/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1725976947611375.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1725976947611375.png StreetBuzz ऋतुराज सिन्हा के सौजन्य से लगातार बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित हो रही राहत सामग्री Sharwan Raj
ऋतुराज सिन्हा के सौजन्य से लगातार बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित हो रही राहत सामग्री
          पटना : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा की ओर से दूसरे दिन भी 6नावों के द्वारा बाढ राहत साम्रागी का वितरण किया गया . बाढ राहत साम्रागी का वितरण बख्तियापुर के हरिदासपुर पंचायत और रूपश महाजी पंचायत के दर्जनो गाँव लगभग 5 हजार आबादी को बाढ राहत सामग्री दी गई . ऋतुराज सिन्हा के सौजन्य से लगतार बाढ राहत बाटने का काम चलता रहेगा । इस अवसर पर ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीके आदर्शो पर चल कर जनजन तक सेवा पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है की बाढ़ राहत सामग्री जरूरतमंद बाढ़ पीड़ितों तक पहुंच सके इसलिए इस मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।     एक भी बाढ़ पीड़ितों को कोई समस्या न हो इसके लिए आप स्वयं अपनी देखरेख में वितरण का कार्य करे।उन्होंने बताया कि राशन सामग्री वितरण हेतु समुचित संख्या में नाव की व्यवस्था कर दी गई है । जैसा विदित है कि बाढ़ पीड़ितों के सहयातार्थ हेतु ऋतुराज सिन्हा के सौजन्य से सुखा राशन यथा चुरा , गुड़, सत्तू, नमक, मोमबत्ती, माचिस का वितरण कार्य कल से आरंभ हुआ है । कल भी लगभग 5000पैकेट का वितरण किया गया था । इस अवसर पर किसान मोर्चा के अध्यक्ष रूपेश सिंह के अलावा संजय यदुवेदु, उपेन्द्र सिंह ,सुधीर सिंह ,विकास चौहान, आनंद झा सहित भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता वितरण कार्य में उपस्थित रहे।
*नूरपुर के वैज्ञानिक डॉ. अभिनय ठाकुर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल*

नूरपुर, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के डॉ. अभिनय ठाकुर को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल किया गया है। डॉ. ठाकुर वर्तमान में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने शोध कार्यों में जंग रोधक उपायों और नैनोमैटेरियल्स के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, जहां से डॉ. ठाकुर को यह मान्यता मिली है, विश्व की अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक है। यह विश्वविद्यालय क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग और टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जैसी प्रतिष्ठित सूचियों में लगातार शीर्ष 6 में शामिल होती है। स्टैनफोर्ड अपनी शोध, नवाचार और विश्व स्तरीय शिक्षण के लिए जाना जाता है। डॉ. अभिनय ठाकुर का सफर नूरपुर जैसे छोटे से कस्बे से शुरू होकर विश्व स्तरीय वैज्ञानिक पहचान तक पहुंचा है। उन्होंने 180 से अधिक शोध पत्र और किताबें प्रकाशित की हैं और वैश्विक स्तर पर उन्हें सम्मानित किया गया है। उनके इस अभूतपूर्व योगदान ने न केवल कांगड़ा जिला बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। डॉ. ठाकुर ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया है, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया। उन्होंने कहा, "यह सम्मान न केवल मेरा बल्कि पूरे क्षेत्र का है। मैं अपने देश और समाज के लिए और भी बेहतर काम करने के लिए प्रेरित महसूस कर रहा हूं।"
फतुहा का विकास हमारी पहली प्राथमिकता -टुनटुन यादव
      
***फतुहा शहर में दस करोड़ की लागत से बने दर्जन भर पीसीसी सड़क एंव नल जल का हुआ उद्वघाटन.

फतुहा : फतुहा नगर परिषद् की ओर से बुधवार को फतुहा शहर के विभिन्न वाडो में करोड़ों की लागत से बने दर्जन भर पीसीसी सड़क एंव नल जल का फतुहा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता सह मुख्य पार्षद रूपा कुमारी के प्रतिनिधि टुनटुन यादव ने उद्वघाटन कर जनता को समर्पित किया ।
    
