खराब रास्ते को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, हो रहा आवागमन बाधित,
आजमगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोयलसा ब्लाक अंतर्गत कौड़िया बाजार चौक से सरैया बाजार को जाने वाले लिंक मार्ग की हालत खराब है मार्ग पर जगह जगह गढ्ढे बन गये है जिसमें वारिस का पानी रूककर सड़क को और खतरनाक बनाता है कौडिया चौक से मात्र दस मीटर की दूरी पर सड़क में लगभग पचास फीट की लम्बाई तक व एक फीट गहराई तक वारिस का पानी लगा हुआ है जिसमे आए दिन मोटरसाइकिल, सायकिल व पैदल चलने वाले आम लोग व स्कूली बच्चे गिरकर घायल हो जाया करते हैं। युवा समाज सेवी बृजेश पटेल के नेतृत्व में आज सैकड़ों की संख्या में बाजार वासी व स्कूली बच्चे मार्ग पर विरोध प्रदर्शन करके अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहे कि यदि अविलंब पानी निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनती है तो ये सभी लोग तहसील मुख्यालय पर जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। युवा समाज सेवी श्री पटेल ने कहा है कि यहां पर पानी इस कदर जमा हुआ है कि पता ही नहीं चलता है कि गढ्ढे में सड़क है कि सड़क में गढ्ढा है । इन्होंने कहा है कभी कभी तो पानीं इतना सड़क पर भर जाता है कि पानी दुकानों में घुसने लगता है। समाज सेवी ने कहा कि यदि नाली का निर्माण करा दिया जाय तो पानी जाम की समस्या खत्म हो सकती है। इन्होंने इस पूरे मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से बसपा यूवा नेता राजीव राव, इरशाद अहमद, रमाशंकर यादव, हवलदार, अजय कुमार, राम-लखन माली, राजेश यादव, जयराम यादव, मार्कंडेय यादव, अनिल, डाक्टर मातबर यादव, सौरभ वर्मा, रामकिशन, निखिल राजभर , सदानंद वर्मा,
Oct 12 2024, 21:13