बिहार में भूमि सर्वे काम तुरंत बंद हो, वरना गृह युद्ध होगा...गोलियां चलेंगी, नीतीश कैबिनेट के पूर्व मंत्री ने CM से की मांग
पटना : बिहार में 20 अगस्त से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से जमीन सर्वे का काम किया जा रहा है. हालांकि भूमि सर्वे को लेकर प्रदेश भर में एक अजीब सी हलचल है. कहीं-कहीं से हिंसा की भी खबरें आ रही है. अंचल स्तर पर व्यापक भ्रष्टाचार की वजह से भी रैयतों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जमीन का सर्वे कराने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच जमीन सर्वे को लेकर एक चर्चा चल पड़ी है कि इसे कुछ महीनों के लिए टाला जा सकता है. हालांकि, इस चर्चा को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने खारिज कर दिया है. इसी बीच नीतीश कैबिनेट के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ने सरकार ने मांग कर दी है कि जल्द से जल्द सर्वे का काम बंद किया जाय, वरना गृह युद्ध के हालात उत्पन्न हो जाएंगे.
सर्वे बंद नहीं हुआ तो गृह युद्ध होंगे....
नीतीश कैबिनेट में सहकारिता मंत्री रहे रामाधार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सर्वे का कार्य बंद करने की मांग कर दी है. भाजपा नेता ने कहा है कि भूमि सर्वेक्षण बंद नही हुआ तो घर- घर में गृहयुद्ध होगा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है कि बिहार में भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया प्रारंभ होने से गांव-गांव में तनाव का माहौल बनता जा रहा है. सब लोग कागज और सर्वे को लेकर परेशान हैं. सीओ और कर्मचारी पहले से ही गांव में लोगो को लड़ा रहा है. यदि इस सर्वेक्षण को तत्काल बंद नही किया गया तो पूरे बिहार में गृहयुद्ध के हालात हो जायेंगे. कुर्सीनामा बनाने में गोली चलेगी, हिंसा होगा. अभी कई जगह से आपसी पट्टीदार के बीच कागजात को लेकर हिंसा की खबरें आ रही हैं. यदि सर्वेक्षण बंद नही किया गया तो और हिंसा बढ़ने की आशंका है . इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है की इस सर्वेक्षण को स्थगित किया जाए.
नीतीश कुमार की इच्छा होगी पूरी या ....
बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई दफे यह कह चुके हैं, हमारी इच्छा है कि बिहार में सर्वे काम हो. लेकिन यह काम हो नहीं हो पा रहा है. कुछ समय पहले ही राजधानी पटना में आयोजित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने फिर से अपनी इच्छा को सार्वजनिक किया था. तब उन्होंने कहा था कि विभाग के अधिकारी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भूमि सर्वे का काम पूरा करायें. इसके बाद विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंच से ही वादा किया था कि वे मुख्यमंत्री के इच्छा के अनुरूप 2025 विधानसभा चुनाव से पहले भूमि सर्वे का काम पूरा कराएँगे. इसके बाद से ही सूबे में भूमि-सर्वे के काम में तेजी आई है. सर्वेक्षण का काम शुरू होते हीं, विवाद शुरू हो गया है.
Sep 15 2024, 18:16