*याददाश्त की परेशानी हो सकती है अल्जाइमर की बीमारी : डॉ अभिनव पाण्डेय*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के चक के मार्गदर्शन में, एवं नोडल अधिकारी डॉ बी एन सिंह के निर्देशानुसार, शनिवार को जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ, ज्ञानपुर, भदोही की टीम के द्वारा मानसिक शिविर का आयोजन वृद्धाआश्रम, गोपीगंज एवं भारतीय इंटर कॉलेज, पर्सीपुर में किया गया l शिविर में विभिन्न मानसिक रोगों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं खासतौर पर अल्जाइमर की बीमारी के बारे में लोगों को सचेत किया गया l मनोचिकित्सक डॉ अभिनव पांडे के द्वारा अल्जाइमर से बचने के लिए खानपान अच्छा रखने की, योग योगाभ्यास करने की, तनाव मुक्त रहने एवं समय-समय पर नियमित जांच कराने की सलाह दी गई l मनोचिकित्सीय सामाजिक कार्यकत्री डॉ शांति द्वारा इंटर कॉलेज में बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें से 10 लड़के एवं 10 लड़कियों को मनदूत एवं मनपरी के लिए चिन्हित करते हुए प्रशस्ति पत्र, बैच एवं डायरी का वितरण किया गया l कार्यक्रम में वृद्धाआश्रम के मैनेजर और विद्यालय के प्रिंसिपल एवं शिक्षक और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे l
Sep 21 2024, 16:23