एनडीए राज में दलित गरीब असुरक्षित: भाकपा माले
गया। गया में लगातार हो रहे दलित उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार और पुलिस प्रशासन व NDA सरकार की विफलता के खिलाफ आज भाकपा माले ने शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला।
![]()
अंबेडकर पार्क से निकला जुलूस जीबी रोड होते हुए टावर चौक पहुंचा जहां सभा किया गया। माले कार्यकर्ता टिकारी खिजरसराय मोहनपुर, नहीं चलेगा यह दस्तूर, दलितों की हत्या नहीं चलेगा, NDA सरकार शर्म करो के नारे लगा रहे थे।
सभा को संबोधित करते हुए नगर प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि NDA राज में गरीब दलित लगातार निशाने पर हैं। मोहनपुर में राजकुमार मांझी व खिजरसराय में सजन मांझी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। टिकारी में संजय मांझी का हाथ काट दिया गया। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार विफल है।
वहीं ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल ने कहा कि शेरघाटी में मासूम दलित बच्ची की रेप के बाद हत्या हो गई। इमामगंज और फतेहपुर में बलात्कार की घटना हुई है। यह साबित होता है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है। किसी के सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है।
वहीं भाकपा माले की राज्यस्तरीय जांच टीम ने मोहनपुर स्थित डेमा टोला पथरा जाकर पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों से मिलकर मामले की पड़ताल की। जांच टीम में जिला सचिव निरंजन कुमार, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन, मोहनपुर सचिव पुलेंद्र कुमार, जिला कमेटी सदस्य रवि कुमार व इंसाफ मंच जिला सचिव आमिर तुफैल शामिल थे।
प्रतिवाद मार्च में नगर प्रभारी तारिक अनवर, जिला कमेटी सदस्य रीता वर्णवाल, सुदामा राम, रामचंद्र प्रसाद, शिशुपाल कुमार, नवल किशोर यादव, रघुनंदन शर्मा, मो. शेरजहां, मालो देवी, पारो देवी, तेतरी देवी, श्रीचंद दास, लक्ष्मी देवी, मो. नेहालउद्दीन, बरती चौधरी, कामता प्रसाद बिंद समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।


गया। गया में लगातार हो रहे दलित उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार और पुलिस प्रशासन व NDA सरकार की विफलता के खिलाफ आज भाकपा माले ने शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला।


गया। प्रसिद्ध समाजसेवी सह मुखिया कामेश्वर प्रसाद यादव की आठवीं पुण्यतिथि गया-बोधगया रोड स्थित टेकुना फार्म मोड़ के समीप उनके आवास पर मनाई गई. इस दौरान लोगों ने उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण किया. साथ ही उनके पुत्र गौतम कुमार एवं ऋतुराज के द्वारा 15 सौ महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण भी किया गया।
गया। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता बिहार प्रदेश के सचिव विनय कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गया- डाल्टेनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज, एवं गया से चतरा नई रेलवे लाइन बिछाने की परियोजना तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद की देन है। 2007 में तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस नए रेलवे परियोजना का शिलान्यास किया था। और उस समय सर्वे का भी काम हुआ था।
गया। बिहार के गया में बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर जमकर कटाक्ष किया।
गया/शेरघाटी। रविवार को शेरघाटी थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ निर्मित शराब के साथ एक दुपहिया वाहन को जब्त किया है। शेरघाटी थाना के मुताबिक आज थाना की गस्तीदल ने घाघर के समीप रिंग रोड पर लावारिस हालात में एक दुपहिया वाहन जब्त की है।
गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में एक साथ छह वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। इसी क्रम में गया वासियों को तीन वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिला है.इसमें गया से हावड़ा, वाराणसी से देवघर, टाटा से पटना के लिए चलेगी।
गया/इमामगंज। बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इमामगंज के गांधी मैदान में हम पार्टी का गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि गया से डाल्टनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज के लिए नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए 426 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो गयी। बहुत जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ होगा।
गया/बाराचट्टी। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोभ के ओम ज्वैलरी दुकान में शटर काटते एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी ने अनुसार सोभ में रोही पंचायत के मुखिया विजय प्रसाद सिन्हा के मकान में वर्षो से संचालित ओम ज्वैलरी के दुकान में डकैती के उद्देश्य से शटर काट रहे तीन लोगो में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गया। गया शहर के मगध मेडिकल कॉलेज कलेर में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जगजीवन कॉलेज के प्रिंसिपल सत्येंद्र प्रजापति, गया जिला युवा के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार प्रजापति मौजूद हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार सुमन और संचालन ध्रुव प्रजापति ने किया।
Sep 17 2024, 12:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
95.3k