/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz भदोही में 25 जरुरतमंदों को चश्मा वितरण जिला अस्पताल में मनाया गया विश्व मानसिक और दृष्टि दिवस Bhadohi
भदोही में 25 जरुरतमंदों को चश्मा वितरण जिला अस्पताल में मनाया गया विश्व मानसिक और दृष्टि दिवस

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शरीर को स्वस्थ और फिट रखना चाहते हैं तो अपने मन को स्वस्थ रखने पर भी ध्यान दें। अगर आप मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं तो इसका असर शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करने वाला हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, मानसिक स्वास्थ्य का ठीक रहना हमारे समग्र स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं, इनमें से किसी एक में भी होने वाली समस्या का असर दूसरे की सेहत को प्रभावित करने वाला हो सकता है।मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों को शिक्षित और जागरूक करने के साथ सामाजिक कलंक की भावना दूर के लिए हर साल 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) मनाया जाता है।

विशेषज्ञ बताते हैं, मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए सही खान-पान बेहद महत्वपूर्ण है। सही आहार मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ावा देता है और मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। मनोचिकित्सक कहते हैं, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं किसी को भी हो सकती हैं, चाहे वह बच्चा हो या बुजुर्ग।मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। लंबे समय तक तनाव, चिंता या अवसाद जैसी मेंटल हेल्थ की समस्याएं शरीर में इंफ्लामेशन, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती हैं। इतना ही नहीं मानसिक विकार नींद को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित सकते हैं, जिससे मोटापा और क्रोनिक स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है।

जिला अस्पताल ज्ञानपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मानसिक दिवस एवं 25वां विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम विशाल सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में छात्रों को मानसिक स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई एवं निशुल्क चश्मा वितरण किया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल महाराजा चेत सिंह परिसर में विश्व मानसिक दिवस एवं 25वां विश्व दृष्टि दिवस का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों द्वारा मानसिक स्वस्थ रहने के जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने कहा कि स्वस्थ मानसिक व्यक्ति ही देश व समाज के लिए कुछ कर सकता है। ऐसे में हमें अपने मानसिक स्वस्थ रखना अति आवश्यक है । कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपस्थित 25 लोगों को निशुल्क चश्मा का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर संतोष चक, सीएमएस राजेंद्र प्रसाद, एडिशनल सीएमओ बीएन सिंह सहित अन्य अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजन पंडालो मे शुरु हुआ दर्शन पूजन

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शारदीय नवरात्र सप्तमी पर बुधवार को जहा देवी मंदिरो मे दर्शन पूजन के लिए भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी वही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे बनाए गए पूजन पंडालो मे स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा मे प्राण प्रतिष्ठा की गईl प्राण प्रतिष्ठा के साथ दर्शन पूजन का क्रम शुरु हो गयाl

गोपीगंज के काली महाल में मां सिंह वाहिनी श्रृंगार समिति शिवम क्लब द्वारा स्थापित प्रतिमा में वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा की गई पुरोहित शशि कुमार पाठक ने वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा कराईl

प्रमुख यजमान के रुप मे पूर्व विधायक उदयभान सिंह (डाक्टर) के पुत्र आशीष कुमार सिंह ने आरती पूजन कियाl श्री सिंह ने कहा कि आदि काल से चली आ रही परंपरा हमारे पर्व व त्यौहार को सजोए रखने के लिए और विस्तार रुप देना समय की मांग हैl इसके लिए यथा संभव प्रयास होगाl

नहीं लगे पोल, बांस-बल्ली के सहारे हो रहा विद्युत आपूर्ति

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर पंचायत के साई कॉलोनी में अब तक ट्रांसफॉर्मर और पोल नहीं लग सके हैं। एक हजार की आबादी वाले इस कॉलोनी में अब भी बांस-बल्ली के सहारे विद्युत सप्लाई की जा रही है। इससे स्थानीय रहवासियों को अनहोनी होने का डर बना रहता है।

