पटना में स्वच्छता जागरूकता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
पटना के फतुहा में सहकारिता विभाग के पटना सिटी के सहायक निबंध पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मणिशंकर ने विशेष आम सभा के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करने के लिए वृक्षारोपण किया।
उन्होंने कोल्हर गांव में दो फलदार वृक्ष लगाए और लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के सहकारिता और पर्यावरण विभाग के मंत्री प्रेम कुमार का आह्वान है कि बिहार के आठ हजार से अधिक पैक्सों में कम से कम दो फलदार वृक्ष जरूर लगाए जाएं, जिससे स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के समान है, इसलिए एक पेड़ लगाएं और मां की सुरक्षा में हमेशा फले-फूले रहें।
इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष जयपाल सिंह, रंजीत कुमार, अवधेश कुमार, उप मुखिया रविंद्र यादव, कुणाल कुमार, दयानंद प्रसाद और मनोज यदुवंशी, महेश यादव, अनिल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।
Sep 23 2024, 10:33