*टीबी मुक्त 51 ग्राम पंचायतों के प्रधान होंगे पुरस्कृत*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले की 51 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं। इन गांव में टीबी के मरीज नहीं मिले हैं। यहां के ग्राम प्रधानों को अब पुरस्कृत किया जाएगा। दो अक्तूबर गांधी जयंती के दिन समारोह में डीएम विशाल सिंह सम्मानित करेंगे। उन्हें कांस्य की मूर्ति और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार गंभीर है। 2025 तक इस अभियान को सफल बनाने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक लगा हुआ है। साल 2023 में जिले की 51 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो गईं। दूसरे गांव को भी मिशन में शामिल करने के लिए जांच और दवाएं दी जा रही हैं। सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक ने बताया कि पंचायतों को टीबी मुक्त की घोषणा से पहले कई मानकों की जांच की गई। डीटीओ डाॅ. विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि टीबी मुक्त हो चुके 51 गांव के ग्राम प्रधानों को दो अक्तूबर को सम्मानित किया जाएगा। इन्हें गांधी जी की कास्य प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र देक्कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही टीबी मुक्त होने की घोषणा की जाएगी। सरकार का ध्येय है कि देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाना है। बताया कि जिले में 546 ग्राम पंचायतें हैं, इनमें से 51 गांव टीबी मुक्त कर ली गई हैं। अन्य गांव को भी टीबी मुक्त किया जाएगा।
ये गांव हो चुके हैं टीबी मुक्त अलुआ, अमवा माफी, चकमसूद, दिवानपुर, ईटवा, झौवा, केयरमऊ, नटवां, चिंतामणिपुर, नवलपुर, रामचंदरपुर, परऊपुर, मऊ रामशाला, भिखमपुर, सरायरुद्धीय, वीरभ्रदपट्टी, हरीपुर, डुहिया, क्षत्रियपुर, बलभद्रपुर, कंचनुपर, ताल सुपौला, खरगपुर, कीर्तिपुर, सनाथपुर, सेरवा, सोनहार, टीकापुर, दारिबपुर, मांगापुट्टी, मदनपुर, बिछिया, बनकट खास, प्रयागदासपुर, आनापुर, धारा विशंबर पट्टी, खेमापुर, राजमाला, दरवासी, खुडी खुर्द, तुलसी पट्टी, भावापुर, ऊंज मुगरहा, सारीपुर उमरपुर, रमईपुर, रायपुर, पुरेभान, कंतिरापुर, जीयांपुर, चक सहाव, अईनाछ आदि गांव टीबी मुक्ति घोषित होंगे।
Oct 01 2024, 17:33