प्राइवेट अस्पताल में हों रहीं मौतें, मानवाधिकार व महिला आयोग लेना चाहिए इसका संज्ञान
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
मुजफ्फरनगर,जानसठ। जानसठ तहसील क्षेत्र में आए दिन प्राइवेट अस्पताल आलीशान नर्सिंग होम पैथोलॉजी लैबोरेटरी खुल रहे हैं जहां आए दिन प्राइवेट अस्पताल में बिना मानक अयोग्य डॉक्टरो व लापरवाही के चलते महिलाओं की डिलीवरी के दौरान मौत हो रही हैं इसी कड़ी के चलतें कस्बे के एक अस्पताल का मामला प्रकाश में आया जहां गत दिवस देर शाम एक महिला के डिलीवरी के दौरान मौत हो गयी परिजनों द्वारा हंगामा भी किया देखा जाए तो अक्सर प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान महिलाओं की मौत होती रहती है।
आए दिन खबरों की सुर्खियों में प्राइवेट अस्पतालों में डिलीवरी के दौरान महिलाओं की मौत हो जाने के समाचार प्रकाशित होते हैं उसके बाद ही स्थानीय प्रशासन में हलचल होती जैसी ही समय बीता जाता हलचल होनी बंद हो जाती, हांलांकि जब घटना होती तो स्वास्थ्य विभाग की टीमे बड़े-बड़े आलीशान नर्सिंग होम प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचती तथा नाटकीय कार्रवाई करते हुए उन पर सील लगा दी जाती जैसे ही मामला ठंडा पड़ा सील हटा दी जाती है तथा जो असर दार व्यक्ति होता उसके नर्सिंग होम पर तो अधिकारी पहुंचने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाते है गांव-गांव में झोलाछाप डॉक्टर बैठे हुए हैं तथा बिना रजिस्ट्रेशन तथा अयोग्य डॉक्टर व मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी लैब आदि क्षेत्रों धडाले से चला रहै है।
स्वास्थ्य विभाग के निष्क्रिय रहने के कारण पुरुष महिलाओं बच्चों की मौतें हो रही हैं क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल डिलीवरी के दौरान महिलाओं की मौतें अखबार की सुर्खियों मे रहती हैं इतना सब होने के बाद मानवाधिकार तथा महिलाओं की मौत के लिए महिला आयोग इसे संज्ञान में क्यों नहीं ले रहा आखिर कब तक इन प्राइवेट अस्पतालों में महिलाओं का शोषण उत्पीड़न व मौत होती रहेगा।
इस दौरान जानसठ में प्राइवेट अस्पतालों को सील करने पहुंचे डिप्टी सीएमओ डॉ विपिन कुमार ने बताया कि गत दिवस देर शाम मीडिया के माध्यम जानसठ में भारत हॉस्पिटल में एक महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो जानें की जानकारी मिली थी उसी को लेकर आज क्षेत्र में चल रहें अवैध अस्पतालों को सील लगाई गई है तथा समय-समय पर अवैध हॉस्पिटलों और झूले साहब डॉक्टर के खिलाफ छापे मार कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि आज भारत हॉस्पिटल ग्लोबलहॉस्पिटल मदर इंडिया हॉस्पिटल आशीर्वाद हॉस्पिटल आदर्शहॉस्पिटल के अलावा एक पैथोलॉजी लैब कों भी सील किया गया है ।
Sep 30 2024, 17:23