बोधगया प्रखंड के छाछ समेत कई गांव में बारिश का पानी घुसा: तीन घर बारिश के कारण ढह गए, डीएम ने स्पॉट पर पहुंच कर किए निरीक्षण
गया। जिले के बोधगया प्रखंड के छाछ गांव में विगत कई दिनों से हो रही बारिश से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बारिश का पानी गांव में घुस गया है, जिस कारण ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं. इतना ही नहीं खेत मे लगी धान की फसल भी पानी में डूब गई है. ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन को लिखित सूचना दी गई. लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं हुआ. घर में रखा खाने-पीने का सामान भी बारिश के पानी में बह गया है.
![]()
ग्रामीण रोशन कुमार ने बताया कि अवैध बालू उठाव के कारण नदी का पानी गड्ढे में भर गया है. अब ज्यादा पानी होने के कारण बारिश का पानी घर में घुस गया है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. गांव के व्यक्ति की भी मौत पानी में डूबने से हो चुकी है. स्थानीय प्रशासन से कई बार मदद की गुहार लगाई गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. जनप्रतिनिधियों को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. हमलोग मांग करते हैं की बालू उठाव पर रोक लगे और पानी के निकासी की व्यवस्था की जाए।
![]()
इस संबंध में ग्रामीण मुलायम कुमार ने बताया कि कई दिनों से बारिश हो रही है, जिस कारण मुहाने नदी का पानी गांव में घुस गया है. आने-जाने में भी परेशानी हो रही है. बारिश के पानी के कारण खेतों में लगी धान की फसल डूब गई है. बोधगया के छाछ, बतसपुर और मोराटाल गांव में बाढ़ का पानी घुसा है. अवैध बालू उठाव के कारण नदी में कई जगह गड्ढे बन गए हैं, जहां बारिश का पानी भर गया. जिससे मिट्टी का कटाव भी हो रहा है. तीन घर बारिश के कारण ढह गए हैं. बारिश के कारण छाछ, मोराटाल, बतसपुर गांव में जल-जमाव हो गया है. हजारों लोग प्रभावित हैं।
गया के जिलाधिकारी ने स्पॉट पर पहुंचे
वहीं, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज स्वयं स्पॉट पर पहुंचकर पूरे स्थिति का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों से पूरी जानकारी लिया है। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि स्वयं एवं अतिरिक्त 04 टीम लगाकर 48 घंटे के अंदर फसल क्षति का पूरी तरह सर्वे करवाये। उन्होंने कहा कि जो सड़क, वर्षा के पानी बहाव के कारण कटी है, उसे तेजी से मरम्मत करवाया जाएगा। बांध बनाकर रोड को संरक्षित किया जाएगा। उक्त गांव जो नदी के सटे हुए हैं उन गांव के सड़क के किनारे बांध लगाया जाएगा साथ ही प्रोटेक्शन वर्क का काम करवाया जाएगा। इसके अलावा गुरियावा गांव तक बांध बनाया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ जहां-जहां पानी ओवरफ्लो होने की संभावना है, वहां पर निरीक्षण किया जाएगा, उसी के आधार पर बांध बनाया जाएगा।
उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में पुलिया का निर्माण करवाये ताकि नदी से ओवरफ्लो की पानी नीचे नीचे निकलता रहे और सड़क ऊपर से पार हो। उन्होंने निर्देश दिया कि पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर कहां पर प्रोटेक्शन वाल, कहां पर हयूम पाइप, किन स्थान पर बांध इत्यादि का निर्माण किया जाना है, इसका तेजी से प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करवाये।
विदित हो कि कल संध्या से ही अपर समाहर्ता आपदा पंकज कुमार इस क्षेत्र में कैम्प करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी बोधगया के माध्यम से पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करवा रहे हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। जिले के बोधगया प्रखंड के छाछ गांव में विगत कई दिनों से हो रही बारिश से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बारिश का पानी गांव में घुस गया है, जिस कारण ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं. इतना ही नहीं खेत मे लगी धान की फसल भी पानी में डूब गई है. ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन को लिखित सूचना दी गई. लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं हुआ. घर में रखा खाने-पीने का सामान भी बारिश के पानी में बह गया है.
