स्वच्छता ही सेवा के तहत निकाली गई जागरूकता रैली स्वच्छता ही जीवन का मूल मंत्र है :
आजमगढ़ । विकास खंड कोयलसा मुख्यालय पर शनिवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। खंड विकास अधिकारी सागर सिंह व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अमरजीत सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वच्छता के महत्व और प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। जिले में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शनिवार को कोयलसा विकासखंड कार्यालय से स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता रैली निकाली गई। एडीओ (पंचायत) अमरजीत सिंह के नेतृत्व में यह स्वच्छता रैली ब्लॉक कार्यालय से चलकर बूढ़नपुर चौराहे तक पहुंची। खंड विकास अधिकारी सागर सिंह ने कहा गांव, कस्बा, गली को स्वच्छ रखकर हम स्वस्थ रह सकते हैं, स्वच्छता ही जीवन का मूल मंत्र है। प्लास्टिक के कचरे से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे जीवन में जहर घोल रहा है। हम सभी पॉलिथीन का प्रयोग करना बंद करें, इसके लिए शपथ लें और गांव गली मोहल्ले को स्वच्छ रखें। एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह ने कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए हम सभी को स्वच्छता पर विशेष बल देने की जरूरत है। कूड़े कचरे को इधर-उधर न फेकें जिससे गली मोहल्ले में गंदगी फैले। गांवों को शौच मुक्त बनाने के लिए शौचालय का ही प्रयोग करें बाहर खुले में इधर-उधर शौच न करें, जिससे स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना साकार हो सके। इस अवसर पर सचिव देवेंद्र तिवारी, राजेश कुमार यादव, अभिषेक मिश्रा, आलोक यादव, धनंजय यादव, आलोक कुमार, गौरव सिंह, पूजा यादव, सभाराम वर्मा, केशव यादव आदि मौजूद रहे।
Sep 19 2024, 21:45