*सवा करोड़ की हाईटेक नर्सरी में तैयार होंगे बीज* *बेजवां में बन रही नर्सरी 95 फीसदी से अधिक काम हुआ पूर्ण*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।तकनीकी खेती करने वाले किसानों के लिए खबर अच्छी है। उन्हें सब्जी के उत्तम क्वालिटी के बीज के लिए अब दूसरे जिलों का रूख नहीं करना पड़ेगा। औराई के बेजवां कृषि विज्ञान केंद्र में एक करोड़ 28 लाख की लागत से हाईटेक नर्सरी बनकर तैयार हो गई है। उद्यान विभाग के हाईटेक नर्सरी में अत्याधुनिक सब्जी के बीज उगाई जाएगी। दीपावली के बाद उसमें बीज उगाने की कवायद शुरू हो जाएगी। यह बीज किसानों को मुहैया कराई जाएगी।जिले का यह पहला हाईटेक नर्सरी है, जो एक हेक्टेयर में बनकर तैयार है। नर्सरी में हर साल करीब 10 लाख पौधे तैयार होंगे। समय से किसानों को उत्तम क्वालिटी के सब्जी का बीज मिलेगा। इससे फसल की पैदावार भी बेहतर होगी। अधिकांश किसान परंपरागत खेती को छोड़ कर तकनीकी खेती की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। लघु एवं सीमांत किसानों की संख्या करीब पौने दो लाख है। जिले में कालीन उद्योग के बाद खेती ही आजीविका का मुख्य स्रोत है। यहां पांच हजार के करीब किसान वैज्ञानिक पद्धित से खेती करते हैं। अमूमन सब्जी की खेती के लिए किसान खुद नर्सरी तैयार करतें है। नर्सरी की सही जानकारी न होने के कारण बीज के गुणवत्ता में कमी आती है। इससे पैदावार पर भी असर पड़ता है। अब उन्हें हाईटेक नर्सरी में शोधित बीज मिलेगा। उद्यान विभाग की पहल पर बेजवां में हाईटेक नर्सरी बनाई तैयार हो गई। नर्सरी के 95 फीसदी कार्य पूरा हो चका है। किसानों को न्यूनतम मूल्य पर बीज उपलब्ध हो सकेगा। उन्हें बाहर से बीज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नर्सरी में बैंगन, टमाटर, मिर्च, कद्दू, शिमला मिर्च, गोभी (फूल, पत्ता), लौकी, करेला, नेनुआ, भिंडी, बजर बटूट आदि सब्जियों की नर्सरी वैज्ञानिक विधि से तैयार की जाएगी। अमूमन किसान सब्जी के बीज की बुआई करते हैं। लेकिन बीज सही न होने के कारण वह ठीक से अंकुरित नहीं होता है। नई नर्सरी में पौध ट्रे में उगाए जाएंगे। नेट हाउस, सिंचाई सुविधा, हाईटेक ग्रीन हाउस आदि की व्यवस्था होगी। फुहारा विधि से सिंचाई की जाएगी।
नर्सरी का कार्य करीब 95 फीसदी पूर्ण हो चुका है। यहां युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। इसके उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। वैज्ञानिक विधि से नर्सरी तैयार होगी। ममता सिंह यादव, जिला उद्यान अधिकारी भदोही
Oct 04 2024, 16:34