*भदोही में पीएम मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, सांसद डॉ विनोद बिंद ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कपिल मिश्रा के नेतृत्व में जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में औराई विधायक दीनानाथ भास्कर समेत भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने रक्तदान किया।कार्यक्रम में सांसद विनोद बिन्द ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान कार्यक्रम सराहनीय है । उन्होंने कहा कि देश के लिए सब कुछ न्योछावर करने वाले प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाने का कार्य किया है । देश में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों के विकास की बात सोचती है। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा ने रक्तदान कर देश के प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना किया है । कार्यक्रम में विधायक दीनानाथ भास्कर ने कहा कि आज देश के महान पुरुष का जन्मदिन है। ऐसे में हम रक्तदान कर अपने आप को गवांवित महसूस कर रहे हैं । उन्होंने सभी युवाओं से रक्तदान करने का आवाहन किया। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कपिल मिश्रा ने सभी जनप्रतिनिधि गण एवं पदाधिकारी का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिला प्रभारी नागेंद्र सिंह, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, कार्यक्रम संयोजक संतोष तिवारी, अखंड प्रताप सिंह ,आशीष सिंह बघेल, प्रदीप सिंह, मनीष पांडे ,विनय पांडे गोरेलाल ,अखिलेन्द्र सिंह बघेल, नागेंद्र सिंह, सुशील मिश्र, संतोष पांडे, राजेंद्र पाल सहित अन्य युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Sep 17 2024, 16:56