हमेशा तार टूटने का भी डर बना रहता है।बिजली विभाग की ओर से पूरे जिले में बड़े स्तर पर रीवैंप योजना के तहत जर्जर तार और पोल बदलने के साथ विद्युत उपकरणों को दुरुस्त किया जा रहा है, लेकिन अब भी कई इलाके इससे अछूते हैं। नगर और गांव की तमाम बस्तियों में अब भी जर्जर पोल और तार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।

ज्ञानपुर विद्युत वितरण केंद्र के अंर्तगत आने वाले नगर के साई कॉलोनी में कुछ ऐसा ही दृश्य है। एक हजार से अधिक आबादी वाले इस कॉलोनी में अब तक ट्रांसफॉर्मर पोल नहीं लग सके हैं।पूरी कॉलोनी में बांस के सहारे विद्युत आपूर्ति की जाती है। बांस के सहारे लटकरने वाले जर्जर तार से हमेशा खतरा बना रहता है। कॉलोनी के लोग अक्सर सुबह शाम टहलने निकलते हैं। वहीं बच्चे भी खेलते-कूदते हैं। उनके साथ अनहोनी का भय बना रहता है।

कॉलोनी वासियों का कहना है कि बिजली विभाग बिल तो ले रहा है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर टोटा है। विभागीय अनदेखी से किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

वैदिक मंत्रोचार के बीच घर पर की गई कलश स्थापना, भक्ति गीतों से गुंजाए मान रहा क्षेत्र

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आज नवरात्रि के प्रथम दिन जिले के गोपीगंज दुर्गा मंदिर ,भदोही दुर्गा मंदिर एवं ज्ञानपुर के घोपईला मंदिर पर सुबह से मां का दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ा रहा। नवरात्रि का प्रथम दिन होने के कारण जहां लोगों द्वारा घरों में वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश स्थापना कर मां दुर्गा का पूजन शुरू किया । वहीं ग्राम देवी व मंदिरों में व्रती महिलाओं द्वारा भी पूजा किया गया।शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सुबह से ही लोग स्नान ध्यान करके मां दुर्गा के पूजन में जुट गए।

एक तरफ जहां लोग घरों में 9 दिन के लिए कलश स्थापना कर मां दुर्गा का पूजन शुरू किया । दूसरी तरफ नवरात्र का प्रथम दिन होने के कारण सुबह से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई । जिले के गोपीगंज,ज्ञानपुर भदोही स्थित मां दुर्गा मंदिर में नारियल चुनरी धूप अगरबत्ती लेकर श्रद्धालु पूजन करने में जुटे रहे। जिले के पंडाल में भी मां दुर्गा की स्थापना सुबह से शुरू कर दिया गया। डीजे व साउंड पर बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्ति में बना रहा। मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था की इंतजाम किया गया था।

भदोही एसपी ने पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव:4 निरीक्षक व 12 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा 4 निरीक्षक,12 उप-निरीक्षक को शांति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत तात्कालिक प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है। जिसमें सच्चिदानंद पांडे को दुर्गागंज ,अजीत श्रीवास्तव को औराई ,राजेश सरोज को चौरी एवं सुनील सिंह को थाना सुरियावां का दायित्व दिया गया।उप निरीक्षक संजय कुमार यादव- निरीक्षक अपराध थाना औराई से विवेचना सेल, रामनगीना यादव- मीडिया सेल से प्रभारी रिट सेल, अतुल कुमार पटेल- पुलिस लाइन्स से पीआरओ प्रथम, प्रमोद सिंह यादव- पुलिस लाइन से आईजीआरएस सेल,उप निरीक्षक प्रभुनाथ प्रसाद- पुलिस लाइन से प्रभारी जनसुनवाई/शिकायत प्रकोष्ठ,उप निरीक्षक अर्जुन सिंह- पुलिस लाइन्स से आईजीआरएस सेल,उप निरीक्षक सच्चिदानंद राय- प्रभारी जनसुनवाई/ शिकायत प्रकोष्ठ से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना ऊंज,उप निरीक्षक विनीत कुमार सिंह- वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना ऊंज से आईजीआरएस सेल,उप निरीक्षक मोतीचंद- पुलिस लाइन्स से पीआरओ द्वितीय,उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह- पीआरओ से वरिष्ठ उपनिरीक्षक औराई,उप निरीक्षक प्रवीण शेखर चौकी प्रभारी रोही थाना ऊंज से थाना दुर्गागंज, उप निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी- पुलिस लाइन्स से चौकी प्रभारी रोही थाना ऊंज बनाए गए हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले-उपचुनाव में 10 की 10 सीट जीत रही इंडी गठबंधन
नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कहां की सरकार के अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता खड़ा है। जिन भी लोगों के साथ सरकार अत्याचार कर रही है । उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस कार्यकर्ता डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार अन्य प्रदेशों में जाकर तरह-तरह की बयानबाजी कर रही है। जबकि उन्हीं के प्रदेश में अत्याचार सर चढ़कर बोल रहा है।

