खेलकूद से होता है बच्चों का पूर्ण विकास : डॉ योगेंद्र सिंह
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। जनपद में इन दिनों दो दिवसीय नगर उत्तर विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बालक/ बालिका का आज समापन हुआ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि संयोजक प्रधानाचार्य डॉ.योगेंद्र सिंह थे । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. पवन कुमार पचौरी, डॉ.पी पी सिंह प्रधानाचार्य कुलभास्कर आश्रम इंटर कॉलेज उपस्थित थे ।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी विजयी प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी और यह उम्मीद जताई कि वे जनपद,मंडल एवं प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ में भी अपने शानदार प्रदर्शन से नगर उत्तर का नाम रोशन करेगें। प्रतियोगिता के दौरान किसी भी अप्रिय घटना होने की स्थिति में सहयोग एवं प्राथमिक चिकित्सा हेतु डॉ रासिद अहमद खान के नेतृत्व मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एंबुलेंस व मेडिकल किट के साथ भेजी गई स्वस्थ्य विभाग की टीम का भी आभार व्यक्त किया जिन्होने प्रतियोगिता के दौरान अपना अमूल्य सहयोग प्रदान लिया। प्रतियोगिता का संचालन उमेश कुमार खरे ने किया । आज हुए प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं ।
सीनियर बालक अंडर-19
1500 मी. ऋषिपाल प्रथम देवेंद्र यादव द्वितीय तथा विभव यादव तृतीय स्थान,
3000 मी ऋषिपाल प्रथम, देवेंद्र द्वितीय ,विभव यादव,तृतीय
ऊंची कूद विवेक पटेल प्रथम, आदर्श सिंह ,द्वितीय
और रचित कुमार तृतीय
ट्रिपल जंप आर्यन सिंह प्रथम, रचित कुमार, द्वितीय
मंजीत कुमार ,तृतीय
लंबी कूद अनीश प्रथम विकास पाल द्वितीय रचित कुमार तृतीय,
अंडर 17 बालक
1500 मी शिवकुमार गुप्ता प्रथम विनय यादव द्वितीय सुजीत कुमार तृतीय
3000 मी शिवकुमार गुप्ता प्रथम अमन यादव द्वितीय और विशाल कुमार तृतीय,
डिस्कस आरव श्रीवास्तव प्रथम हिमांशु यादव, द्वितीय
आशीष शर्मा तृतीय
अंडर 14 वर्ष सब जूनियर
ऊंची कूद सर्वेश सिंह प्रथम, जसविंदर छाबड़ा द्वितीय, आदर्श यादव तृतीय,
लंबी कूद नागेंद्र प्रथम शिवम पटेल , द्वितीय सर्वेश तृतीय,
19 वर्ष बालिका
1500 मी करीना प्रथम पूनम द्वितीय अंजलि तृतीय 3000 मी सृष्टि द्विवेदी प्रथम मृणाली श्रीवास्तव द्वितीय, ऊंची कूद अतूबा बानो प्रथम, पूनम द्वितीय स्नेह केसरवानी , तृतीय
लंबी कूद अतूबा बानो प्रथम राजनंदनी द्वितीय रिया तृतीय,
अंडर 17 वर्ष बालिका
1500 मी साक्षी त्रिपाठी प्रथम, वैष्णवी सिंह द्वितीय, स्नेहा भारती तृतीय
3000 मी साक्षी त्रिपाठी प्रथम सोनाली द्वितीय, अंजली शर्मा तृतीय
ऊंची कूद स्वाति प्रथम शिल्पी द्वितीय वैष्णवी ,तृतीय
सब जूनियर बालिका
लंबी कूद अंशिका प्रथम अमित यादव , द्वितीय
पायल यादव तृतीय
ऊंची कूद जेसिका कुमारी प्रथम अमित यादव द्वितीय रश्मि कुशवाहा ,तृतीय
प्रतियोगिता को सफल बनाने में सरोज कुमार , डॉ बृजेश खरे, रविंद्र मिश्रा,अंजना सिंह, पुष्पा, मंजू आर्य, अश्वनी यादव,सर्वेंद्र कुमार, नवाब खान,नितिन पटेल, आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।
Oct 10 2024, 19:49