भदोही में 25 जरुरतमंदों को चश्मा वितरण जिला अस्पताल में मनाया गया विश्व मानसिक और दृष्टि दिवस
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। शरीर को स्वस्थ और फिट रखना चाहते हैं तो अपने मन को स्वस्थ रखने पर भी ध्यान दें। अगर आप मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं तो इसका असर शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करने वाला हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, मानसिक स्वास्थ्य का ठीक रहना हमारे समग्र स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं, इनमें से किसी एक में भी होने वाली समस्या का असर दूसरे की सेहत को प्रभावित करने वाला हो सकता है।मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों को शिक्षित और जागरूक करने के साथ सामाजिक कलंक की भावना दूर के लिए हर साल 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) मनाया जाता है।
विशेषज्ञ बताते हैं, मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए सही खान-पान बेहद महत्वपूर्ण है। सही आहार मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ावा देता है और मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। मनोचिकित्सक कहते हैं, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं किसी को भी हो सकती हैं, चाहे वह बच्चा हो या बुजुर्ग।मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। लंबे समय तक तनाव, चिंता या अवसाद जैसी मेंटल हेल्थ की समस्याएं शरीर में इंफ्लामेशन, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती हैं। इतना ही नहीं मानसिक विकार नींद को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित सकते हैं, जिससे मोटापा और क्रोनिक स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है।
जिला अस्पताल ज्ञानपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मानसिक दिवस एवं 25वां विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम विशाल सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में छात्रों को मानसिक स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई एवं निशुल्क चश्मा वितरण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल महाराजा चेत सिंह परिसर में विश्व मानसिक दिवस एवं 25वां विश्व दृष्टि दिवस का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों द्वारा मानसिक स्वस्थ रहने के जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने कहा कि स्वस्थ मानसिक व्यक्ति ही देश व समाज के लिए कुछ कर सकता है। ऐसे में हमें अपने मानसिक स्वस्थ रखना अति आवश्यक है । कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपस्थित 25 लोगों को निशुल्क चश्मा का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर संतोष चक, सीएमएस राजेंद्र प्रसाद, एडिशनल सीएमओ बीएन सिंह सहित अन्य अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Oct 10 2024, 16:59