जिला अस्पताल की लैब में रिकॉर्ड 3200 मरीजों की हुई जांच
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला अस्पताल की ओपीडी में जहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं लैब में भी जांच के लिए मरीज आ रही है।शुक्रवार को लैब में रिकार्ड 3200 से अधिक मरीजों की जांच की गई। इसमें 160 मलेरिया, 25 डेंगू, टाइडफाइड के संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही।
रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक दवा उपलब्ध कराए। ज्ञानपुर स्थित जिला अस्पताल संग स्वास्थ्य केंद्रो पर कुछ दिनों से बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। चिकित्सक डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों की दवा देने से पहले जांच कराने की सलाह दे रहे हैं। वैसे तो अस्पताल में 1500 से लेकर दो हजार के करीब ही मरीज जांच कराने के लिए आते, लेकिन बृहस्पतिवार को रिकार्ड 3200 ने जांच की गई। जांच कराने के लिए घंटो भर मरीज को कतार में खड़े रहना पड़ा।
सुबह दस बजे जांच के लिए लाइन में लगे मरीज का नंबर पौने 11 बजे आया। लैब में तैनात एक कर्मी ने बताया कि इस तरह की भीड़ गर्मी के सीजन में होती थी। सितंबर ऐसी भीड़ पहली बार देखा गया है। फिजिशियन डॉ. प्रदीप यादव ने बताया कि मौसम में हो रहे बादलाव के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है। लोग मौसमी बीमारी के चपेट आ रहे हैं। बुखार, सर्दी, जुकाम के मरीजों अधिक अस्पताल पहुंच रहे हैं। मरीज को जांच पड़ताल कर दवा उपलब्ध कराई गई। ऐसे मौसम में सतर्क रहने की नसीहत अस्पताल आने वाले मरीज को चिकित्सक दे रहे हैं
Sep 17 2024, 16:56