सलमान से दोस्ती के कारण हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या? जानें क्यों उठ रहे ये सवाल
#baba_siddiqui_did_pay_the_price_for_being_close_to_salman
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई।इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, जबकि तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन गिरफ्तार 2 आरोपियों ने बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा किया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आने के बाद मुंबई शहर छावनी में तब्दील हो चुका है। खासकर सलमान खान की सुरक्षा तक बढ़ा दी गई है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने एक कथित पोस्ट में जिम्मेदारी ली और कहा कि उसने ही ये सब करवाया है। तीन शूटर्स को हायर किया था, जिसने इस घटना को अंजाम दिया। नेता होने के साथ-साथ इनका बॉलीवुड सितारों से भी अच्छा संबंध था। सलमान खान के तो ये बेहद करीबी थे। यहां सवाल ये उठता है कि क्या सलमान खान के कारण ही बाबा सिद्दीकी की जान गई है?
दरअसल, फेसबुक पोस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक गिरोह के कथित सदस्य ने लिखा, ओम जय श्री राम। जय भारत जीवन का मूल समझता हूं। जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म थाजो सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे पर तुमने हारे भाई का नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांध रहे हो या एक टाइम दाउद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापर और दाउद को बॉलीवीड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है। पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा। अपना हिसाब किताब लगा के रखना।
सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को बनाया निशाना
बता दें कि, लारेंस बिश्नोई गैंग बीते कुछ सालों से अभिनेता सलमान खान की जान के पीछे हाथ धो कर पड़ा हुआ है। साथ ही अभिनेता के करीबी लोगों को भी लॉरेंस गैंग निशाना बना चुकी है। इससे पहले भी जब पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल सलमान खान के साथ एक एल्बम में नजर आए तो कनाडा में उनके घर पर फायरिंग हुई थी। फायरिंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर जिम्मेदारी ली थी और कहा था 'सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता है तू, बोल अब बचाए तुझे तेरा भाई।'
एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग
पिछले महीने इंडो-कैनेडियन रैपर और पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर भी कई राउंड फायरिंग हुई। इस ताबड़तोड़ फायरिंग की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदार गैंग ने ली थी। इस मामले के बाद भी गैंग की सोशल मीडिया पोस्ट में सलमान खान और ढिल्लों के करीबी होने का जिक्र किया गया था।
लंबे समय से सलमान को धमका रहा बिश्नोई गैंग
बता दें कि, सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी लंबे समय से जारी है। दुश्मनी की वजह थी काला हिरण का शिकार मामला। लॉरेंस बिश्नोई चाहता है कि सलमान खान उनसे माफी मांगे और सलमान का कहना है कि जब उन्होंने ऐसा कुछ किया ही नहीं, तो वो माफी किस बात की मांगे? दोनों ही अपनी-अपनी बात पर अड़े हैं। जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को धमकी मिलती रही हैं। जी हां, कभी भाईजान को धमकी भरे फोन कॉल, तो कभी ई-मेल्स के जरिए जानलेवा धमकी मिलती रहती है।
Oct 14 2024, 13:43