*स्कूलों के सत्यापन के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित* *एक से 18 अक्टूबर तक नामित अफसर स्कूलों का करेंगे सत्यापन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार भी ऑनलाइन ही केंद्र बनाए जाएंगे। इसलिए बोर्ड के निर्देश पर तैयारी शुरू हो गई है। विद्यालयों के बीच की दूरी संबंधी जियो लोकेशन की सूचना स्कूल कैंपस से मोबाइल एप के माध्यम से 30 सितंबर तक अपलोड करनी होगी। केंद्र निर्धारण से पूर्व स्कूलों का सत्यापन करने के लिए तीनों तहसीलों में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।जिले में 38 राजकीय, 25 वित्तपोषित समेत कुल 193 माध्यमिक और इंटर कॉलेज हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 50 से 55 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। इसके लिए पूरे जिले में केंद्र निर्धारण भी होना है। इसे लेकर बोर्ड की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन होने की वजह से 25 सितंबर तक सभी स्कूलों को अपने यहां से अवस्थापना और आधारभूत सूचनाओं को अपलोड करने का मौका दिया गया था।इसमें विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता, फर्नीचर, चहारदीवारी, पेपर रखने के लिए सुरक्षित स्थान सहित अन्य सूचनाएं शामिल हैं। अब विद्यालयों के बीच की दूरी के लिए जियो लोकेशन की सूचना मांगी गई है। इससे पता चल सकेगा कि किस क्षेत्र में कितनी दूरी पर कौन सा विद्यालय है, ताकि परीक्षा केंद्र उसी आधार पर तय किया जा सके। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने केंद्रो के सत्यापन के लिए तहसील स्तर पर तीन सदस्यीय टीम गठित की है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि 30 सितंबर तक जियो टैगिंग किया जाना है। उसके बाद एक से 15 अक्तूबर तक डीएम की ओर से नामित अफसर सत्यापन कर रिपोर्ट देंगे।
इनकी लगाई गई ड्यूटी
ज्ञानपुर तहसील में एसडीएम अरूण गिरी अध्यक्ष, तहसीलदार अजय कुमार सिंह, एई लोक निर्माण सुभाष चंद्र, जीआईसी प्रधानाचार्य आलोक तिवारी सदस्य, औराई तहसील में एसडीएम बरखा सिंह अध्यक्ष, तहसीलदार सुनील कुमार, एई नहर विभाग गुलाब चंद्र मौर्य और पंडित दीनदयाल उपाध्याय माॅडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पटेल सदस्य बनाए गए। भदोही तहसील में एसडीएम भान सिंह अध्यक्ष, तहसीलदार संजय कुमार, एई पीडब्लूडी शिव प्रसाद यादव और मॉडल राजकीय इंटर कॉलेज सागरपुर डीघ के प्रधानार्य सूर्यबली सदस्य बने हैं।
Sep 30 2024, 14:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.7k