खाली प्लाॅट पर डंप हो रहा है कूड़ा परेशानी* *जिले में सात निकाय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, फागिंग न होने से बढ़ रही है संक्रामक बीमारी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। स्वच्छता के तमाम अभियानों के बाद भी तस्वीर नहीं बदल जा रही है। निकाय क्षेत्रों में जगह-जगह फैली गंदगी से संक्रमित बीमारी का डर बना हुआ है। मानसून सीजन में घर के आसपास गंदगी होने से तमाम बीमारियों का खतरा बना हुआ है। डेंगू, मलेरिया, डायरिया, वायरल फीवर,पेट का संक्रमण पीलिया जैसी बीमारियों के वैक्टिरिया गंदगी में ही पनपते हैं। निकायों की गंदगी भरी तस्वीरों ने अभियान की हकीकत को बंया कर रही है। जिले में सात निकायों में भदोही व गोपीगंज नगर पालिका और ज्ञानपुर, सुरियावां, नई बाजार, खमरिया, घोसिया नगर पंचायत है। निकाय के 128 वार्ड में करीब साढ़े तीन लाख की आबादी निवास करती हैं। इनकी सुरक्षा, व्यवस्था, स्वास्थ्य की जिम्मेदारी निकाय प्रशासन की है। लेकिन निकाय क्षेत्रों में जगह-जगह फैली गंदगी प्रशासन के दायित्व को दर्शा रही है। साथ ही कई संक्रमित बीमारी को दावत भी दे रही है। निकाय के खाली प्लाटों में स्थानीय लोग धड़ल्ले से कूड़ा-कचरा डंप करते हैं। इससे डायरिया, वायरल फीवर, पेट का संक्रमण, पीलिया, डेंगू, मलेरिया,फंगस आदि बीमारी होती है। इससे बचाव को लेकर समय - समय पर ब्लीचिंग और फाॅगिंग कराएं जाने का दावा किया जाता है। लेकिन वह सिर्फ कागजों तक ही सिमटा रहता है। गंदगी से लोग परेशान हैं। संक्रामक बीमारियों से पीड़ित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं।
प्लांट पर कूड़ा डंप होने पर नाराजगी नगर पालिका के सफाई कर्मी मोहल्ले का कूड़ा बटोर कर खाली स्थान पर डंप कर देते हैं। जिससे उठने वाली दुर्गंध और बदबू से लोगों का रहना दुश्वार हो गया है। वार्ड नंबर 12 मोहल्ला प्रेम गली में सफाई कर्मी पूरे मोहल्ले की सफाई की सफाई के बाद एक खाली प्लांट में सभी कूड़ो को डंप कर देते हैं।
यहां है गंदगी का अंबार भदोही नगर पालिका के स्टेशन रोड,चौरी मार्ग, अजमुल्लाह चौराहा, ज्ञानपुर नेशनल मार्ग पर गंदगी बिखरी है। इसी तरह ज्ञानपुर के गोयल गली, जिला पंचायत के पीछे वार्ड संख्या 11,10 ज्ञानपुर पुरानी बाजार, बालीपुर, बिजली दफ्तर के पीछे, ज्ञानपुर देहाती मार्ग हैं। सुरियावां के नेता नगर, सब्जी मंडी, स्टेशन रोड,अभिया मार्ग पर गंदगी लगी रहती है। यही हाल गोपीगंज,नई बाजार, घोसिया, खमरियां का है। जहां सफाई व्यवस्था ध्वस्त है।
स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया है। निकायों से लेकर गांवों तक माॅनीटरिंग की जाएगी। खासकर निकायों में अगर कहीं कचरा मिलता है। तो संबंधित की जवाबदेही तय होगी। कुंवर वीरेंद्र मौर्य अपर जिलाधिकारी
Sep 18 2024, 18:44