/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) द्वारा अभिलेख प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन Prayagraj
क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) द्वारा अभिलेख प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कृष्ण राज सिंह

मीरापुर, प्रयागराज। मिशन शक्ति शारदीय नवरात्रि के अवसर पर को ह्लनारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शक्तिपीठ मॉकल्याणी देवी मंदिर परिसर, मीरापुर प्रयागराज में क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग), प्रयागराज की ओर से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जेलर एवं पंडित सुशील पाठक अध्यक्ष एवं प्रबंधक मंदिर समिति ने किया। उन्होेंने यहां लगाई गयी नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उन्होंने संस्कृति विभाग की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत देवी गायन सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती प्रतिमा मिश्रा द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।

उन्होंने गणेश वंदना के साथ गायन प्रारम्भ किया तथा कब से ठाढ़ी दुवरिया मैया खोल द केवड़िया ना...., माई के भवनवा करब दर्शनवा जगत जननी......आदि भाव पूर्ण भजन प्रस्तुत किये। डॉ रश्मि शुक्ला एवं के. के पाठक ने भी भजन प्रस्तुत किया जिनके बोल क्रमश: पर्वत के वनवा में गजेर्ला शेरवा मईया....,भज मन राम चरण सुखदाई.......था उपस्थित अतिथि और श्रद्धालु गण भजन सुनकर आनंदित हुए ।

सभी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर हरिश्चन्द्र दुबे,शशिकान्त मिश्रा,डॉ कुल भूषण पटेल, डॉ अंगद पटेल सदस्य भाजपा, उमेश चन्द्र कनोजिया,बृजमोहन, राजेन्द्र तिवारी ह्यदुकानजीह्य , , शुभम कुमार आदि सहित मंदिर में आये हुए भक्तगणों की उपस्थिति रही।

यमुनापार में धूमधाम से मनाया गया नवमी व दशहरा,निकाली गई झांकियां लगे मेले सजी दुकानें

तेजनारायण कुशवाहा

कोरांव प्रयागराज । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरांव तहसील अंतर्गत थाना व खीरा थाना क्षेत्र के तमाम जगहों पर दुर्गा पूजा एवं रामलीला का प्रदर्शन किया गया और दशहरा के दिन कई जगहों पर झांकियां भी निकाली गई। मुख्य रूप से कोरांव देवघाट मुहली, बड़ोखर, रत्यौरा मोड़,बडोखरा, भगेसर, खीरी,लेडियारी, मेजा क्षेत्रीय प्रभारी कृपाशंकर इत्यादि स्थानों पर दुर्गा पूजा के पंडाल सजे और पूजा अर्चना हुई।सोर संसाधन को जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष।

राष्ट्रीय उद्योग व व्यापार संगठन। चेयरमैन ओमप्रकाश केशरी पूर्व चेयरमैन गोपाल केसरी ने मुहैया करायाये और अत्यधिक सहयोग भी किया। दशहरा के अवसर पर क्षेत्रीय थानों की पुलिस के साथ जिला अपराध निरोधक समिति के कार्यकर्ता भी मुस्तैद रहे।इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर रेट प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक यातायात, एसीपी मेजा, एवं प्रदेश/जिला सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में तथा तहसील सचिव कोरांव मेजा दिग्विजय सिंह के कुशल निर्देशन तथा थानाध्यक्ष कोरांव नितेंन्द् कुमार शुक्ला एसडीम आकांक्षा सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में नवमी व दशहरा के उपलक्ष्य में मेजा एवं मेजा क्षेत्रीय प्रभारी कृपाशंकर और हरीशंकर थाना केमेटी मेजा अंतर्गत ऊंचडीह बाजार में शारदा मंदिर जागरण मेजा एवं कोरांव बाजार में झांकी निकाली गई जिसमें इलाके से भारी भीड़ इकट्ठा हुई।

जिला अपराध निरोधक समिति थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्रा के नेतृत्व में शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए भारी भीड़ को नियंत्रित करते हुए चारों रोड़ पर बेरियल लगाकर पुलिस बल के साथ सहयोग किया। इसमें मुख्यत: गांधी चौराहा तेजनारायण कुशवाहा राहुल सियाराम आदि रहे।

