वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। प्रसिद्ध शायर कैफी आजमी के नाम से फूलपुर से बक्सपुर को जाने वाला मार्ग विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते अपनी दशा पर आंसू बहा रहा है। वहीं इस मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों के भी आंसू निकल जा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क की मरम्मत की मांग की है।
फूलपुर तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध गाव बक्सपुर मेजवा के लिए वर्षो पूर्व स्वगीय कैफ़ी आज़मी के प्रयास से लखनऊ बलिया मार्ग से मेजवा तक पिच मार्ग का निर्माण कराया गया था। जो मात्र मेजवा तक जाता है और मार्ग का नाम कैफ़ी आज़मी मार्ग रखा गया। मेजवा तक मार्ग निर्माण के बाद क्षेत्र वासियो द्वारा कुँवर नदी पार तक जाने के लिए सड़क मार्ग ओर पुल की माग क्षेत्रवासियो ने स्वगीय कैफ़ी आज़मी के यहाँ जाकर मिले। स्वगीय कैफ़ी आज़मी के प्रयास से जहा फ़िल्म अभिनेत्र स्व कैफ़ी आज़मी की पुत्री शाबाना आजमी राज्य सभा सदस्य ने अपने सांसद निधि से कुँवर नदी पर पुल का निर्माण कराया और मेजवा से आगे पुल तक पिच मार्ग का निर्माण करवाया। पुल और सड़क मार्ग बन जाने के बाद दर्जनों गाव के हजारों क्षेत्रवासियो का आवागमन होने लगा। साइकिल रिक्सा सहित टेम्पो ट्रक आदि मार्ग पर चलने लगे ।परन्तु वर्षा ऋतु में यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाता है जिसका सबसे अहम कारण है कि वर्षा ऋतु के पानी निकास की कोई समुचित व्यवस्था नही हो सकी। सड़क किनारे दुकान आवासीय भवन का निर्माण हो गया। जिसके कारण सड़क किनारे खन्धक भी मिट्टी से पट गए और घरो सहित वर्षा का पानी सड़क पर जमा हो जाता है और नम सड़क भारी वाहन के आवा गमन से सड़क टूट जाती हैं ।जिससे प्रति दिन हजारो क्षेत्रवासियो का आना जाना लगा रहता है ।और इस टूटी सड़क पर वाईक साइकिल से गिर कर घायल हो रहे है ।इस मार्ग से अंजान शहीद, डारीडीहा, वैसाडीह, मुण्डवर, बरईपुर, सिंगारपुर, बूढापुर, लछुपुरा, कट्या करीमपुर, रसूलाबाद, बूढापुर कुतुब अली सहित अन्य दर्जनों गाव के ग्रामीणों का आवागमन होता है। क्षेत्र के बहादुर, बत्तीस, नदीम, असलम, रविन्द्र यादव, रामफेर, कलन्दर प्रजापति, चन्द्रभान यादव, संता यादव, रामआसरे, इंदल निषाद सहित सैकड़ों अन्य ग्रामीणों ने स्थानीय जिले के उच्चअधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कैफ़ी आज़मी मार्ग के मरम्मत कर गढ्ढा मुक्त कराने की माग की है ।इस सम्बंध में उपजिलाधिकारो फूलपुर एसएन त्रिपाठी से बात करने पर बताया गया क्षेत्र की टूटी सड़को की रिपोर्ट जिला पर प्रेषित कर दी गयी है ।जल्द ही मरम्मत किया जाएगा
Oct 01 2024, 17:49