चुनाव में इंडिया गठबंधन 10 की 10 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जिले में कोर्ट के कार्य से पहुंचे एवं जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे के माता के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में अत्याचार सर चढ़कर बोल रहा है। मनमानी तरीके से लोगों का घर गिराया जा रहा है ,एनकाउंटर किया जा रहा है । पीड़ित परिवार के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में सपा विधायक जाहिद बेग के साथ सरकार अत्याचार कर रही है । जिनके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोर्ट के कार्य करने के बाद जाहिद बेग के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर उनको मजबूती प्रदान करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन 10 की 10 सीटों पर विजय प्राप्त कर रही है । कांग्रेस के सीट के सवाल पर उन्होंने कहा कि 5 सीट के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व को सूची भेज दिया गया है। जो भी निर्णय आएगा उस पर कांग्रेस कार्यकर्ता जुट कर कार्य करेंगे।
भदोही में 10 दिवसीय प्रशिक्षण में दिया गया विश्वकर्मा श्रम योजना की जानकारी

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। असनाव बाजार में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत ट्रेड बढई,लोहार, राजमिस्त्री दर्जी ,हलवाई, धोबी,इन सभी ट्रेडो की विस्तार से जानकारी दी गई।

10 दिवसीय प्रशिक्षण मे मुख्य अतिथि राहुल ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दीमुख्य अतिथि द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे ट्रेड वार प्रशिक्षण का व्यावहारिक, सैद्धांतिक तथा तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किए गए। परंपरागत कारीगरों का फीडबैक लेते हुए विभाग की योजनाएं ,स्वरोजगार के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही है। सभी कारीगर परंपरागत रूप से कार्य कर रहे है।

सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को लाभ के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक द्वारा सभी प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षण में आए सभी कारीगरों का धन्यवाद किया। मुख्य रूप से ट्रेनर दिलीप कुमार, सचिन ,विवेक शास्त्री, अंकुर कुमार, पुष्पेंद्र कुमार गोपाल विकास , एवं महिला ट्रेनर रिजवाना बानो, मनाली, निधि यादव, ज्योति मौर्य मौजूद रहे

मां दुर्गा पूजनोत्सव की तैयारी में जुटी सीमितियां

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा पूजनोत्सव सीमित द्वारा तैयारी तेज कर दी है। पूजा पंडाल बनाने में बाहर से आए कारीगर दिन रात मेहनत कर रहे हैं। पूजा पंडाल सजाने के साथ ही प्रतिमाओं को भी अंतिम रुप दिया जा रहा है। नवरात्र को लेकर बाजारों में पूजा सामग्री की खरीद और वस्त्र आदि की खरीद बढ़ गई है।

पंडालों में तीन अक्टूबर को मां दुर्गा की प्रतिमाएं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित होंगे। दशहरा के दिन 12 अक्टूबर को मूर्तियों का विसर्जन होगा। इस वर्ष शारदीय नवरात्र तीन अक्टूबर को पड़ रहा है। जिले में बनने वाले पूजा पंडाल करीब तैयार हो चले हैं। बांस - बल्ली से पंडाल का ढांचा तैयार हो गया है। अब कपड़ा लगाने के साथ ही सजावट का काम शुरू हो होंगा ? जिले में गोपीगंज, जंगीगंज, भदोही, ज्ञानपुर, बाबूसराय, सुरियावां, दुगार्गंज, सीतामढ़ी,चौरी, औराई, समेत कई स्थानों पर आदि शक्ति का आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं। गोपीगंज में तो अक्षरधाम के रुप पंडाल तैयार किया किए जा रहे हैं।

