नगर पंचायत में सफाई कर्मियों के साथ स्वजनों की हुई स्वास्थ्य जांच
पटना के खुसरूपुर नगर पंचायत के सभागार में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर आयोजित कर नपं के सफाई कर्मियों एवं इनके स्वजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।शिविर का उद्देश्य उन कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना है, जो लगातार नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अरविंद कुमार ने बताया कि “स्वच्छता ही सेवा अभियान न केवल समाज को स्वच्छ रखने का अभियान है, बल्कि स्वच्छता कर्मियों एवं इनके स्वजनों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखने का अभियान है। यह हमारे समाज के उन नायकों की देखभाल के प्रति एक प्रतिबद्धता है, जो दिन-रात स्वच्छता बनाए रखने में लगे रहते हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्देश्य सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना हैं।परीक्षण में सफाई कर्मियों का रक्तचाप, शुगर, नेत्र जांच, हृदय स्वास्थ्य और अन्य शारीरिक परीक्षण किया गया। विशेष रूप से सफाई कर्मियों की थकान और कार्य से उत्पन्न तनाव का आकलन कर उन्हें उचित परामर्श और आवश्यक दवाएं भी दी गईं। पीएचसी के डॉक्टरों की टीम ने कर्मियों को उनके स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक सलाह दी, जिसमें खानपान, व्यायाम और नियमित स्वास्थ्य जांच का महत्व बताया गया। इस अवसर पर डा अमृता,स्वास्थ्य प्रबंधक अमिताभ गुप्त,बीसीएम ऋषभ कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
Sep 29 2024, 23:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
32.0k