पटना उच्च न्यायालय के फैसले के बाद गया में मेयर का ढोल बाजे के साथ हुआ स्वागत, मेयर ने कहा- सत्य की जीत हुई
गया. पटना उच्च न्यायालय के फैसले के बाद गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान का शनिवार को गया नगर निगम में भव्य स्वागत किया गया. ढोल बाजे व फूल-मालाओं के साथ मेयर गणेश पासवान का पार्षदों ने स्वागत किया है. इस बीच मिठाइयां भी बांटी गई।
इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तत उपस्थित थे. सभी ने मेयर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. जानकारी हो, कि पटना हाईकोर्ट में एक निर्णय में सामान्य प्रशासन विभाग के उस आदेश को खारिज कर दिया है, जिसके तहत गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को पासवान जाति के बजाय बंगाली जाति का बताया गया था. कोर्ट का फैसला आने के बाद मेयर के समर्थकों में खुशी की लहर फैल गई है.
शुक्रवार को आए हाई कोर्ट के फैसले के बाद शनिवार को डिप्टी मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान का भव्य स्वागत नगर निगम में किया गया. इस दौरान दर्जनों पार्षदों ने फूल माला पहनकर मेयर वीरेंद्र पासवान का स्वागत किया. वहीं, वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा है, कि यह सत्य की जीत हुई है. हमारे साथ कुछ लोग षडयंत्र रच रहे थे, जो एक बार फिर से विफल हो गए हैं. एक बार फिर सच्चाई जीती है, हाई कोर्ट के फैसले से साबित हो गया है.
वहीं, मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में कास्ट स्क्रुटनी कमेटी में शामिल गया के सिटी डीएसपी, डेल्हा थाना सहित अन्य जमादार द्वारा जो जांच किया था, कोर्ट ने जिलाधिकारी के स्तर से उसकी पुन: जांच कराई गई और पूर्व की जांच गलत साबित हुई. कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद सब सही हो गया है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है। हमसब मिलकर गयाजी का विकास को और गति देंगे।
वहीं, समाजसेवी संदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं। उनका नाम है वीरेंद्र जो वीरों में इंद्र के सम्मान है।
उन्होंने कहा कि सत्य को आप जितना चाहे परेशान कर सकते हैं लेकिन पराजित नहीं कर सकते। पटना हाई कोर्ट ने जिस तरह से अपना फैसला को सुनाया है वह काबिले तारीफ है। पितृपक्ष मेला में तैयारियां पर उन्होंने कहा कि इस बार की तैयारी थोड़ा विलम से शुरू हुआ है लेकिन व्यवस्था फिर भी अच्छा है। जिस प्रकार से यहां के जिलाधिकारी और नगर निगम के अधिकारी दिन-रात लगकर मेहनत कर रहे हैं वह बेहतर रंग लाएगा।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।



गया. पटना उच्च न्यायालय के फैसले के बाद गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान का शनिवार को गया नगर निगम में भव्य स्वागत किया गया. ढोल बाजे व फूल-मालाओं के साथ मेयर गणेश पासवान का पार्षदों ने स्वागत किया है. इस बीच मिठाइयां भी बांटी गई।
वहीं, मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में कास्ट स्क्रुटनी कमेटी में शामिल गया के सिटी डीएसपी, डेल्हा थाना सहित अन्य जमादार द्वारा जो जांच किया था, कोर्ट ने जिलाधिकारी के स्तर से उसकी पुन: जांच कराई गई और पूर्व की जांच गलत साबित हुई. कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद सब सही हो गया है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है। हमसब मिलकर गयाजी का विकास को और गति देंगे।
वहीं, समाजसेवी संदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं। उनका नाम है वीरेंद्र जो वीरों में इंद्र के सम्मान है।

गया। बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जमीन सर्वे में हो रही परेशानी पर बड़ा बयान दिया है। मांझी ने कहा कि हम लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, बिचौलिया सरकार के कामों को बदनाम करता है। आम जनों को असुविधा में डाल रहा है उसके कामों को पेचीदा बना रहा है। ऐसी सूचना हमें भी मिली है लेकिन सरकार सचेत है सभी पदाधिकारी को उचित निर्देश दे दिया गया है।
गया। विश्वप्रसिद्व राजकीय पितृपक्ष मेला की तैयारियों को अंतिम चरण में जिला प्रशासन से लेकर निगम प्रशासन रात-दिन युद्धस्तर पर अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को अंजाम दे रहे है। जिला प्रशासन से लेकर निगम प्रशासन तक सिर्फ एक ही उद्देश्य को लेकर दिन-रात एक करने में जुटे है कि तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी क्रम में शनिवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित पार्षदों ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
गया/शेरघाटी। बिहार के गया में आहर में डूबने की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। दरअसल, गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में एक बुजूर्ग की मौत आहर के पानी में डूबे जाने की वजह से हो गई।
गया। गया शहर का स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन गया के द्वारा मगध प्रमंडलीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मगध प्रमंडल के सभी जिला गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद एवं रोहतास जिला और नालंदा जिले लोग उपस्थित हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि पटना में 18, 19, 20 अक्टूबर को फोटो, वीडियो एक्सपो किया जा रहा है। जिसका पोस्टर लांच किया गया।
गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत टीपीसी के पूर्व नक्सली कमांडर मनोज यादव और विजय साव उर्फ मुखिया को एक पीस देशी कट्टा, दो पीस देशी राइफल और 28 पीस जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर की है।
गया। गया-बोधगया एनएच 83 रोड में मगध मोटर्स ने अपनी नई कूपे स्टाइल एसयूवी Tata Curvv के पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा इस गाड़ी का अनावरण किया गया।
गया: रोशनी से जगमग होगा मेला परिसर, गया में एक पखवाड़े तक चलने वाले पितृ पक्ष मेले के दौरान इस क्षेत्र में कोई अंधेरा स्थान नहीं होना चाहिए। डीएम त्यागराजन एस.एम ने उक्त बातें गुरुवार की रात विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में प्रकाश निरीक्षण दौरे के दौरान कहीं। उन्होंने नगर निगम गया के कार्यान्वयन एजेंसियों को रेलवे स्टेशन से विष्णुपद मंदिर क्षेत्र तक प्रत्येक सड़क और सड़क पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
गया। बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी।। दरअसल, यह घटना गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के चकसेव गांव में कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक लोगों की पहचान ललन कुमार, सुभाष कुमार और टिंकू पांडेय है।
Sep 14 2024, 22:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
122.3k