संजय राउत का शिंदे सरकार को खुला चैलेंज, बोले-हिम्मत है तो बाबा सिद्दीकी के हत्यारों का एनकाउंटर करो
#babasiddiquimurdercasesanjayrautchallengetocm_shinde
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार वाली एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब इस मामले में जहां विपक्ष कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। इस बीच शिव सेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में बड़ा बयान दिया है।संजय राउत ने बाबा सिद्दीकी मर्डर केस को लेकर एकनाथ शिंदे सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि मुंबई की नामी हस्ती को सरेआम मारकर लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर जिम्मेदारी ले रहे हैं, सरकार-पुलिस क्या कर रही?
संजय राउत ने कहा, शिंदे की सरकार महाराष्ट्र के लिए कलंक है, देवेंद्र फडणवीस तो किसी काम के नहीं हैं। मैंने पहले भी कहा था कि इस सरकार के आने के बाद मुंबई में गैंगवार और अंडरवर्ल्ड की ताकत बढ़ सकती है। संजय राउत ने आगे कहा, इस सरकार को अंडरवर्ल्ड का भी समर्थन प्राप्त है और ये अंडरवर्ल्ड गुजरात से चलाया जा रहा है। आज गुजरात में 5,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई हैं। इसका मतलब है कि देश में 50,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स पहले ही वितरित की जा चुकी हैं। जनता को यह बताने की जरूरत नहीं है कि यह पैसा किसके पास जाता है, किस पार्टी को इससे फायदा होता है और कौन इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव लड़ने के लिए कर रहा है।
उन्होंने आगे बोला, 'गुजरात की साबरमती जेल में बंद एक गैंगस्टर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेता है। सिद्दीकी कोई आम नेता नहीं हैं। ऐसे शख्स की पुलिस सुरक्षा में हत्या हो गई। इसकी जिम्मेदारी कौन ले रहा है, जो एटीएस गुजरात की हिरासत में गैंगस्टर है वो। यह कितनी गंभीर बात है। केंद्रीय गृह मंत्री के लिए एक चुनौती है जो गुजरात से हैं। अजित पवार को अमित शाह के इस्तीफे की मांग करनी चाहिए।
'सिंघमगिरी' यहां दिखाएं-राउत
राउत ने कहा कि उन्होंने (सीएम शिंदे) अक्षय शिंदे (बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी) को गोली मारने के बाद खुद को सिंघम घोषित कर दिया। अब इस 'सिंघमगिरी' को यहां दिखाएं। हिम्मत है तो बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के साजिशकर्ताओं का एनकाउंटर करिए।
सीएम शिंदे ने क्या कहा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करेगी। ऐसे अपराधों के लिए जिम्मेदार आरोपियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा और उन्हें दंडित किए बिना नहीं छोड़ा जाएगा शिंदे ने पुष्टि की कि मुंबई पुलिस ने मामले के सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और दोहराया कि महाराष्ट्र के नागरिकों की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Oct 14 2024, 15:09