*अक्षरधाम मंदिर के रूप में दिखेगा दुर्गा पूजा पंडाल, 8 अक्टूबर से खुलेंगे पट*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गोपीगंज माँ सिंह वाहिनी समिति के नेतृत्व में किए जा रहे दुर्गा पूजा पंडाल की भव्यता को चार-चांद लगना शुरू हो गया है, अमेरिका के न्यू जर्सी राबिंस बिले अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर बनाए जा रहे पंडाल को अलौकिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। बताते चलें गोपीगंज नगर के मिर्जापुर रोड काली देवी मोहल्ले में सन 1991 में विधिवत शासन से अनुमति लेकर माँ सिंह वाहिनी श्रृंगार समिति के नेतृत्व में दुर्गा पूजा करवाया जा रहा है समिति अनवरत हर वर्ष विश्व के जाने माने व प्राचीन तथा ऐतिहासिक मंदिरों के तर्ज पर पंडाल को बनवाता चला आ रहा है। पंडाल बनाने में बंगाल के कारीगर नेपाल दादा अपने लगभग दो दर्जन सहयोगी कारीगरों के साथ दो माह में पंडाल के भव्यता व मूर्ति को स्वरूप देने का कार्य करते हैं। मूर्तिकार सूर्यमान्त सरदार,सुजीत पालता है। कमेटी के सचिव रामकृष्ण खट्टू ने बताया 8 अक्टूबर से माता रानी का विद्वान आचार्य के सानिध्य में पूजा पाठ करके श्रद्धालुओं के लिए पंडाल पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।
दुर्गा पूजा का कार्यक्रम 16 अक्टूबर तक चलता रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समिति के तरफ से सभी उपाय किए गए हैं जिसमें अग्निशमन यंत्र,पानी की व्यवस्था,समरसेबल की व्यवस्था, बालू की व्यवस्था, एक प्रवेश द्वार महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग, सीसी कैमरा के साथ लगभग दो दर्जन वॉलिंटियर की व्यवस्था की गई है। उक्त ऐतिहासिक पंडाल के अध्यक्ष पूर्व विधायक उदयभान सिंह, संरक्षक पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता है।
Oct 06 2024, 17:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k