलाई जाए साथ ही हजारीबाग से हावड़ा के लिए रात में वंदे भारत नई ट्रेन को भी बाय बड़काकाना होते हुए चालू करने की चैंबर द्वारा मांग की हैं।
सहराईर चांचर आर बरदखूँटा कार्यक्रम इस वर्ष ऐतिहासिक एवं भव्य होगा :- द्वारिका प्रसाद


रामगढ : रविवार को सहअराइ चंचईर आर बरद्खूंटा कार्यक्रम 2024 के आयोजन हेतु सरना उच्च विद्यालय कोठार में बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच की बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी कालेश्वर महतो तथा संचालन द्वारिका प्रसाद ने किया। इस बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि सोहराय चांचईर आर बरद् खूंटा कार्यक्रम आगामी 29 अक्टूबर को सिद्धू कानून मैदान बाजार टांड़ से रामगढ़ कॉलेज तक सभी लोग अपने सांस्कृतिक वेशभूषा के साथ गीत संगीत नृत्य गाते हुए लोग बाजार टांड, चट्टी बाजार, थाना चौक ,सुभाष चौक, बिजुलिया होते हुए रामगढ़ कॉलेज मैदान तक लोग आयेंगे। इस कार्यक्रम में रामगढ़ जिला के सभी क्षेत्रों से लोग अपने चांचर टीम को लेकर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम अगले वर्ष की भांति इस वर्ष भव्य एवम ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कालेश्वर महतो, रवि कु महतो, द्वारिका प्रसाद ,संतोष महतो, पानेश्वर कुमार, आनंद केटियार , रमेश कुमार महतो, ओम प्रकाश महतो, संतोष टिडुवार, देवानंद महतो, कुशवाहा पंकज महतो, बिहारी महतो, शिवनंदन मुंडा,भीम महतो, जागो राम, राजेंद्र बेदिया, मुरारी प्रसाद, रूपलाल महतो उपस्थित थे।
अंजुमन फरोग ए उर्दू ने बेदारी मुहिम के तेहत की आमसभा 31अक्टूबर को जरियो में होगी दुलमी प्रखंड स्तरीय उर्दू प्रतियोगिता


रामगढ : अंजुमन फरोग ए उर्दू, रामगढ़ जिला इकाई द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार एक माह की उर्दू बेदारी मुहिम जारी है। इस के तेहत आज दुलमी प्रखंड के जरियो गांव में एक आमसभा की गई। आमसभा की अध्यक्षता जरियो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो तौफीक आलम ने की और संचालन मो अताउल्लाह ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि दुलमी प्रखंड स्तर की उर्दू प्रतियोगिता 31अक्टूबर को जरियो में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर अंजुमन फरोग ए उर्दू झारखण्ड के उतरी छोटानागपुर प्रभारी डॉ शाहनवाज खान उपस्थित थे। डॉ खान ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू भाषा के अध्ययन की महत्ता और आवश्यकता से आम लोगों को अवगत कराना जरूरी है इस उद्देश्य से ही बेदारी मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि उर्दू शिक्षा ब्यस्था में गिरावट का जिम्मेवार सरकार के साथ हम उर्दू भाषी भी हैं। उर्दू की तरक्की सरकार की जिम्मेदारी समझ लेने से ही बड़ा नुकसान हुआ है। अब इस बीड़ा को खुद उठाना होगा। इसकी तरक्की के लिए जागरूकता अभियान चलाना होगा, खुद से शिक्षण व्यवस्था करनी होगी और प्रतियोगिताएं आयोजित करनी होगी। अध्यक्षता करते हुए मुखिया प्रतिनिधि मो तौफीक आलम ने कहा कि उर्दू भाषा की सुरक्षा और विकास आवश्यक है जो हमारी सक्रिय भूमिका से ही संभव है। हमारी लापरवाही और सुस्ती का परिणाम है कि उर्दू स्कूलों को या बंद कर दिए जा रहे हैं या सामान्य स्कूल बना दिए जा रहे हैं। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि उर्दू स्कूलों में अब एक विषय के तौर पर भी उर्दू की पढ़ाई नहीं हो रही है। इस संबंध में सरकार और राजनीतिक पार्टियों से सामूहिक तौर पर मांग करनी होगी। आमसभा में दुलमी प्रखंड स्तर की उर्दू प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए मुखिया प्रतिनिधि मो तौफीक आलम की सरपरस्ती में आयोजन समिति गठित की गई। जिनमें मुख्य सलाहकार इमामुद्दीन और मास्टर वकार, प्रभारी आफताब आलम और समन्वयक मो इरशाद को बनाया गया। जबकि समिति में मो अताउल्लाह, मो अनीस, अकदस नदीम, दानिस आलम, अनीस रजा, मुंतखब आलम, फहद अंसारी और मास्टर नसीम का चयन किया गया।
पटेल छात्रावास समिति की एक बैठक हुई

