*दीपावली से पहले 300 किमी की सड़कें होंगी गड्ढामुक्त*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने में लोक निर्माण विभाग जुट गया है। 300 किमी की 150 सड़कों की पैचिंग एवं गड्ढा भरने में दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगरीय इलाकों में सड़कों की पैचिंग करीब-करीब पूर्ण हो गई, जबकि ग्रामीण सड़कों पर काम चल रहा है। 31 अक्तूबर तक सड़कों को दुरूस्त करने का समय तय किया गया है। बारिश के सीजन में शहर से लेकर गांव तक की अधिकतर सड़कों पर गड्ढ़ा बन गया था। जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। व्यस्त मार्गों पर गड्ढे होने से लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही थी। ग्रामीण इलाकों में जल निगम की ओर से खोदाई करने के कारण अधिकतर सड़कें खराब हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले दिनों समीक्षा बैठक में सडकों को दशहरा तक गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया था, लेकिन कम समय होने से उसे 31 अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों पर पैचिंग का काम शुरू हो गया है। इसके लिए विभाग ने दो राज्य मार्ग, एक प्रमुख जिला मार्ग समेत 145 से अधिक ग्रामीण मार्ग चिह्नित किये गये हैं, जिनकी लंबाई 300.25 किलोमीटर है। विभाग का दावा है कि 100 के करीब सड़कों का पैचिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। इसमें भदोही- ज्ञानपुर और गोपीगंज मार्ग, सुरियावां- पाली मार्ग, ज्ञानपुर-दुर्गागंज मार्ग, ज्ञानपुर-लालानगर मार्ग, ज्ञानपुर-असनांव-बभनौटी मार्ग पर पैचिंग का काम करीब-करीब पूर्ण हो गया है। जल जीवन मिशन से खराब सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए जल निगम बजट देता है, इसके बावजूद ठेकेदार सड़क की अच्छी तरह मरम्मत न कराकर केवल मिट्टी डालकर भर देते हैं।
गड्ढामुक्ति अभियान में 300 किमी की 150 सड़कें चिह्नित की गई हैं। जिसके पैचिंग आदि पर दो करोड़ का खर्च आएगा। करीब 100 सड़कों की पैचिंग पूर्ण हो गई है। 31 अक्तूबर से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। - जैनू राम, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग।
Oct 09 2024, 16:53