पितृपक्ष मेला के उद्घाटन समारोह में मेयर को मंच पर नहीं मिली जगह, मंच से लौटे वापस, पार्षदों ने जतायी नाराजगी
गया। मंगलवार को पितृपक्ष मेला का उद्घाटन समारोह में गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को मंच पर बैठने का जगह नहीं दिए जाने पर वह मंच से नीचे ऊतरकर वापस लौट गए। प्रशासन के इस रवैये से निगम के जनप्रतिनिधियों में उनके विरुद्ध नाराजगी दिखी। पार्षद गजेंद्र सिंह, उपेंद्र कुमार, अनुपमा देवी, ओम यादव, राजीव कुमार, गोपाल कुमार, डिम्पल कुमार, रणधीर कुमार गौतम सहित पार्षदों ने संयुक्त रूप से कहा कि हर बार पितृपक्ष मेला की व्यवस्था में निगम की और से 80 प्रतिशत काम लिया जाता है। लेकिन जिला प्रशासन शहर के प्रथम नागरिक के रूप गया नगर निगम के मेयर के प्रोटोकॉल को अनदेखा करते है।
![]()
इसबार भी मंच पर मिले मेयर की कुर्सी पर किसी MLC को बैठा दिया गया। जो पूरी तरह इस पद का अवहेलना किया गया है। उन्होंने कहा पिछले बार भी आमंत्रण कार्ड पर मेयर-डिप्टी मेयर नाम नहीं छापा गया था, इसबार आमंत्रित तो किया गया, लेकिन मेयर को कुर्सी नहीं दी गई। जिसका हमलोग इस व्यवस्था का विरोध जताते हैं।
![]()
वहीं मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि जब मैं मंच पर गया तो कुर्सी नहीं लगाया गया था। इसके बाद हम पुन: मंच से उतरकर वापस आ गए। जिस तरह से हमेशा अवहेलना किया जाता है, इसका हम घोर निंदा करते हैं। जब जिला प्रशासन और बड़े नेताओं को प्रोटोकॉल का जानकारी ही नहीं है तो निमंत्रण नहीं देना चाहिए। जिला परिषद के अध्यक्ष नैना कुमारी को भी आगे नहीं बैठ कर उन्हें भी पीछे बैठा दिया गया। इस तरह से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।
खैर हम लोग तीर्थयात्रियों के लिए सेवा के भाव से लगे हुए हैं और काम पर विश्वास रखते है। उम्मीद नगर निगम की व्यवस्था से तीर्थयात्री जरूर खुश होंगे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। मंगलवार को पितृपक्ष मेला का उद्घाटन समारोह में गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को मंच पर बैठने का जगह नहीं दिए जाने पर वह मंच से नीचे ऊतरकर वापस लौट गए। प्रशासन के इस रवैये से निगम के जनप्रतिनिधियों में उनके विरुद्ध नाराजगी दिखी। पार्षद गजेंद्र सिंह, उपेंद्र कुमार, अनुपमा देवी, ओम यादव, राजीव कुमार, गोपाल कुमार, डिम्पल कुमार, रणधीर कुमार गौतम सहित पार्षदों ने संयुक्त रूप से कहा कि हर बार पितृपक्ष मेला की व्यवस्था में निगम की और से 80 प्रतिशत काम लिया जाता है। लेकिन जिला प्रशासन शहर के प्रथम नागरिक के रूप गया नगर निगम के मेयर के प्रोटोकॉल को अनदेखा करते है।

गया। पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना के साथ मंगलवार से पिंडदान शुरू हो गया। त्रिपाक्षिक गयाश्राद्ध करने वालों ने मुख्य रूप से पुनपुन घाट पर तर्पण कर पूर्वजों को मोक्ष दिलाने की कामना की। पुनपुन नहीं जाने वाले तीर्थयात्री गया शहर के गोदावरी तालाब में कर्मकांड शुरू किया।
गया। गया में लगातार हो रहे दलित उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार और पुलिस प्रशासन व NDA सरकार की विफलता के खिलाफ आज भाकपा माले ने शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला।

गया। प्रसिद्ध समाजसेवी सह मुखिया कामेश्वर प्रसाद यादव की आठवीं पुण्यतिथि गया-बोधगया रोड स्थित टेकुना फार्म मोड़ के समीप उनके आवास पर मनाई गई. इस दौरान लोगों ने उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण किया. साथ ही उनके पुत्र गौतम कुमार एवं ऋतुराज के द्वारा 15 सौ महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण भी किया गया।
गया। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता बिहार प्रदेश के सचिव विनय कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गया- डाल्टेनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज, एवं गया से चतरा नई रेलवे लाइन बिछाने की परियोजना तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद की देन है। 2007 में तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस नए रेलवे परियोजना का शिलान्यास किया था। और उस समय सर्वे का भी काम हुआ था।
गया। बिहार के गया में बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर जमकर कटाक्ष किया।
गया/शेरघाटी। रविवार को शेरघाटी थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ निर्मित शराब के साथ एक दुपहिया वाहन को जब्त किया है। शेरघाटी थाना के मुताबिक आज थाना की गस्तीदल ने घाघर के समीप रिंग रोड पर लावारिस हालात में एक दुपहिया वाहन जब्त की है।
गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में एक साथ छह वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। इसी क्रम में गया वासियों को तीन वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिला है.इसमें गया से हावड़ा, वाराणसी से देवघर, टाटा से पटना के लिए चलेगी।
गया/इमामगंज। बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इमामगंज के गांधी मैदान में हम पार्टी का गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि गया से डाल्टनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज के लिए नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए 426 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो गयी। बहुत जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ होगा।
Sep 17 2024, 20:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
76.3k