भारतगंज माण्डा प्रतिबंध से साथ किया गया दुर्गा मां का विसर्जन : एसीपी

तेज नारायण कुशवाहा

भारतगंज, माण्डा, प्रयागराज। नगर पंचायत भारतगंज अंतर्गत आज दिनांक 13 अक्टूबर सन 2024 को प्रदेश सचिव श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में तथा ए सी पी मेजा रबी कुमार गुप्ता एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अतिरिक्त शैलेश सिंह थाना मांडा ?के आदेशानुसार तहसील सचिव दिग्विजय सिंह मेजा एवं ऊंरवा हरीशंकर एवं ऊंचडीह कृपाशंकर शुक्ला,कोरांव थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्रा के नेतृत्व में मां की मूर्तियां विसर्जन की गई।

जिसमें पुलिस प्रशासन के साथ जिला अपराध निरोधक कमेटी के थाना कमेटी प्रभारी अलाउद्दीन की उपस्थित स कुशल कार्य संपन्न हुआ जिसमें मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम राजीव कुमार विजय बहादुर प्रभारी निरीक्षक माधव प्रसाद त्रिपाठी थाना मांडा महिला एस आई नीरज राजपूत चौकी प्रभारी भारतगंज विनय कुमार सिंह एस आई शशी प्रकाश यादव जय अंबिका पाल इत्यादि भारी मात्रा में पुलिस बल आदि मौजूद रहे हैं।

नम आंखों से हुआ दुर्गा मूर्ति विसर्जन... सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन रहा मौजूद

तेज नारायण कुशवाहा

कोरांव, प्रयागराज। शारदीय नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर बड़े ही विधि विधान से श्रद्धालुओं द्वारा भजन पूजन किया गया। नवरात्रि के समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं द्वारा नम आंखों से मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन किया गया। मूर्ति विसर्जन में महिलाएं, बालिकाएं, बच्चे और पुरुषों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ढोल ताशे, डीजे आदि वाद्ययंत्र मूर्ति विसर्जन में शामिल रहे वहीं दूसरी तरफ खीरी बाजार के मेले में शामिल हो रहे लोगों एवं आने जाने वाले राहगीरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।

मेले में आए हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और सुविधा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पुलिस की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत एंटी रोमियो स्क्वायड व मिशन शक्ति फेस 5 प्रमुख प्रियंका रावत अपनी संपूर्ण टीम के साथ मूर्ति विसर्जन एवं मेले में तैनात रही। इसी क्रम में आम जनमानस की सुविधा और आने जाने वाले राहगीरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े उसके लिए सराहनीय योगदान मानवाधिकार सदस्यों का रहा उनकी पूरी टीम सुबह से लेकर देर रात्रि तक मेले में मौजूद रही जो लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।

होलागढ़ थाने में तैनात सिपाही की संदिग्ध दशा में मौत

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज । गंगानगर होलागढ़ थाने में तैनात सिपाही आशुतोष त्रिपाठी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शनिवार की देर रात एक बजे के आसपास यह घटना हुई। साथी सिपाही उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आशुतोष मूलरूप से इटावा जिले के दाउदपुर के रहने वाले थे। मार्च 2023 में होलागढ़ थाने में पोस्टिंग हुई थी। मौत का कारण पता लगाने में पुलिस जुट गई है।

नेता जी गरीबों, मजलूमो, किसानों और नौजवानों के असली मसीहा थे:संदीप पटेल

प्रयागराज। श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव कबड्डी प्रतियोगिता कमेटी डीहा द्वारा नेता जी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए मेजा विधायक संदीप पटेल ने कहा कि धरती पुत्र नेता जी गरीबों, मजलूमो, किसानों और नौजवानों के असली मसीहा थे जिन्होंने खेल जगत में युवाओं को जितना प्रोत्साहन दिया वह आज इतिहास के रुप में साक्षी है।

नेता जी के उत्तराधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में इकॉना स्टेडियम बनाकर नौजवानों को प्रोत्साहित करने का काम किया है। आज सभी "पद्म विभूषण" नेता जी की पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। विशिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए सपा जमुनापार जिला उपाध्यक्ष रणजीत सोनकर ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा से खेलना चाहिए ईर्ष्या से नही। नेता जी एक पहलवान थे उनका चरखा दांव आज भी राजनीति के क्षेत्र मे अग्रणी है। सपा करछना विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने कहा कि आज खेल कि प्रतिभाओं में ग्रामीण क्षेत्र के नौजवान काफी उत्साहित हैं यदि उनको प्रोत्साहित किया जाता रहा तो देश का नाम दुनिया में रोशन होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान लल्लन प्रसाद यादव ने किया। प्रमुख अतिथियों में अजायब सिंह यादव, छोटे लाल शर्मा, रामानन्द यादव, मान सिंह पटेल, डॉ. अफजल, मोहन लाल यादव,नीरज यादव, अवनीश, डॉ. उमेश, सुधीर यादव, अविनाश यादव, पंकज, अरुण, राजेश विश्वकर्मा आदि ने नेता जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू, जिला पंचायत सदस्य डॉ. विजय बाबू तथा समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष नीरेन्द्र सिंह ने विजेता टीम प्रकाश हॉस्पिटल के खिलाड़ियों को नेता जी का समाजवादी प्रतीक चिन्ह साइकिल, शील्ड, मेडल, इनाम राशि एवं पोशाक भेंट किया। तथा उप विजेता टीम बरबोझा को इनाम राशि, शील्ड, मेडल और पोशाक प्रदान किया।

कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश यादव एवं अतुल यादव ने निर्णायक मंडल को नेता जी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा भेंट की।

प्रतियोगिता के विशेष सहयोगियों में एमएस स्टडी पॉइन्ट, गुरुकुल लाइब्रेरी, पाम ग्रुप, आदर्श टेन्ट हॉउस, दीपक टेन्ट हॉउस, चंद्रजीत स्टूडियो, कृष्ण विजय, सुधाकर, मिथिलेश, सुनील यादव, अंकित यादव, संजय यादव,अमित, बबलू कन्नौजिया, अभिषेक, दिलीप आदि प्रमुख रहे।

शंकरगढ़ के बकुलिहा गांव में किया गया दुर्गा माँ का विसर्जन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

शंकरगढ़ (प्रयागराज)। विजय दशमी के अवसर पर शंकरगढ़ के विभिन्न मोहल्लों व गांवों में स्थापित देवी प्रतिमाओं का पगुवार ग्राम सभा के बकुलिहा गांव में विसर्जन किया गया । विसर्जन के पूर्व विसर्जन यात्रा निकाली गई । विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए । डीजे और बैंड बाजे की धुन में भक्त थिरकते हुए नजर आए । इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई और रंग - गुलाल भी उड़े । डीजे की धुन में थिरकते हुए भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया ।

जिसके बाद से भक्त माता दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन की तैयारियों में जुट गए । डीजे और विसर्जन के लिए वाहन की व्यवस्था होने के बाद सुबह लगभग 10 बजे से शंकरगढ़ के विभिन्न मोहल्लों व गांवों में देवी प्रतिमाओं का विसर्जन का दौर शुरू हो गया । विभिन्न दुर्गा पंडालों में समितियों द्वारा माता दुर्गा की विसर्जन यात्रा निकाली गई । इस दौरान माता के भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला । भक्तगण डीजे की धुन में थिरकते रहे और जमकर रंग गुलाल भी उड़े । विसर्जन यात्रा के दौरान आतिशबाजी भी होती रही । मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए स्थानीय नदी तट पर पहुंची ।

जहां विधि विधान से पूजा - अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया । दुर्गा विसर्जन के दौरान ग्राम प्रधान पगुवार गुलाब सिंह व प्रधान प्रतिनिधि विजय मिश्रा " लाला " सहित सैकड़ों भक्तगणों में उत्साह देखने को मिला बारा एसीपी रहें तैनात दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में शंकरगढ़ पुलिस के जवान के साथ - साथ बारा एसीपी संत लाल सरोज भी तैनात थे । शंकरगढ़ के विभिन्न मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्रों के नदी व तालाबों के तट पर बारा एसीपी के द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गई थी । पुलिस के जवानों के साथ होमगार्ड के जवान तैनात किए गए थे व पेट्रोलिंग पार्टियां भी लगाई गई थी । महिला पुलिस बल भी तैनात किया गया है । साथ ही शंकरढ़ में विसर्जन के लिए निर्धारित किए गए तालाबों में गोताखोर भी तैनात किए गए थे ।

अनामिका चौधरी ने वृहद स्वच्छता अभियान एवं सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान चलाया

प्रयागराज। आज पपाकुशा एकादशी व्रत के शुभ अवसर पर अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने प्रयागराज के संगम तट, दशाश्वमेध घाट,प्रभू घाट, अष्टभुजा घाट पर वृहद स्वच्छता अभियान एवं सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान चलाया।