रामगढ : रविवार पटेल छात्रावास के सभागार मे 149 वां सरदार वल्ल्भ भाई पटेल जयंती समारोह मनाने हेतु छात्रावास के मुख्य संरक्षक गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के उपस्थिति मे छात्रावास के अध्यक्ष सुरेश महतो के अध्यक्षता मे बैठक की गयी। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार पटेल जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस हेतु रन फॉर यूनिटी एवं दीपोत्स्व एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायगा।इस बैठक में मुख्य रूप से छत्रावास के सचिव शीतल प्रसाद , कोषाध्यक्ष अधिवक्ता टिकेंद्र कु महतो,निगरानी कमिटी के सदस्य बासुदेव महतो, घनश्याम महतो, तिवारी महतो,धनेश्वर महतो कार्यकारिणी सदस्य मे मनोज महतो, लालचंद महतो, नुनूलाल महतो,अरविन्द कु महतो,ईश्वर महतो,भुनेश्वर महतो,धनेश्वर चौधरी,देवधारी महतो,रौशन महतो, राजेश महतो,मुकेश महतो,तेजपाल महतो, मनोज मंडल, अनिल पटेल,नितीश निराला,जयप्रकाश महतो तथा सदस्य मे ललन कुमार,सोहन महतो,झलकदेव महतो,गिरिधरी महतो,गोविंद महतो,श्याम सुन्दर प्रसाद,योगेंदर महतो,नंदू महतो,जेठू महतो,रामचंन्द्र् कुमार इत्यादि सदस्य उपस्थित हुए।
झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक से मिला


रामगढ (गोला) : पूर्व विधायक ममता देवी के आवासीय कार्यालय में झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा की सदस्यों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा।जिनकी प्रमुख मांग निम्नलिखित है विभाग द्वारा जारी सेवा शर्त नियमावली की अधिसूचना संख्या 2238 एवं 2239 दिनांक 30/09/2022 में आंशिक संसोधन हेतु पूर्व समर्पित आवेदन पर अविलंब विचार हो। सहायक अध्यापकों के समान आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का मानदेय हो।मानदेय का भुगतान केन्द्रांश एवं राज्यांश मद की राशि एक साथ ससमय हो। सेवा निवृत्ति के बाद सेविका को 10 लाख एवं सहायिका को 5 लाख एकमुश्त सेवा निवृत्ति का लाभ भुगतान हो तथा अंतिम मानदेय का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में भुगतान की स्वीकृति दी जाय। महिला पर्यवेक्षिका के पद पर बहाली में उम्र सीमा और विषय की अनिवार्यता को छांट कर शतप्रतिशत वरीयता एवं कार्यानुभव के आधार पर आंगनबाड़ी सेविका को प्रोन्नति दी जाय। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी समाज कल्याण के संविदा कर्मियों के बीच व्याप्त मानदेय विसंगति को दूर कर आंगनबाड़ी कर्मियों को भी महंगाई एवं यात्रा – भत्ता भुगतान की स्वीकृति दी जाय एवं सभी को नियमित कर पूर्ण सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए विद्यालयों के समान विपरीत मौसम में अवकाश की व्यवस्था। विभागीय कार्य संपादन हेतु ब्रांडेड कंपनी का मोबाईल टैब रिचार्ज सहित आपूर्ति की जाय।आंगनबाड़ी केंद्रों का पोषाहार की राशि बाजार दर पर उपलब्ध कराई जाय अथवा पोषाहार विभाग द्वारा आपूर्ति कराई जाय।पूर्व विधायक ममता देवी से मिलकर और अपनी मांगों की चर्चा कर सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका संतुष्ट नजर आईं। बहुत जल्द आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक ममता देवी के नेतृत्व में विभागीय मंत्री बेबी देवी से मुलाकात करेगी। पूर्व विधायक ने सभी सेविका,सहायिका को आश्वस्त किया कि जबतक उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं होगा तब तक उनकी मांगों के साथ खड़ी रहूंगी।
रामगढ़ छावनी मे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अग्निवीरों व सैनिकों के साथ दशहरा मनाया।

रामगढ : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को रामगढ़ छावनी का दौरा किया। इस कार्यक्रम मे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दशहरा यानी विजयदशमी का त्योहार मनाया। उन्होने यहां शस्त्र पूजन किया और अग्निवीरों व सैनिकों को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अग्निवीरों व सैनिकों से बातचीत की और भारतीय सेना के समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए प्रशंसा की। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि, स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने तक सशस्त्र बलों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने की योजना है।इस मौके पर मंत्रीजी ने भगवान राम के साथ-साथ गुरु गोविन्द सिंह को याद किया तथा सैनिकों को भी उनके कार्यों का अनुकरण करने तथा उनके बेदाग चरित्र से सीख लेने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस ने दो बाइक लूटेरे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

