बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, समाज का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को भी दिया सम्मान
गया। गया शहर के मगध मेडिकल कॉलेज कलेर में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जगजीवन कॉलेज के प्रिंसिपल सत्येंद्र प्रजापति, गया जिला युवा के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार प्रजापति मौजूद हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार सुमन और संचालन ध्रुव प्रजापति ने किया।
![]()
इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. खासकर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में जिन छात्र छात्राओं ने बेहतर अंक लाए, उन्हें सम्मानित करते हुए सर्टिफिकेट समाज के द्वारा दिया गया. वहीं, इस अवसर पर महिलाओं को भी मंच दिया गया. महिलाओं ने अपने समाज के संबंध में कई तरह की बातें रखी।
बिहार कुम्हार प्रजापति समाज में शिक्षक प्रोफेसर डॉक्टर का पद पाने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया है. वक्ताओं का कहना था, कि इन महिलाओं ने बगैर किसी पैरवी के यह मुकाम हासिल किया है और समाज का नाम रोशन किया है. ऐसी महिलाओं को हम लोग सम्मान करते हैं. वहीं, हमारी अगली कोशिश यह होगी कि महिलाएं घर से निकलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें.
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगजीवन कॉलेज के प्रिंसिपल सत्येंद्र प्रजापति ने कहा कि बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के तत्वावधान में शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतर प्रतिभा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं को आज सम्मानित किया गया है. वहीं उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया गया है. सत्येंद्र प्रजापति ने कहा कि आज हमारा समाज पिछड़ा हुआ है, लेकिन हमारे समाज की महिलाओं ने अपने मेहनत के बूते बगैर किसी पैरवी के प्राचार्य शिक्षक, प्रोफेसर समेत अन्य नौकरियों में पद हासिल किया है. यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है. हम चाहते हैं कि हम लोगों को राजनीति में भागीदारी मिले. एसटी में हमें सम्मिलित किया जाए, ताकि सरकार के योजनाओं का लाभ मिले. हमारा समाज पिछङापन वाला है. ऐसे में सरकारी मदद हो तो हमारे समाज की प्रतिभा राज्य देश और विदेश में अपना कमाल दिखा सकती है.
कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि हम लोगों ने आज छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया है, जो कि काफी बेहतर प्रदर्शन शैक्षणिक क्षेत्र में कर रहे हैं. इन्होंने भी कहा कि क्षेत्रवार सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, क्योंकि ज्यादा भीड़ न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. यह भी कहा कि हमारे समाज में अच्छे पद पर रहे लोगों को भी सम्मानित किया गया है. वहीं, बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के राजकुमार प्रजापति ने कहा कि शैक्षणिक जागृति को लेकर हम लोग आए दिन इस तरह का कार्यक्रम कर रहे हैं. इसका काफी अच्छा असर हो रहा है। वहीं बच्चों के अलावा महिलाओं को घर से बाहर निकलने का भी मौका दिया जा रहा है. महिलाएं काफी कठिनाइयों से जुझती है. उनकी पहचान नहीं बन पाती है. अब हम लोग समाज में ऐसी प्रतिभाशाली महिलाओं की पहचान को मंच दे रहे हैं. हमारे समाज में कई महिलाएं प्रोफेसर डॉक्टर शिक्षक है.
इस मौके पर सुदामा प्रजापति, कृष्ण कुमार अजय, जितेंद्र प्रजापति, पिंटू प्रजापति, आनंद गौरव, राजीव रंजन प्रजापति, डॉ आर कुमार, अजय प्रजापति समेत कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष प्रजापति।


गया। गया शहर के मगध मेडिकल कॉलेज कलेर में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जगजीवन कॉलेज के प्रिंसिपल सत्येंद्र प्रजापति, गया जिला युवा के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार प्रजापति मौजूद हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार सुमन और संचालन ध्रुव प्रजापति ने किया।

गया. बिहार के गया में सिविल लाइन थाना में बीते जुलाई महीने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसमें अरुण कुमार गोस्वामी जोगिया बगीचा राजेंद्र आश्रम के युवक ने अपनी पत्नी और बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. कहा है, कि पूर्व में एक केस उसने दर्ज कराया था. केस को उठाने का दबाब बनाने के मकसद से मेरी पत्नी और मासूम बेटे का अपहरण कर लिया गया. अरुण कुमार गोस्वामी का आरोप है कि सिविल लाइन थाना की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.
गया। बिहार के गया में ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चला गया। दरअसल, पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत गया-किउल रेलखंड पर वज़ीरगंज स्टेशन एवं कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर व गोविंदपुर गांव के निकट ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चला गया।

गया. पटना उच्च न्यायालय के फैसले के बाद गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान का शनिवार को गया नगर निगम में भव्य स्वागत किया गया. ढोल बाजे व फूल-मालाओं के साथ मेयर गणेश पासवान का पार्षदों ने स्वागत किया है. इस बीच मिठाइयां भी बांटी गई।
वहीं, मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में कास्ट स्क्रुटनी कमेटी में शामिल गया के सिटी डीएसपी, डेल्हा थाना सहित अन्य जमादार द्वारा जो जांच किया था, कोर्ट ने जिलाधिकारी के स्तर से उसकी पुन: जांच कराई गई और पूर्व की जांच गलत साबित हुई. कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद सब सही हो गया है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है। हमसब मिलकर गयाजी का विकास को और गति देंगे।
वहीं, समाजसेवी संदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं। उनका नाम है वीरेंद्र जो वीरों में इंद्र के सम्मान है।
गया। बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जमीन सर्वे में हो रही परेशानी पर बड़ा बयान दिया है। मांझी ने कहा कि हम लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, बिचौलिया सरकार के कामों को बदनाम करता है। आम जनों को असुविधा में डाल रहा है उसके कामों को पेचीदा बना रहा है। ऐसी सूचना हमें भी मिली है लेकिन सरकार सचेत है सभी पदाधिकारी को उचित निर्देश दे दिया गया है।
गया। विश्वप्रसिद्व राजकीय पितृपक्ष मेला की तैयारियों को अंतिम चरण में जिला प्रशासन से लेकर निगम प्रशासन रात-दिन युद्धस्तर पर अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को अंजाम दे रहे है। जिला प्रशासन से लेकर निगम प्रशासन तक सिर्फ एक ही उद्देश्य को लेकर दिन-रात एक करने में जुटे है कि तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी क्रम में शनिवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित पार्षदों ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
गया/शेरघाटी। बिहार के गया में आहर में डूबने की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। दरअसल, गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में एक बुजूर्ग की मौत आहर के पानी में डूबे जाने की वजह से हो गई।
गया। गया शहर का स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन गया के द्वारा मगध प्रमंडलीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मगध प्रमंडल के सभी जिला गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद एवं रोहतास जिला और नालंदा जिले लोग उपस्थित हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि पटना में 18, 19, 20 अक्टूबर को फोटो, वीडियो एक्सपो किया जा रहा है। जिसका पोस्टर लांच किया गया।
गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत टीपीसी के पूर्व नक्सली कमांडर मनोज यादव और विजय साव उर्फ मुखिया को एक पीस देशी कट्टा, दो पीस देशी राइफल और 28 पीस जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर की है।
Sep 15 2024, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
220.8k