घूर गड्ढे की जमीन पर हो रहा मकान का निर्माण, प्रशासन मौन
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अहरौला थानाक्षेत्र के धनेज पांडेय गांव में एक दबंग व्यक्ति द्वारा घूर गढ्ढे की जमीन पर मकान का निर्माण कराने का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस व्यक्ति द्वारा यह निर्माण कराया जा रहा है वह बड़े ही दबंग किस्म का व्यक्ति है और हम लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मकान का निर्माण हो जाने के बाद हम लोगों को अब आवागमन में काफी समस्या होगी। इस संबंध में हम लोगों ने एसडीएम को अवगत कराया। एसडीएम द्वारा अवैध निर्माण को रोकने का निर्देश दिया गया लेकिन इसके बाद भी लेखपाल और थानाध्यक्ष विपक्षी से पैसा लेकर निर्माण करवा रहे हैं। राजस्व विभाग और पुलिस की कार्यशैली जगजाहिर है। साहब की जेब गर्म होने से मतलब है बाकि जनता चाहे भाड़ में जाए साहब को क्या ही फर्क पड़ने वाला है? जानकारी के लिए बता दें कि अहरौला थानाक्षेत्र के गणेश पांडेय गांव में असलम, अलीम और अजीज द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है। बगल में कई घरों की बस्ती है। बस्ती के लोगों का आरोप है कि जहां पर यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसी रास्ते से बस्ती के लोगों का आवामन होता है और वह जमीन घूर गड्ढे की जमीन है। स्थानीय ग्रामीण ममता देवी का कहना है कि यदि मकान का निर्माण कार्य हो गया तो हम लोगों को आवागमन में काफी समस्या होगी। लेकिन तहसील और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मौन पड़ा हुआ है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने गांव में ही जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में स्थानीय लेखपाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद काम रुकवा कर दिया गया था। यदि विपक्षी ने पुनः काम शुरू कर लिया है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। वही इस संबंध में उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर से बातचीत करने के लिए सीयूजी नंबर पर फोन किया गया तो उनका फोन नहीं लगा। थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पारसनाथ, बूधा देवी, ममता भारती, सुमन, शहुदरा देवी, सुदामी देवी, निशा, किस्मत्ति, चंदा, सुनीता, आशीष, अजय,लालचंद, सरस समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Oct 07 2024, 22:12