गया से डाल्टनगंज भाया बांकेबाजार इमामगंज के लिए नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए 426 करोड़ रुपए की हुई स्वीकृति, बहुत जल्द कार्य होगा प्रारंभ: मांझी
गया/इमामगंज। बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इमामगंज के गांधी मैदान में हम पार्टी का गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि गया से डाल्टनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज के लिए नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए 426 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो गयी। बहुत जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ होगा।
इस कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन उपस्थित थे। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों ने इमामगंज को बहुत बड़ा सौगात दिया है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा मैं बहुत बड़ा सौभाग्यशाली हूं कि मुझे केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। जो विभाग हमें मिला है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पसंदीदा विभाग है। हमारे विभाग में बहुत रोजगार है। कैबिनेट मंत्री होने के नाते पूरे देश के साथ ही साथ बिहार में विकास होगा। लेकिन गया के लिए भी काम करना जरूरी है। बिहार में एक भी टेक्नोलॉजी सेंटर नहीं था। मैं मंत्री बनते ही गया के डोभी के नजदीक एक टेक्नोलॉजी सेंटर के लिए प्रस्ताव दिया और वह स्वीकृत हो गया। इसके लिए डोभी के नजदीक 20 एकड़ जमीन भी मिल गया है। जिसमें दस हजार से ज्यादा युवकों को रोजगार मिलेगा।
जिस जगह पर टेक्नोलॉजी केंद्र बनाया जा रहा है। आने वाले दिन में शहर बस जाएगा। उन्होंने कहा कि इमामगंज जैसा तो पूर्व में जिला भी बना है। इसकी घोषणा तो हम नहीं कर रहे हैं लेकिन अपने विभाग से एक टेक्नोलॉजी सेंटर इमामगंज में भी जरूर खुलेगा। उन्होंने कहा कि सुडूल कास्ट के लिए भी एक हब बनाया जाएगा। जिसमें लोगों को रोजगार मिलेगा। लोगों को इसी क्षेत्र में रोजगार मिलेगा। यह दोनों कार्य एक डेढ़ साल के अंदर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इमामगंज प्रखंड के पाकरडीह गांव से झिकटिया तक वर्षों से सड़क खराब थी। उसे भी हम बनाने का काम किया है। पकरी गुरीया से चुआबार के बीच पुल एवं सड़क की स्वीकृति हो गई है। जिसकी लागत 18 करोड रुपया है। इसके अलावा बांके बाजार के जूरी नावाडीह फुलवरिया के बच रोड एवं पुल की स्वीकृति मिल गई है साढ़े 18 करोड़ से बनेगी।
इमामगंज के रानीगंज से शेरघाटी भाया करचोइ पननिया की दूरी 20 किलोमीटर है। वह भी 15 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इमामगंज से झारखंड बॉर्डर तक 25 किलोमीटर सड़क प्रस्तावित है। इसके लिए मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर अच्छी सड़क बनाएंगे। उन्होंने कहा कि गया से डाल्टनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज डुमरिया नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए 426 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो गई है। बहुत जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में हम पार्टी के उम्मीदवार को जीत दर्ज करवाने का अपील किया है।
वहीं गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा की इमामगंज एक ऐसा क्षेत्र है। जहां से हम पार्टी का उदय हुआ है। जिसके लिए हम पार्टी इमामगंज क्षेत्र का हमेशा ऋणी रहेगा। आज देश के कोने-कोने से पार्टी में लोग सदस्य बन रहे है। इसका श्रेय इमामगंज की जनता को जाती है। आप जितना दिया है उतना जीवन खपा देने के बाद भी नहीं दे पाएंगे। पार्टी को आपलोगों पहचान दिया है। पहचान देने वाला भगवान का स्वरूप होता और इमामगंज क्षेत्रवासियों मै भगवान मानता हूं। राजनीति का माता-पिता इमामगंज की महान जनता है। इमामगंज में वह क्षमता है वह ताकत है जो इमामगंज का बन कर रहेगा उसे जीवन में कोई हरा नहीं सकता है। हम पार्टी का स्वर्णिम समय चल रहा है। एक सेवक केंद्र में दूसरा बिहार राज्य में मंत्री है। हमलोग विकास के पहिया को तेज गति से बढ़ने का काम कर रहे है। इमामगंज हमारे दिल में है। इमामगंज को ऐसा केंद्र बनाया जाएगा। जिससे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को याद किया जाएगा। ऐसा काम हम करेंगे कि हमेशा लोग याद करेंगे।
उन्होंने कहा कि इमामगंज में एक बड़ा हॉस्पिटल बनाया जाएगा। जिससे गया और पटना की सुविधा यही मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि इमामगंज में एक विश्वविद्यालय भी खोला जाएगा। इससे यहां के बच्चे को पढ़ने में सहूलियत होगी। यह वादा नहीं किया जा रहा है। इसे धरातल पर जरूर से जरूर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में उप चुनाव होने वाला है। पार्टी के द्वारा जो भी उम्मीदवार बनाया जाएगा। आप सब जिताने का काम करेंगे। इस मौके पर बाराचट्टी विधायक प्रफुल्ल मांझी ने भी लोगों को समोसे करते हुए कहा कि आप लोग हमारे परिवार हैं। आप लोगों को हम लोग कभी नहीं भूल सकते हैं। इसलिए आने वाला चुनाव में आप लोग कढ़ाई छप्पर वोट कीजिएगा। इस मौके पर प्रोफेसर राधे श्याम प्रसाद, कौशलेंद्र