ग्राम प्रधान की मनमानी आई सामने 500 मी आरसीसी पर ग्रामीण पानी में चलकर जाते हैं घर आईसीसी पर हुआ जल जमाव नहीं दे रहे शिकायत पर ग्राम प्रधान ध्या
आजमगढ़ जिले के विकासखंड कोयलसा के मठगोविंद गांव में 500 मीटर आरसीसी का निर्माण 10 वर्ष पहले लाखों लाख रुपया विधायक नीति डॉक्टर संग्राम यादव,विधायक अतरौलिया के निधि से हुआ है ।गांव में जाने के लिए मात्र एक ही रास्ता है। वही गांव वालों का कहना है कि ग्राम समाज के तीन गड्ढे हैं जिस पर ग्राम प्रधान के सह से दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। सरकारी नाली जो पटकर खराब हो गई है । जो पहले बनी थी। आरसीसी मार्ग पर जल जमाव हो गया है लोगों का आना-जाना दुर्लभ हो गया है। गांव के ग्राम प्रधान सरिता यादव जो कई वर्षों से ग्राम प्रधान लगातार हो रही हैं। ग्राम प्रधान से जब शिकायत की गई तो ग्राम प्रधान कहते हैं कि मुझे किसी के समस्या से कोई लेना-देना नहीं है। जबकि ग्राम प्रधान भी इसी रास्ते से जाते हैं। वही इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा खंड विकास अधिकारी को शिकायत दी गई है वहीं ग्रामीणों का कहना है। कि ग्राम प्रधान के इस रवैया से हम लोग दुखी हैं इस आरसीसी से जो लोग जाते हैं बड़े बुजुर्ग बच्चे गिरते पड़ते रहते हैं। छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल जाना दुर्लभ हो गया है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कोयलसा सागर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है मामले की जांच कर जल्द ही जल्द कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा इस मौके पर उदयभान यादव, रमेश यादव ,धर्मेंद्र यादव, अमरजीत, बृजराज, शेषनाथ, ओमकार, सत्यदेव उपेंद्र ,चंद्रभान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
Sep 13 2024, 21:11