बंगाल से आए कारीगर दिन - रात मेहनत कर रहे हैं। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा पंडाल बनाने का काम तीव्र वेग से चल रहा है। मंदिर में सजावट भी की जा रही है। नगर पंचायत ज्ञानपुर में ही सिद्धपीठ हरिहरनाथ मंदिर, श्यामा मुखर्जी पार्क, बालीपुर, दूधनाथ मंदिर के पास मां दुर्गा का पंडाल बनता है। वहीं केएनपीजी कॉलेज मैदान में ऐतिहासिक रामलीला मंचन होता है। पूजा सामग्री की दुकानों पर इन दिनों ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। भक्त पूजा सामग्री संग फलहारी का सामना इक्कठा ले रहे हैं। केसरिया ध्वज की भी बिक्री बाजार में बढ़ गई है। प्रतिमा बनाने का काम तेजी से हो रहा है।

हर मन्नत पूरी होती है घोपइला देवी के दरबार में

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शारदीय नवरात्र 3 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। इसके मद्देनजर जिले के सभी प्रमुख देवी मंदिरों में तैयारी जोरशोर से चल रही है। मंदिरों के रंग रोगन के साथ ही विद्युत झालर और फूलों से सजाने का कार्य शुरू हो गया है। देवी मंदिरों में नौ दिनों तक भक्तों का अंबार रहेगा और विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। जिले में लगभग 15 प्रमुख देवी मंदिर हैं, जहां पर पूरे नवरात्र भर मेले जैसा माहौल रहेगा।
देवी आराधना का पवित्र पर्व नवरात्र बृहस्पतिवार को आरंभ हो रहा है। नौ दिनों तक चलने वाली शक्ति स्वरूपा के विभिन्न रूपों की उपासन होती है।

नवरात्र में इस दुर्गा मंदिर का महात्म्य बढ़ जाता है। दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए यहां पहुंचते हैं।घोपइला धाम के नाम से प्रसिद्ध दुर्गा धाम पर नवरात्र में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु हाजिरी लगाने पहुंचते हैँ। मंदिर की स्थापना करने वाले परिवार से जुड़े अवधेश चंद्र श्रीवास्तव बताते हैं कि मंदिर की स्थापना 1924 में उनके दादा जी ने कराई थी। इसके पीछे संतान न होना वजह बताई गई थी। कहते हैं कि एक पंडित जी उन्हें बताया कि तुम एक दुर्गा मंदिर बनवाओ। इसके बाद मंदिर बनवाया गया और उसके दो साल बाद 1926 में मेरे पिताजी का जन्म हुआ। मां दुर्गा के आशीर्वाद से उनका जन्म होने के कारण उनका नाम दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव रखा गया। मां की महिमा अपरंपार है। मान्यता है कि जो भी भक्त यहां पूरी आस्था के साथ मां के दर्शन करने पहुंचता है, मां उसकी सभी मुरादें पूरी करती हैं। बृहस्पतिवार से पूरे नौ दिन यहां देवी महिमा से वातावरण भक्तिमय रहेगा।
*भदोही में आकाशीय बिजली से महिला की मौत, 3 बच्चों के सिर से उठा मां का साया*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- चौरी थाना क्षेत्र के रबेली खास गांव में शनिवार की दोपहर बाद बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गांव के सिवान में पशु चराने गई एक अधेड महिला की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि शांति देवी (42) पत्नी बसंत लाल पाल गांव के सिवान में पशु चराने गई थी। अचानक बरसात होने लगी पानी से बचने के लिए वह एक बगीचे में पेड़ के नीचे चली गई कि इसी बीच पेड़ के ऊपर से होते हुए आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिरी और वह गंभीर रूप से झुलस कर वही तड़पने लगी। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे भदोही के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।

मृतिका का पति काम के सिलसिले में मुंबई रहता है। उसके पास अनिकेत, ऋषिकेश, विवेक नाम के तीन बच्चे हैं। जिनका पालन पोषण करने वाली वहीं महिला थी।