वहीं, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज स्वयं स्पॉट पर पहुंचकर पूरे स्थिति का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों से पूरी जानकारी लिया है। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि स्वयं एवं अतिरिक्त 04 टीम लगाकर 48 घंटे के अंदर फसल क्षति का पूरी तरह सर्वे करवाये। उन्होंने कहा कि जो सड़क, वर्षा के पानी बहाव के कारण कटी है, उसे तेजी से मरम्मत करवाया जाएगा। बांध बनाकर रोड को संरक्षित किया जाएगा। उक्त गांव जो नदी के सटे हुए हैं उन गांव के सड़क के किनारे बांध लगाया जाएगा साथ ही प्रोटेक्शन वर्क का काम करवाया जाएगा। इसके अलावा गुरियावा गांव तक बांध बनाया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ जहां-जहां पानी ओवरफ्लो होने की संभावना है, वहां पर निरीक्षण किया जाएगा, उसी के आधार पर बांध बनाया जाएगा।

गया। मंगलवार को पितृपक्ष मेला का उद्घाटन समारोह में गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को मंच पर बैठने का जगह नहीं दिए जाने पर वह मंच से नीचे ऊतरकर वापस लौट गए। प्रशासन के इस रवैये से निगम के जनप्रतिनिधियों में उनके विरुद्ध नाराजगी दिखी। पार्षद गजेंद्र सिंह, उपेंद्र कुमार, अनुपमा देवी, ओम यादव, राजीव कुमार, गोपाल कुमार, डिम्पल कुमार, रणधीर कुमार गौतम सहित पार्षदों ने संयुक्त रूप से कहा कि हर बार पितृपक्ष मेला की व्यवस्था में निगम की और से 80 प्रतिशत काम लिया जाता है। लेकिन जिला प्रशासन शहर के प्रथम नागरिक के रूप गया नगर निगम के मेयर के प्रोटोकॉल को अनदेखा करते है।
गया। पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना के साथ मंगलवार से पिंडदान शुरू हो गया। त्रिपाक्षिक गयाश्राद्ध करने वालों ने मुख्य रूप से पुनपुन घाट पर तर्पण कर पूर्वजों को मोक्ष दिलाने की कामना की। पुनपुन नहीं जाने वाले तीर्थयात्री गया शहर के गोदावरी तालाब में कर्मकांड शुरू किया।
गया। गया में लगातार हो रहे दलित उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार और पुलिस प्रशासन व NDA सरकार की विफलता के खिलाफ आज भाकपा माले ने शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला।

गया। प्रसिद्ध समाजसेवी सह मुखिया कामेश्वर प्रसाद यादव की आठवीं पुण्यतिथि गया-बोधगया रोड स्थित टेकुना फार्म मोड़ के समीप उनके आवास पर मनाई गई. इस दौरान लोगों ने उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण किया. साथ ही उनके पुत्र गौतम कुमार एवं ऋतुराज के द्वारा 15 सौ महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण भी किया गया।
गया। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता बिहार प्रदेश के सचिव विनय कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गया- डाल्टेनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज, एवं गया से चतरा नई रेलवे लाइन बिछाने की परियोजना तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद की देन है। 2007 में तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस नए रेलवे परियोजना का शिलान्यास किया था। और उस समय सर्वे का भी काम हुआ था।
गया। बिहार के गया में बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर जमकर कटाक्ष किया।
गया/शेरघाटी। रविवार को शेरघाटी थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ निर्मित शराब के साथ एक दुपहिया वाहन को जब्त किया है। शेरघाटी थाना के मुताबिक आज थाना की गस्तीदल ने घाघर के समीप रिंग रोड पर लावारिस हालात में एक दुपहिया वाहन जब्त की है।
गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में एक साथ छह वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। इसी क्रम में गया वासियों को तीन वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिला है.इसमें गया से हावड़ा, वाराणसी से देवघर, टाटा से पटना के लिए चलेगी।
Sep 17 2024, 20:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
30.6k