किराएदार चारा बेचकर अपने बच्चों का करता था पालन पोषण
अरविन्द सैनी
मुजफ्फरनगर ,खतौली, कुछ दिन पूर्व करीब 50 साल पुराने किराएदार के रोजगार को जेसीबी चलाकर ध्वस्त करने के बाद अब उस स्थान पर निर्माण करने की तैयारी है, जिसके लिए निर्माण सामग्री ईट आदि मौके पर पहुंचा दी गई है। वह भी तब जबकि पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है। बताते चलें कि चार दिन पूर्व ढाकन चौक पर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर एक किराएदार के आशियाने पर जेसीबी चलाकर निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया था।
अब यहां निर्माण कराये जाने की तैयारी है, जबकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। ढाकन चौक निवासी दिव्यांग अतीक अहमद बरसों से पुलिस
चौकी के पास चारा मशीन चलाता आ रहा है। उसका यहां दुकान मालिक से किराएदारी को लेकर विवाद चल रहा है। यह विवाद अभी न्यायालय में चल रहा है, लेकिन 11 सितंबर की तड़के तड़क दबंगई दिखाते हुए दिव्यांग की आजीविका को बलपूर्वक छीन लिया गया। जेसीबी चलाकर दिव्यांग के बरसों पुराने रोजगार को ध्वस्त कर दिया गया। इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई किसी भी पक्ष के खिलाफ नहीं की गई है। उधर दबंग की कार्रवाई पर पुलिस भी शांत है। बावजूद इसके यहां निर्माण कराए जाने की तैयारी चल रही है, जबकि पीड़ित दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।
Sep 18 2024, 19:01