पटना के इस शहर में विकास की लहर : नल जल,सड़क और नाला निर्माण का शिलान्यास
नगर परिषद फतुहा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद के मुख्य पार्षद रूपा कुमारी व उप मुख्य पार्षद अंजनी कुमारी द्वारा नगर के सभी वार्डों में कच्ची सड़कों को पक्की करने के साथ-साथ सभी वार्ड में जल निकासी की व्यवस्था को लेकर लगातार कार्य कराया जा रहा है। बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सड़क और नाला निर्माण का शिलान्यास मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन यादव, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बब्बन यादव, कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिंहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर तथा निर्माण स्थल पर लगाये गए शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया।
मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन यादव ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में नल जल,बड़े-छोटे नाला और पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है और कराया जा रहा है। शहर साफ व सुंदर बने, इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को फतुहा नगर के वार्ड नंबर 2,4,5,6,7,8,9,11,12,13,15,20,22,23, 25 और 27 में कुल दस करोड़ रुपये की लागत से पीसीसी सड़क,नाली और नल जल का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि टुनटुन यादव ने कहा कि समान रूप से नगर परिषद के हर वार्डों में विकास के लिए नगर प्रशासन प्रतिबद्ध है। नगर अंतर्गत हो रहे सभी कार्यों में गुणवत्ता और मजबूती का बखूबी ध्यान रखा जा रहा है। जिसके शिलान्यास किये जाने पर हर्षित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाए जाने की अपील की।
मौके पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बब्बन यादव,पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप, नगर कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार,नगर प्रबंधक साकेश कुमार सिन्हा,भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी , समाजसेवी सुधीर यादव,भाजपा नेत्री मनीषा कुमारी,वार्ड पार्षद दीपक कुमार, संतोष चंद्रवंशी, कमलेश पासवान,सुजाता देवी,स्नेहा कुमारी,सुनीता गुप्ता, संजीत यादव,छोटू कुमार, अनिल कुमार उर्फ कारू, हैवी मुखिया,संतोष कुमार उर्फ अंडू आदि उपस्थित रहे।
Sep 21 2024, 10:00