मनीषा अहलावत का गांव बाजिदपुर में जोरदार स्वागत
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ/मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष व अभी हाल ही में राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य बनाई गई मनीषा अहलावत का गांव वाजिदपुर मे जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत सभा में बोलते हुए मनीषा अहलावत ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व महिला आयोग की अध्यक्ष ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। महिलाओं के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी और महिलाओं के पारिवारिक उत्पीड़न व सामाजिक उत्पीड़न पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि माननीय योगी जी की सरकार में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है ।
अब किसान रात में बैखोप होकर खेतों पर जाते हैं। टयूबवेल में कंबल लगाकर चोरी करने की घटनाएं अब बीते दिनों की बात हो गई हैं । इस समय पुरा उत्तर प्रदेश गुंडा माफियाओं के चंगुल से बाहर निकाल चुका है। उन्होंने राज्य महिला आयोग की सदस्य बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह का भी आभार व्यक्त किया।अंत मे उन्होंने अपने स्वागत के लिए गांव वालों का आभार व्यक्त किया विशेष रूप से उन्होंने कार्यक्रम आयोजक अनंगपाल राठी की प्रशंसा की । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिल्लू प्रमुख ने कहा की मनीषा अहलावत को सरकार द्वारा राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाए जाने से महिलाओं के अधिकार सुरक्षित होंगें।
उन्होंने कहा कि मनीषा अहलावत बहुत ही कर्मठ और लगनशील नेता है और हमेशा जनता के बीच में रहती है कार्यक्रम का संचालन अनंगपाल राठी ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान अनिल पवार, विजेंद्र सिंह, राहुल राठी, हरेंद्र काकरान, सुभाष काकराण,प्रमोद काकराण, संदीप काकराण, अश्वनि काकराण,महक सिंह सैनि,शेखर ,सुरेंदर सिंह राठी, आदि उपस्थित रहे।
Sep 30 2024, 10:21