नेता जी गरीबों, मजलूमो, किसानों और नौजवानों के असली मसीहा थे:संदीप पटेल
प्रयागराज। श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव कबड्डी प्रतियोगिता कमेटी डीहा द्वारा नेता जी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए मेजा विधायक संदीप पटेल ने कहा कि धरती पुत्र नेता जी गरीबों, मजलूमो, किसानों और नौजवानों के असली मसीहा थे जिन्होंने खेल जगत में युवाओं को जितना प्रोत्साहन दिया वह आज इतिहास के रुप में साक्षी है।
नेता जी के उत्तराधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में इकॉना स्टेडियम बनाकर नौजवानों को प्रोत्साहित करने का काम किया है। आज सभी "पद्म विभूषण" नेता जी की पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। विशिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए सपा जमुनापार जिला उपाध्यक्ष रणजीत सोनकर ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा से खेलना चाहिए ईर्ष्या से नही। नेता जी एक पहलवान थे उनका चरखा दांव आज भी राजनीति के क्षेत्र मे अग्रणी है। सपा करछना विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने कहा कि आज खेल कि प्रतिभाओं में ग्रामीण क्षेत्र के नौजवान काफी उत्साहित हैं यदि उनको प्रोत्साहित किया जाता रहा तो देश का नाम दुनिया में रोशन होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान लल्लन प्रसाद यादव ने किया। प्रमुख अतिथियों में अजायब सिंह यादव, छोटे लाल शर्मा, रामानन्द यादव, मान सिंह पटेल, डॉ. अफजल, मोहन लाल यादव,नीरज यादव, अवनीश, डॉ. उमेश, सुधीर यादव, अविनाश यादव, पंकज, अरुण, राजेश विश्वकर्मा आदि ने नेता जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू, जिला पंचायत सदस्य डॉ. विजय बाबू तथा समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष नीरेन्द्र सिंह ने विजेता टीम प्रकाश हॉस्पिटल के खिलाड़ियों को नेता जी का समाजवादी प्रतीक चिन्ह साइकिल, शील्ड, मेडल, इनाम राशि एवं पोशाक भेंट किया। तथा उप विजेता टीम बरबोझा को इनाम राशि, शील्ड, मेडल और पोशाक प्रदान किया।
कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश यादव एवं अतुल यादव ने निर्णायक मंडल को नेता जी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा भेंट की।
प्रतियोगिता के विशेष सहयोगियों में एमएस स्टडी पॉइन्ट, गुरुकुल लाइब्रेरी, पाम ग्रुप, आदर्श टेन्ट हॉउस, दीपक टेन्ट हॉउस, चंद्रजीत स्टूडियो, कृष्ण विजय, सुधाकर, मिथिलेश, सुनील यादव, अंकित यादव, संजय यादव,अमित, बबलू कन्नौजिया, अभिषेक, दिलीप आदि प्रमुख रहे।
Oct 13 2024, 18:31