*14.86 करोड़ से 33 सड़कों का होगा निर्माण*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।जिले की तीनों विधानसभाओं में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सड़क योजना से 33 खड़ंजा एवं कच्ची सड़क को पिच बनाया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण पर 14 करोड़ 86 लाख रुपये खर्च आएगा। लोक निर्माण विभाग ने स्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया है। बजट स्वीकृत होने पर इन सड़कों का काम शुरू हो जाएगा। सभी सड़कें 500 मीटर से लेकर एक किमी तक लंबी हैं। जिले की 546 ग्राम पंचायतों और सात नगर निकायों में करीब ढाई हजार किमी सड़कों का जाल फैला है। लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, जिला पंचायत संग नगर पंचायत, मंडी समिति मार्गाें की निगरानी करती है। इसमें सभी निर्माण कार्य का नोडल लोक निर्माण विभाग रहता है।कार्यदायी संस्थाओं की ओर से हर साल करोड़ो रुपये खर्च कर सड़कें बनाई जाती हैं, लेकिन जलभराव, मानक में कमी के कारण कई सड़कें समय से पहले ही टूट जाती हैं। ऐसे में सड़कों मरम्मत होती है। कुछ ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को पिच किया जाता है। ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे, औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर और भदोही विधायक जाहिद बेग के प्रस्ताव पर 2024-25 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना में 33 सड़कों को शामिल कर लोक निर्माण विभाग ने स्टीमेट शासन को भेजा है। करीब 25.59 किमी लंबी सड़कों बनाने में 14 करोड़ 86 लाख रुपये खर्च होंगे। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जैनूराम ने कहा कि 33 सड़कों का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है। वहां से बजट मिलने पर काम शुरू कराया जाएगा। इसमें भदोही की 15, औराई की आठ और ज्ञानपुर की 10 सड़कें शामिल है। औराई विधानसभा में कंसापुर-वेदपुर हरिजन बस्ती मार्ग, वेदपुर राजकरन के घर से कन्हैया के घर तक पाल बस्ती मार्ग, कटेबना खेल मैदान से मूलचंद यादव के घर से स्व. रामराज के मशीन तक, भुसौला में धीरेंद्र यादव के घर से अभय यादव के दरवाजे तक, त्रिलोकपुर भमौरा मार्ग से माधोसिंह मार्ग समेत आठ सड़कें हैं। ज्ञानपुर में गिराईं-दानूपुर मार्ग से यादव बस्ती से हरदेवपुर ब्राह्मण बस्ती मार्ग, नथईपुर से पसढि़यापुर मार्ग, हिंछनपुर में पाल बस्ती से सुंदरपुर हरिजन बस्ती, रोही नजरपुर मार्ग से अकोढ़ा मार्ग, ओझापुर हनुमान मंदिर से मरसड़ा हरिजन बस्ती मार्ग, प्राथमिक विद्यालय देवाजितपुर से छल्लर प्रजापति के घर तक सहित 10 सड़कें और भदोही में टिकैतपुर पटेल बस्ती, हरिजन बस्ती, गुप्ता बस्ती होते हुए कंधिया दरूनहां मार्ग, पाली-सुरियावां मार्ग से सहोदरपुर यादव बस्ती मार्ग, मनापुर ब्राह्मण बस्ती से हरिजन बस्ती मार्ग समेत 15 सड़कें शामिल हैं।
Sep 23 2024, 16:57