यमुनापार में धूमधाम से मनाया गया नवमी व दशहरा,निकाली गई झांकियां लगे मेले सजी दुकानें
तेजनारायण कुशवाहा
कोरांव प्रयागराज । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरांव तहसील अंतर्गत थाना व खीरा थाना क्षेत्र के तमाम जगहों पर दुर्गा पूजा एवं रामलीला का प्रदर्शन किया गया और दशहरा के दिन कई जगहों पर झांकियां भी निकाली गई। मुख्य रूप से कोरांव देवघाट मुहली, बड़ोखर, रत्यौरा मोड़,बडोखरा, भगेसर, खीरी,लेडियारी, मेजा क्षेत्रीय प्रभारी कृपाशंकर इत्यादि स्थानों पर दुर्गा पूजा के पंडाल सजे और पूजा अर्चना हुई।सोर संसाधन को जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष।
राष्ट्रीय उद्योग व व्यापार संगठन। चेयरमैन ओमप्रकाश केशरी पूर्व चेयरमैन गोपाल केसरी ने मुहैया करायाये और अत्यधिक सहयोग भी किया। दशहरा के अवसर पर क्षेत्रीय थानों की पुलिस के साथ जिला अपराध निरोधक समिति के कार्यकर्ता भी मुस्तैद रहे।इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर रेट प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक यातायात, एसीपी मेजा, एवं प्रदेश/जिला सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में तथा तहसील सचिव कोरांव मेजा दिग्विजय सिंह के कुशल निर्देशन तथा थानाध्यक्ष कोरांव नितेंन्द् कुमार शुक्ला एसडीम आकांक्षा सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में नवमी व दशहरा के उपलक्ष्य में मेजा एवं मेजा क्षेत्रीय प्रभारी कृपाशंकर और हरीशंकर थाना केमेटी मेजा अंतर्गत ऊंचडीह बाजार में शारदा मंदिर जागरण मेजा एवं कोरांव बाजार में झांकी निकाली गई जिसमें इलाके से भारी भीड़ इकट्ठा हुई।
जिला अपराध निरोधक समिति थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्रा के नेतृत्व में शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए भारी भीड़ को नियंत्रित करते हुए चारों रोड़ पर बेरियल लगाकर पुलिस बल के साथ सहयोग किया। इसमें मुख्यत: गांधी चौराहा तेजनारायण कुशवाहा राहुल सियाराम आदि रहे।
Oct 13 2024, 18:39