प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) पहली किस्त और स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले।
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
मुजफ्फरनगर ,जानसठ । प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत 61 लाभार्थियों में से 53 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त ट्रांसफर की गई, और स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
विकासखंड सभागार कक्ष में आवास लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख चौधरी नरेंद्र, बीडीओ अरविंद कुमार वर्मा, रालोद नेता अजीत राठी की मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को एलईडी के माध्यम से लाभार्थियों को दिखाया गया।
ब्लॉक प्रमुख चौधरी नरेंद्र नें लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएम ग्रामीण आवास योजना) भारत सरकार की एक अहम पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में आवास की स्थिति को बेहतर बनाना और गरीब परिवारों को खुद के पक्के घर देना है। बीडीओ अरविंद कुमार वर्मा नें लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलता है जिनके पास स्वयं का स्थायी घर नहीं है या जिनके पास ही अल्प आवास हैं। बीडीओ अरविंद कुमार वर्मा नें कहा कि जानसठ विकासखंड के अंतर्गत पूर्व में चयनित 61 लाभार्थियों में से 53 लाभार्थियों के खाते में आज पीएम आवास योजना (ग्रामीण) की पहली किस्त के रूप में प्रत्येक लाभार्थी के खाते में चालीस हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।
जबकि कुछ लाभार्थियों के खातों में आधार कार्ड की समस्या के चलते लगभग आठ लाभार्थियों के खाते में किस्त का पैसा ट्रांसफर नहीं हो सका है। उनको अपने खाते व आधार को सही करानें के लिए कहा गया है ताकि उनके खातों में भी पैसा ट्रांसफर किया जा सके। स्वीकृति पत्र और पहली किस्त का पैसा पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र चौधरी बीडीओ अरविंद कुमार वर्मा रालोद नेता अजीत राठी एडीओ पंचायत धर्म सिंह ग्राम प्रधान इस्लाम कुरैशी बबलू इश्तियाक आदि मौजूद रहे।
Sep 18 2024, 15:29