इस अवसर पर उन्होंने कहा की फतुहा का बिकास हमारी पहली प्राथमिकता है। हमारा उद्वेश्य फतुहा को विकसित शहर बनाने का है।हम फतुहा के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। फतुहा वासीओं को सड़क,विजली,पानी जैसे मुलभूत समस्याओं के लिए परेशानी नही हो इसके लिए सदैव कार्य करते रहेगें। मौके पर उप मुख्य पार्षद,प्रतिनिधि बबन यादव,पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप, फतुहा नगर कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार,नगर प्रबंधक साकेश सिन्हा,भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी , समाजसेवी सुधीर यादव,भाजपा नेत्री मनीषा कुमारी,वार्ड पार्षद दीपककुमार, संतोष चंद्रवंशी,हैपी कुमार, सुजाता देवी,कारू चंद्रवंशी समेत कर्ई गणमान्य लोग मौजूद थे।
प्रशांत किशोर की अगुवाई और बसंत कुमार चौधरी का साथ, जन सुराज पार्टी से बिहार का उज्जवल भविष्य!

         *** प्रशांत किशोर का संकल्प, बसंत कुमार चौधरी का अनुभव—बिहार की राजनीति में आएगा नया बदलाव!

*** प्रशांत किशोर और बसंत कुमार चौधरी: साथ आएंगे, बिहार को नयी राह दिखाएंगे!"

*** प्रशांत किशोर की दूरदृष्टि और बसंत कुमार चौधरी की सशक्त सोच—जन सुराज पार्टी के साथ विकास की ओर!

पटनाःबिहार के राजनीतिक परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत कुमार चौधरी जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए हैं, जो सामाजिक और आर्थिक विकास पर केंद्रित एक नए अध्याय की शुरुआत है।  पटना के अदिति सामुदायिक केंद्र में पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। इस कदम को बिहार के भविष्य को बदलने और राज्य के शासन में बदलाव की तत्काल आवश्यकता को संबोधित करने की दिशा में एक साहसिक कदम के रूप में देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम में बिहार में एक गतिशील राजनीतिक विकल्प बनाने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया, जो व्यापक प्रशासनिक सुधारों के माध्यम से जनहित को प्राथमिकता देने के लिए समर्पित है।
     
जन सुराज पार्टी का उद्देश्य दशकों के दूरदर्शी शासन के परिणामस्वरूप सामाजिक जड़ता, गिरावट और प्रशासनिक चुनौतियों को दूर करना है। इसका लक्ष्य जन-उन्मुख नीतियों और योजनाओं को लागू करना है जो बिहार में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगे। बसंत कुमार चौधरी ने कहा, "हमें वास्तविक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होना चाहिए। हमारे लोगों के अधिकारों और प्रतिनिधित्व की उपेक्षा बहुत लंबे समय से चली आ रही है। एक साथ आकर, हम अपने बच्चों के लिए शिक्षा, अपने समुदायों के लिए विकास और बिहार के लिए सच्ची प्रगति सुनिश्चित कर सकते हैं। यह दृढ़ संकल्प का दिन है, और हम एक साथ मिलकर एक ऐसा भविष्य बनाएंगे जहां हर नागरिक की आवाज सुनी जाएगी और हर अवसर का लाभ उठाया जाएगा। कार्रवाई का समय अब है, और हम पूरी लगन के साथ इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रशांत किशोर ने कहा, "सच्ची समानता जाति और संख्या से परे है; यह प्रत्येक व्यक्ति की अंतर्निहित क्षमताओं को महत्व देने और उन्हें सशक्त बनाने के बारे में है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर सक्षम व्यक्ति को, चाहे उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो, समाज और शासन में योगदान करने का अवसर मिले। बसंत कुमार चौधरी के हमारे साथ जुड़ने से, हम बिहार के भविष्य को लाभान्वित करते हुए एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं। यह आंदोलन बदलाव लाने और हमारे बच्चों के लिए अवसर पैदा करने के लिए एक मंच पर एक साथ आने के बारे में है। मेरा मानना है कि हम सभी बिहार को एक बेहतर जगह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। पूरे दृढ़ संकल्प और समर्पण के साथ, हम इस राज्य के विकास और प्रगति के लिए काम करेंगे। हर कोई इसका समर्थन करेगा, यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारे प्रयास बिहार और उसके लोगों की बेहतरी के लिए सकारात्मक परिणाम लाएँ।" नागरिक राजनीतिक मोर्चा और जन सुराज अभियान के बीच यह संयुक्त पहल बिहार के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को बेहतर बनाने के लिए एक संयुक्त प्रयास का प्रतीक है। इस आयोजन ने एक ऊर्जावान आंदोलन के लिए मंच तैयार किया जिसका उद्देश्य शिक्षा, रोजगार और कृषि लाभप्रदता में तेजी से और व्यापक सुधार लाना है। जन सुराज पार्टी का संकल्प स्पष्ट है: मौजूदा गतिरोध को समाप्त करना और बिहार में एक ऊर्जावान, स्वस्थ और सामंजस्यपूर्ण नागरिक जीवन की नींव रखना। साथ मिलकर, वे इस परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि बिहार एक समृद्ध भविष्य की ओर आगे बढ़े। बसंत कुमार चौधरी प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज पार्टी में शामिल होकर बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ रहे हैं
मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा पूजा पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है।
   पटना :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मेहनतकशों एवं शिल्पकारों के सम्मान का प्रतीक 'विश्वकर्मा पूजा' की पूर्व संध्या पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि राज्य एवं देश के विकास में तकनीकी विशेषज्ञों, अभियंताओं एवं शिल्पियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञों से आह्वान किया कि प्रतिस्पर्द्धा के इस युग में अपने हुनर एवं कौशल का भरपूर प्रदर्शन करते हुये मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य कर बिहार के विकास में योगदान दें। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से विश्वकर्मा पूजा को आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम, सामाजिक सौहार्द्र एवं शान्तिपूर्ण स‌द्भाव के साथ मनाने की अपील की है।
पटना के कई थानों पर SSP का रेड,