रामगढ ( पतरातू) । पुलिस ने दो बाइक लूटेरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। पकड़े गए दोनों आरोपी लोहरदगा जिला एवं रांची जिला के रहने वाले हैं। जो पतरातु में लूट-पाट की घटना को अंजाम देने आए थे। पहले भी इन दोनों आरोपियों के ऊपर आर्म्स एक्ट, लूट-पाट का मामला दर्ज है। बताते चलें कि आरोपी अप्पाची बाईक पर सवार तीन लोगो के द्वारा तालाटांड के पास मारपीट कर एक बाईक को लूटने का प्रयास किया। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पतरातु थाना को दिया गया। पतरातु थाना के द्वारा त्वरित कार्रवायी करते हुए लुट का प्रयास करने वालों का चार किलोमीटर पीछा किया एवं पिठौरिया थाना को घटना का विस्तार बताते हुए चेकिंग लगाने हेतु कहा गया। तत्पश्चात् करीब 04 किमी तक उनलोगों का पीछा करते हुए दो लोगों का पकड़ा गया जिसमे एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। मौके पर एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
रजरप्पा मंदिर में शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की हुई आराधना, काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने की पूजा।


रामगढ ( रजरप्पा) । प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर गुरुवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना पूरे भक्तिभाव से की गई। शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और सुख-समृद्धि की कामना की। जबकि देश के कई क्षेत्रों से पहुंचे साधक और भक्त मंदिर प्रक्षेत्र के विभिन्न हवन कुंडों में माता की आराधना करने में जुटे रहे। इसके साथ ही दूर-दराज से पहुंचे कई भक्तों ने यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन भी किया। जबकि रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र के दूसरे छोर में अवस्थित लुगू बाबा आश्रम में भी शारदीय नवरात्र को लेकर विशेष अनुष्ठान चल रहा है। सोमवार को आश्रम के आचार्य पंडित रामशरण गिरी उर्फ गिरी बाबा के नेतृत्व में विशेष पूजा-पाठ किया गया और मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की गई। गिरी बाबा ने बताया कि नवरात्र में जो भी भक्त सच्चे मन से माता की आराधना करते हैं, उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने बताया कि महानवमी तिथि पर यहां हवन-पूजन के साथ नौ दिनों का अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा।  मां के दर्शन को लेकर पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़  शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। यहां पहुंचकर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे का दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इधर ग्रामीण क्षेत्र में भी बने पूजा पंडाल में भक्तों की काफी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु यहां पूरे परिवार के साथ पहुंचकर जहां मां की पूजा अर्चना किया। वहीं मां से अपने परिवार की सुख समृध्दि की कामना भी किये। 
कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय रामगढ़ के सचिव के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी रामगढ़ को किया गया नियुक्त


रामगढ़: कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय रामगढ़ के प्रबंधन एवं प्रशासन के लिए पूर्ण शासी निकाय के संबंध में प्राप्त शिकायत पर सचिव झारखंड अधिविध परिषद, रांची जयंत कुमार मिश्रा के पत्रांक 1590 के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय रामगढ़ के प्रबंधन एवं प्रशासन के लिए पूर्ण शासी निकाय सचिव नियुक्त किया गया। बताते चलें कि कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय रामगढ़ के प्रबंधन एवं प्रशासन के लिए पूर्ण शासी निकाय का गठन किया गया था परंतु उक्त महाविद्यालय के सचिव शंकर चौधरी के संबंध में पूर्व में सूचित किया गया है कि महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक/कर्मियों को अनुदान की राशि एवं वेतन की चेक में हस्ताक्षर नहीं करने के कारण आए दिन मीडिया अथवा सोशल मीडिया में महाविद्यालय में तालाबंदी संबंधी समाचार प्रकाशित की जा रही है। साथ ही यह भी सूचना प्राप्त हुआ है कि महाविद्यालय के शिक्षक/कर्मियों का 20 महीने से वेतन भुगतान नहीं किया गया है और ना ही वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त अनुदान की राशि का वितरण किया गया है जिससे यह स्पष्ट होता है कि महाविद्यालय के सचिव अपने दायित्व का निर्वहन करने तथा महाविद्यालय के सफल संचालन में असफल हैं।जिस पर सचिव झारखंड अधिविध परिषद रांची जयंत कुमार मिश्रा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर पूर्ण शासी निकाय का सचिव नियुक्त किया गया। और ऐसी स्थिति में महाविद्यालय के शिक्षक-कर्मियों के वेतन आदि एवं अन्य कार्यों के निष्पादन हेतु तात्कालिक व्यवस्था के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी,रामगढ़ कुमारी नीलम को पदभार सौंपा गया है। साथ ही संबंधित इंटर महिला महाविद्यालय के तात्कालिक व्यवस्था तब तक प्रभावी रहेगा जब तक की विधिवत रूप से नए सचिव का चयन शासी निकाय द्वारा नहीं कर लिया जाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश है कि वह अभिलंब कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय रामगढ़ के सचिव का पद ग्रहण कर शासी निकाय की बैठक आयोजित करें एवं महाविद्यालय के कार्यों का सुचारू रूप से निष्पादन सुनिश्चित करें तथा भुगतान, शिक्षा व्यवस्था इत्यादि सभी समस्याओं का स्थाई समाधान निकाले।