विलंब शुल्क लगाने पर अभिभावकों का हंगामा
अरविन्द सैनी
मुजफ्फरनगर ,खतौली कस्बे के कुंद कुंद जैन पब्लिक स्कूल में अभिभावकों ने विलंब शुल्क लगाने पर हंगामा काटा, जबकि स्कूल प्रधानाचार्य का स्पष्ट तौर पर कहना था कि बच्चों की फीस देरी से जमा करने पर विलंब शुल्क लगाने के प्रावधान की जानकारी पूर्व से ही अभिभावकों को मौखिक व लिखित तौर पर दे दी गई थी। इस व्यवस्था में अभिभावकों को भी अपना योगदान देना होगा।
दरअसल कस्बे के जीटी रोड स्थित डाकखाने के निकट मौजूद कुंद कुंद जैन प्राइमरी स्कूल में बच्चों के पाठन शुल्क को हर माह की 15 तारीख तक जमा करना होता है। इसके बाद 100 रुपए प्रति माह का विलंब शुल्क अभिभावकों द्वारा देय होता है, जिसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन तंत्र द्वारा लिखित में मौखिक तौर पर पूर्व में अभिभावकों को दी जा चुकी होती है।
अब जबकि सितंबर माह समाप्त होने की ओर बढ़ रहा है तो भी कुछ बच्चों के अभिभावकों द्वारा जुलाई माह तक की फीस जमा नहीं की गई है। प्रति माह लगने वाले सौ रुपए के विलंब शुल्क को गलत बताते हुए जहां अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर बुधवार को हंगामा काटा, वहीं स्कूल की प्रधानाचार्य रितु कश्यप ने स्पष्ट कर दिया कि यह व्यवस्था है, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। प्रधानाचार्य रितु कश्यप ने बताया कि समय से फीस जमा करने के लिए बार-बार अभिभावकों को कहा जाता है, लेकिन तब भी लापरवाही बरती जाती है। एक और जहां फीस बेहद सामान्य है वहीं विलंब शुल्क भी मात्र 100 रुपए प्रति माह का रखा गया है। यह व्यवस्था सब पर समान रूप से लागू होती है और इस व्यवस्था में सभी का सहयोग रहता है। उन्होंने कहा की यह व्यवस्था नहीं बदली जायेगी।
Sep 19 2024, 16:29