     
पटनाःबिहार पुलिस के उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक ने आज यानी सोमवार की सुबह में पटना जिला के कई थानों का औचक निरीक्षण किया। जिससे पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। पटना एसएसपी ने शहरी क्षेत्र के कोतवाली, सचिवालय, शास्त्रीनगर, बुद्धा कॉलोनी, श्रीकृष्णापुरी तथा गांधी मैदान थानाक्षेत्र के मॉर्निंग पेट्रोलिंग का औचक निरीक्षण किया गया।

अटल पथ पर स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रतिनियुक्त किए गए पुलिस कर्मियों की भी चेकिंग की गई। उक्त निरीक्षण के दौरान अटल पथ पर पुलिसकर्मी एवं मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग भी अपने निर्धारित स्थलों पर मौजूद पाए गए । सचिवालय थाना की गश्ती संतोषजनक नहीं पाई गई, जिसमें सुधार हेतु सचिवालय थानाध्यक्ष को सचेत किया गया।

वहीं बुद्धा कॉलोनी, श्रीकृष्णापुरी और गांधी मैदान थाना की प्रातःकालीन गश्ती संतोषजनक पाई गई। कोतवाली तथा शास्त्रीनगर थाना की मॉर्निंग पेट्रोलिंग और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया है। डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक ने पटना के कई थानों का औचक निरीक्षण थानों में हड़कंप मच गया। 