शारदीय नवरात्र समाप्त हो चुका है और लोगों के यहां से मां विदा हो चुकी है। पूजा स्थल पर ढेर सारी सामग्री एकत्रित है।आप सभी से निवेदन है कि पूजोपरांत पुराने माला फूल, चित्र, मूर्ति आदि को मां गंगा के अंदर न प्रवाहित करें। मां गंगा साक्षात देवी का स्वरूप है, एक देवी पर चढ़ाया गया पूजा सामग्री, माला फूल, कपड़े को उतार कर दूसरी साक्षात देवी मां गंगा में न डालें,यह मां गंगा का अपमान है। इससे आपको पुण्य की प्राप्ति नहीं होगी।

अनामिका चौधरी जी के साथ अन्य गणमान्य नागरिक मृणाली मिश्रा, नीलम शुक्ला, जान्हवी निषाद, सुमन बाला, राकेश मिश्रा,शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद,अरूण निषाद, आचार्य कौशल किशोर मिश्र, दिलीप सेन, अन्नू निषाद,राजेन्द्र जायसवाल, सोनू अरोरा, निखिल श्रीवास्तव, प्रदीप शुक्ला, आचार्य पुष्पराज पांडेय, मेज़र सुनील निषाद आदि ने नगर निगम प्रयागराज के कर्मचारियों व क्षेत्रीय लोगों की सहायता से गंगा तट पर फैलीं लगभग चार-पांच गाड़ी पुराने माला फूल, चित्र, मूर्ति, कपड़े, पालीथीन कचरा को निकाल कर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया।

*पूरी सड़क बनने से पहले ही बीच में ध्वस्त*

*विश्वनाथ प्रताप सिंह* प्रयागराज- करछना से कौंधियारा मार्ग का निर्माण खानापूर्ति साबित हो रहा है। सड़क निर्माण में ठेकेदार खानापूर्ति में जुटे हुए है। केशरी कंस्ट्रक्शन ने सड़क बनवाने का ठीका लिया है। करोड़ों की लागत से निर्मित सड़क में खानापूर्ति हो रही है। सड़क कहीं से मोटी तो कहीं पतली बनायी जा रही है। सरकार को ठेकेदार द्वारा गुमराह किया जा रहा है। खराब गुणवत्ता वाले मटेरियल से सड़क का नाम कार्य हो रहा है।
माँ आदिशक्ति जगत जननी का जयकारा इस समय सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में गूँज रहा है : राजेश तिवारी

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज।माँ आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा का जयकारा इस समय सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में गूँज रहा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने मेजा तहसील के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर जगह जगह स्थापित माँ आदिशक्ति के पांडालों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए एवं इस धार्मिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु कुछ आर्थिक सहयोग करते हुए समस्त पंचायतों के भक्तगणों से कही।

संज्ञानित कराते चले कि इस समय शारदीय नवरात्रि चल रहा है और जिला मंत्री माता रानी के स्थापना दिवस से लेकर आज दिन शुक्रवार को अन्तिम नवरात्रि के नौवें दिन भी मेजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में माता रानी के स्थापित पंडालों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर इस धार्मिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु कुछ आर्थिक सहयोग भी करते रहे। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो भी व्यक्ति माता रानी सच्चा भक्त है उसे संसार की कोई भी शक्ति सत्य पथ पर चलने से रोक नही सकती और माता रानी के सच्चे भक्त के ऊपर कोई भी बला नही आ सकती।माँ आदिशक्ति अपने तेजस्व से चण्ड मुण्ड,शुम्भ निशुम्भ,रक्तबीज एवं महिषासुर आदि असुरों का वध कर देवताओं का असुरों से रक्षा की।यहाँ तक कि ब्रह्मा,विष्णु एवं शिव भी मां आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा की स्तुति करते रहते हैं।जब जब इस जगत में असुरों द्वारा सृष्टि के संचालन में कोई भी विपत्ति उत्पन्न की जाती है।

तब तब मां जगत जननी आदिशक्ति जगदम्बा विभिन्न स्वरुप धारण कर असुरों का संहार करके सृष्टि के संचालन को सुचार रुप से प्रतिस्थापित करती हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मां जगत जननी जगदम्बा की कृपा से सूर्य चाँद चमक रहे हैं,माँ आदिशक्ति की कृपा से चहुँ ओर हरियाली सहित फूल महक रहे हैं।इस नवरात्रि के पावन पर्व क्षेत्र में अत्यधिक विकसित करने हेतु जिला मंत्री के साथ आचार्य प्रकाशानन्द महराज,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल, किसान नेता शिव शंकर सिंह मुन्ना,अजय कुमार विश्वकर्मा,शिवजी केशरी एवं हौसला प्रसाद शुक्ला सहित मेजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के जगह जगह बहुतायत भक्तगण उपस्थित रहे।