वैदिक मंत्रोचार के बीच घर पर की गई कलश स्थापना, भक्ति गीतों से गुंजाए मान रहा क्षेत्र
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। आज नवरात्रि के प्रथम दिन जिले के गोपीगंज दुर्गा मंदिर ,भदोही दुर्गा मंदिर एवं ज्ञानपुर के घोपईला मंदिर पर सुबह से मां का दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ा रहा। नवरात्रि का प्रथम दिन होने के कारण जहां लोगों द्वारा घरों में वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश स्थापना कर मां दुर्गा का पूजन शुरू किया । वहीं ग्राम देवी व मंदिरों में व्रती महिलाओं द्वारा भी पूजा किया गया।शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सुबह से ही लोग स्नान ध्यान करके मां दुर्गा के पूजन में जुट गए।
एक तरफ जहां लोग घरों में 9 दिन के लिए कलश स्थापना कर मां दुर्गा का पूजन शुरू किया । दूसरी तरफ नवरात्र का प्रथम दिन होने के कारण सुबह से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई । जिले के गोपीगंज,ज्ञानपुर भदोही स्थित मां दुर्गा मंदिर में नारियल चुनरी धूप अगरबत्ती लेकर श्रद्धालु पूजन करने में जुटे रहे। जिले के पंडाल में भी मां दुर्गा की स्थापना सुबह से शुरू कर दिया गया। डीजे व साउंड पर बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्ति में बना रहा। मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था की इंतजाम किया गया था।
Oct 07 2024, 17:13