भगवान वामन की याद में फतुहा में वारुणी मेला शुरू ।

फतुहा : रविवार को भाद्रपद द्वादश तिथि को शहर में वारुणी मेला का शुभारंभ हो गया। यह मेला 11 दिन तक गंगा, पुनपुन व नारायणी नदियों के संगम पर बसे गोविंदपुर में चलेगा। मेले के अंदर झूले, जादू घर, मौत का कुआं सहित खिलौने व मिठाई की दुकानें सजी हुई हैं। मेला घूमने के लिए बच्चों की भीड़ उत्साहजनक है। अहम यह कि बाग-बगीचे लगाने के लिए नर्सरी की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके पहले शहर के अलावा दूरदराज के श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पहुंचे तथा गंगा में स्नान कर भगवान वामन की पूजा की। मेला का शुभारंभ निष्पक्ष पहल संस्था के अध्यक्ष डिम्पल पटेल ने किया। मौके पर राजन पासवान, अनिल राज सोनु कुमार, सुशील कुमार, मुकेश पासवान, किशोरी साव,गुड्डु पांडेय, पप्पू कुमार सहित अन्य मौजूद थे। मेले के अंदर असामाजिक व अराजक तत्वों से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। मेले के अंदर वाहनों के आवागमन रोका गया है।
बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल; कई एसपी बदले गए, 15 आईपीएस का तबादला
पटनाःराज्य सरकार ने शनिवार शाम भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 15 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें से पांच पटना में ग्रामीण, यातायात पुलिस अधीक्षक तथा सिटी एसपी के रूप में तैनात किये गये हैं। अपराजित को पटना का नया यातायात एसपी और विश्वजीत दयाल को पटना का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है। शुभांक मिश्र को पटना का सिटी एसपी (पूर्वी), स्वीटी सहरावत को सिटी एसपी (मध्य) एवं सरथ आरएस को सिटी एसपी (पश्चिमी) बनाया गया है। गृह विभाग के अनुसार पटना ग्रामीण एसपी बनाए गए विश्वजीत दयाल फिलहाल प्रशिक्षण में हैं। उनके प्रशिक्षण से लौटने तक पटना के पुलिस अधीक्षक, प्रशासन सतीश कुमार को ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शनिवार को गृह विभाग ने सभी 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की। राकेश दुबे बी-सैप के एआईजी बने अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी विद्यासागर को मुजफ्फरपुर का ग्रामीण एसपी बनाया गया है। शेरघाटी, गया के एसडीपीओ के. रामराज को भागलपुर नया सिटी एसपी नियुक्त किया गया है। फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ विक्रम सिहाग को मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे राकेश कुमार दूबे को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी-सैप) का सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। अशोक चौधरी दरभंगा के सिटी एसपी बने पटना के यातायात एसपी अशोक कुमार चौधरी को दरभंगा के सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक कोटा किरण कुमार को डेहरी, रोहतास एसडीपीओ-1, पटना की सहायक पुलिस अधीक्षक भावरे दीक्षा अरुण को सीआईडी, पटना में सहायक पुलिस अधीक्षक, मुंगेर के सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह को गया के शेरघाटी का एसडीपीओ-1, भागलपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव को पटना सदर का एसडीपीओ- 1 बनाया है। जबकि पूर्णिया के सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा को पटना सिटी का एसडीपीओ-1 बनाया गया है। गृह विभाग की एक अन्य अधिसूचना के अनुसार औरंगाबाद के एसपी डॉ. स्वपना गौतम मेश्राम को बी-सैप-17, बोधगया का समादेष्टा (कमांडेंट) बनाया गया है जबकि बी-सैप-3, बोधगया के कमांडेंट दीपक रंजन को बी-सैप-17 के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। नैयर हसनैन खान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये भारतीय पुलिस सेवा के 1996 बैच के अधिकारी एवं आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए राज्य सरकार ने अपनी सहमति दे दी है। वे केंद्र सरकार में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात होंगे। वे पदभार ग्रहण करने की तिथि से अगले पांच वर्षो के लिए वहां रहेंगे। उनकी सेवा को केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी गयी है। शनिवार को गृह विभाग ने उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए सहमति संबंधी अधिसूचना जारी कर दी। श्री खान को एसएसबी में योगदान कर उसकी रिपोर्ट गृह विभाग को देने का निर्देश दिया गया है।
किंग मेकर लाल जी
प्रशांत किशोर ने भी मन की बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद एक किंग मेकर की भूमिका में रहते हैं
गया में पटरी छोड़कर ट्रेन का इंजन खेत में चलने लगी, लोग देख कर रह गए भौचक्के,
पटनाःपूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत गया-किउल रेलखंड पर वज़ीरगंज स्टेशन एवं कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर व गोविंदपुर गांव के निकट ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चला गया।
रेल सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि शुक्रवार की शाम वजीरगंज स्टेशन के डेडलाइन किमी 107/7 में इंजन संख्या WDG4-70154 डेड इंजन खड़ी थी। जिसे जोड़ कर ले जाने के लिए डीजल इंजन WDG4-70022 डेडलाइन में शंट किया गया। इस दौरान किसी तरह इंजन में टच होकर डेड इंजन रॉल डाउन हो गया और डेडलाइन इंड में जाकर पटरी से इंजन उतर कर इंजन का आधा हिस्सा जमीन पर उतर गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस घटना के संबंध में इंजन का शंटिंग करने वाले ड्राइवर और पोर्टर से पूछताछ भी की गई है लेकिन दोनों कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं।

इधर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था और यह घटना हो गई। रेलवे सूत्र के अनुसार इंजन के साथ कोई कोच नहीं जुड़ा हुआ था। इंजन लूप लाइन पर आगे चलकर बेपटरी हो गई और कुछ दूर पर ही जमीन पर आ गई। मानो इंजन पटरी से नीचे उतर कर  सड़क से गुजरने लगी।पास में रहे लोगों ने जब यह नजारा देखा तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग ये जानने को उत्सुक हो गए कि आखिर ट्रेन का इंजन खेत में कैसे चलने लगी? इसके पीछे का कारण क्या हो सकता है। परंतु किसी को ये माजरा समझ में ही नहीं आया। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की राहत दल की टीम घटनास्थल के पास पहुंची। जो बेपटरी हुई इंजन को पटरी पर लाने का कार्य करने में जूट गए।