कुमार, कमलेश सिंह, शंकर मांझी, नारायण मांझी, वीरेंद्र प्रसाद दांगी, रामस्नेही मांझी, मोहम्मद इकराम, राकेश पांडेय, मनोज मांझी, रवि मांझी, पार्वती देवी, श्याम सुंदर भारती, अजमत खान, रामप्रीत भारती, नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद स्वर्णकार, श्याम सुंदर गुप्ता, हम मेरा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रूबी देवी, जिला अध्यक्ष नारायण मांझी, टूटू खान, परवेज आलम सहित अन्य हजारों की संख्या में लोगों मौजूद थे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया/इमामगंज। बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इमामगंज के गांधी मैदान में हम पार्टी का गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि गया से डाल्टनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज के लिए नई रेलवे लाइन निर्माण के लिए 426 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो गयी। बहुत जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ होगा।

गया/बाराचट्टी। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोभ के ओम ज्वैलरी दुकान में शटर काटते एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी ने अनुसार सोभ में रोही पंचायत के मुखिया विजय प्रसाद सिन्हा के मकान में वर्षो से संचालित ओम ज्वैलरी के दुकान में डकैती के उद्देश्य से शटर काट रहे तीन लोगो में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गया। गया शहर के मगध मेडिकल कॉलेज कलेर में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जगजीवन कॉलेज के प्रिंसिपल सत्येंद्र प्रजापति, गया जिला युवा के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार प्रजापति मौजूद हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार सुमन और संचालन ध्रुव प्रजापति ने किया।
गया. बिहार के गया में सिविल लाइन थाना में बीते जुलाई महीने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसमें अरुण कुमार गोस्वामी जोगिया बगीचा राजेंद्र आश्रम के युवक ने अपनी पत्नी और बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. कहा है, कि पूर्व में एक केस उसने दर्ज कराया था. केस को उठाने का दबाब बनाने के मकसद से मेरी पत्नी और मासूम बेटे का अपहरण कर लिया गया. अरुण कुमार गोस्वामी का आरोप है कि सिविल लाइन थाना की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.
गया। बिहार के गया में ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चला गया। दरअसल, पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत गया-किउल रेलखंड पर वज़ीरगंज स्टेशन एवं कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर व गोविंदपुर गांव के निकट ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चला गया।

गया. पटना उच्च न्यायालय के फैसले के बाद गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान का शनिवार को गया नगर निगम में भव्य स्वागत किया गया. ढोल बाजे व फूल-मालाओं के साथ मेयर गणेश पासवान का पार्षदों ने स्वागत किया है. इस बीच मिठाइयां भी बांटी गई।
वहीं, मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में कास्ट स्क्रुटनी कमेटी में शामिल गया के सिटी डीएसपी, डेल्हा थाना सहित अन्य जमादार द्वारा जो जांच किया था, कोर्ट ने जिलाधिकारी के स्तर से उसकी पुन: जांच कराई गई और पूर्व की जांच गलत साबित हुई. कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद सब सही हो गया है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है। हमसब मिलकर गयाजी का विकास को और गति देंगे।
वहीं, समाजसेवी संदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं। उनका नाम है वीरेंद्र जो वीरों में इंद्र के सम्मान है।
गया। बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जमीन सर्वे में हो रही परेशानी पर बड़ा बयान दिया है। मांझी ने कहा कि हम लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, बिचौलिया सरकार के कामों को बदनाम करता है। आम जनों को असुविधा में डाल रहा है उसके कामों को पेचीदा बना रहा है। ऐसी सूचना हमें भी मिली है लेकिन सरकार सचेत है सभी पदाधिकारी को उचित निर्देश दे दिया गया है।
गया। विश्वप्रसिद्व राजकीय पितृपक्ष मेला की तैयारियों को अंतिम चरण में जिला प्रशासन से लेकर निगम प्रशासन रात-दिन युद्धस्तर पर अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को अंजाम दे रहे है। जिला प्रशासन से लेकर निगम प्रशासन तक सिर्फ एक ही उद्देश्य को लेकर दिन-रात एक करने में जुटे है कि तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी क्रम में शनिवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित पार्षदों ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
गया/शेरघाटी। बिहार के गया में आहर में डूबने की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। दरअसल, गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में एक बुजूर्ग की मौत आहर के पानी में डूबे जाने की वजह से हो गई।
Sep 15 2024, 21:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
153.6k