भदोही में आंगनबाड़ी केंद्रों में लगेंगे आकर्षक झूले,हर केंद्र के लिए 50 हजार की दर 40.50 लाख स्वीकृत
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे। इसके लिए 81 केंद्रों का चयन किया गया है। इन आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए आउटडोर गेम की सुविधा के लिए जिले को 40.50 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। इससे सभी केंद्रों पर 50-50 हजार की दर से पांच प्रकार के झूले लगाएं जाएंगे।
जिले में 1496 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। जिनमें 1.25 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। इसमें 725 को - लोकेटड आंगनबाड़ी केंद्र परिषदीय स्कूलों में संचालित होते हैं। जबकि शेष पंचायत भवन,किराये के भवन एवं विभाग के भवनों में संचालित है।केंद्रों पर बच्चों को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि वह प्राथमिक विद्यालय की पहली कक्षा में प्रवेश लें तो उन्हें पढ़ना लिखना आ जाए। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकताओं के साथ ही प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया गया है।
इसी के तहत बच्चों को लुभाने के लिए झूले खरीदे जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शासन ने आउटडोर खेल सामग्री क्रय करने को प्रत्येक केंद्र के लिए 50 हजार रुपए का बजट निर्धारित है। पहले चरण में 81 केंद्रों का चयन किया गया है।
Sep 19 2024, 16:37