मेयर के साथ नगर आयुक्त ने किया पितृ पक्ष मेला क्षेत्र का निरीक्षण, बोले- अतिथि देवो भव के तर्ज पर होगा तीर्थ यात्रियों का स्वागत
गया। विश्वप्रसिद्व राजकीय पितृपक्ष मेला की तैयारियों को अंतिम चरण में जिला प्रशासन से लेकर निगम प्रशासन रात-दिन युद्धस्तर पर अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को अंजाम दे रहे है। जिला प्रशासन से लेकर निगम प्रशासन तक सिर्फ एक ही उद्देश्य को लेकर दिन-रात एक करने में जुटे है कि तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी क्रम में शनिवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित पार्षदों ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
![]()
मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त व पार्षदों ने सबसे पहले सीताकुंड के व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वहीं संबंधित अधिकारियों को कई व्यवस्थाओं से जुड़ी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद विष्णुपद के देवघाट बने पंडाल, प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई का जायजा लिया।
उस दौरान उन्होंने सफाईकर्मी घाट व पूरे मेला क्षेत्र का चकाचक रखे। इसके अलावा देवघाट पर बने शौचालयों की बेहतर एवं नियमित साफ-सफाई का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने सूर्यकुंड तालाब, अक्षयवट सहित कई स्थलों का भी निरीक्षण कर कई जरूरी निर्देश दिए गए।
मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि गया नगर निगम इस बार पिछले साल से और बेहतर और ऐतिहासिक तैयारियों में जुटा हुआ है। यही कारण है कि लगातार निरीक्षण व बैठक सभी व्यवस्थाओं पर काम तेजी गति में की जा रही है। सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि तीर्थयात्री यहां से लौटे तो अच्छी संदेश लेकर लौटे।
वहीं पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से शुरू होना है, जिसको लेकर महीने पूर्व से निगम हर तीर्थयात्रियों की सुविधा देने के लिए गंभीर और कृत संकल्पित है। इसी उद्देश्य से धार्मिक नगरी गयाजी में तीर्थयात्रियों का स्वागत अतिथि देवो भव के तर्ज पर की जाएगी। ताकि विश्व स्तर पर गयाजी की नाम और पहचान स्थापित हो।
उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के माध्यम से साफ सफाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा सेल्फी पॉइंट, पनसाला, शिविर, तोरण द्वार सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है।
मौके पर पार्षद विनोद यादव, अंजली देवी, अमृता सिंह, ओम यादव सुरेन्द्र कुमार यादव, चुन्नू खां, जय प्रकाश उर्फ छोटू, रणधीर कुमार गौतम, साकेत सिंह उर्फ भगत, धर्मेंद्र कुमार, दीपक चंद्रवंशी, मनोज कुमार, मुन्ना पटवा, कुंदन कुमार, डिम्पल कुमार, अशोक कुमार, सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। विश्वप्रसिद्व राजकीय पितृपक्ष मेला की तैयारियों को अंतिम चरण में जिला प्रशासन से लेकर निगम प्रशासन रात-दिन युद्धस्तर पर अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को अंजाम दे रहे है। जिला प्रशासन से लेकर निगम प्रशासन तक सिर्फ एक ही उद्देश्य को लेकर दिन-रात एक करने में जुटे है कि तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी क्रम में शनिवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित पार्षदों ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

गया/शेरघाटी। बिहार के गया में आहर में डूबने की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। दरअसल, गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में एक बुजूर्ग की मौत आहर के पानी में डूबे जाने की वजह से हो गई।
गया। गया शहर का स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन गया के द्वारा मगध प्रमंडलीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मगध प्रमंडल के सभी जिला गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद एवं रोहतास जिला और नालंदा जिले लोग उपस्थित हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि पटना में 18, 19, 20 अक्टूबर को फोटो, वीडियो एक्सपो किया जा रहा है। जिसका पोस्टर लांच किया गया।
गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत टीपीसी के पूर्व नक्सली कमांडर मनोज यादव और विजय साव उर्फ मुखिया को एक पीस देशी कट्टा, दो पीस देशी राइफल और 28 पीस जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर की है।
गया। गया-बोधगया एनएच 83 रोड में मगध मोटर्स ने अपनी नई कूपे स्टाइल एसयूवी Tata Curvv के पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा इस गाड़ी का अनावरण किया गया।
गया: रोशनी से जगमग होगा मेला परिसर, गया में एक पखवाड़े तक चलने वाले पितृ पक्ष मेले के दौरान इस क्षेत्र में कोई अंधेरा स्थान नहीं होना चाहिए। डीएम त्यागराजन एस.एम ने उक्त बातें गुरुवार की रात विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में प्रकाश निरीक्षण दौरे के दौरान कहीं। उन्होंने नगर निगम गया के कार्यान्वयन एजेंसियों को रेलवे स्टेशन से विष्णुपद मंदिर क्षेत्र तक प्रत्येक सड़क और सड़क पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
गया। बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी।। दरअसल, यह घटना गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के चकसेव गांव में कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक लोगों की पहचान ललन कुमार, सुभाष कुमार और टिंकू पांडेय है।
गया। बिहार के गया में मगध के सबसे बड़े अस्पताल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी के पास एक विशालकाय पेड़ गिरने से दो लोग दब गए। जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गई और दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है।
गया। बिहार के गया में शेरघाटी थाना अंतर्गत में व्यवसायी से 10 लाख की लूट की हुई घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई 10 लाख रुपए में से 86 हजार रुपए और दो मोटरसाइकिल को बरामद किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है।
Sep 14 2024, 21:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
91.0k